क्या सच में टाइम ट्रेवल होता है?

Time Travel: टाइम मशीन से टाइम ट्रैवल करना संभव है यदि यह संभव हो जाता है तो हर कोई दुनियां पर विजय प्राप्त कर सकता है | जैसा की आपको पता है फिल्मो और कार्टून में टाइम ट्रेवल से यह दिखाया गया है की कैसे लोग वर्तमान से भुतकाल और भविष्य काल में जा रहें है |

लेकिन ऐसा करना एक कल्पना ही है, जिसको देखना हर कोई पसंद करता है | टाइम ट्रेवल के फिल्मे देखना हर कोई को पसंद है, क्यूंकि उनमें अनेको प्रकार के सीन दिखाई जा रही होती है |

Time-Travel
Time Travel

Time Travel: टाइम ट्रेवल क्या है?

टाइम से ट्रेवल करने का मतलब यह है समय के साथ ट्रेवल करना, यानि की एक समय से दुसरे समय में जाना और आना | यदि आप वर्तमान से भूतकाल और भविष्य काल में जाने के बारे में सोंच रहें है तो इसे ही टाइम ट्रेवल कहते है |

वहीं टाइम ट्रेवल करने के लिए जिस डिवाइस का यूज करते है उस डिवाइस को टाइम मशीन कहा जाता है| यदि टाइम मशीन बनती है तो हर कोई अपने परेशानी को देखकर कम करने के बारे में सोंचेगा |

क्या भविष्य में टाइम ट्रेवल मशीन बन सकती है?

Time Travel Machine बनाना संभव नहीं है, लेकिन इन्सान के दिमाग में जितने भी बाते आई है, उसको पूरा करने की कोशिश किया है | इस तरह के मशीन अभी तो साइंस से परे है, लेकिन टेलीविजन के जैसा किसी भी घटी हुयी घटना को देखने वाला मशीन बनाने में सफल हो सकती है |

अभी के समय में टाइम ट्रेवल केवल कल्पना है , लोगो का सपना है की भूतकाल और भविष्य काल में जाएं | कुछ वैज्ञानिको का कहना है की टाइम मशीन बनाना असंभव है, लेकिन जिस तरह से विज्ञान आगे बढ़ रही है , उस तरह से दुनियां में हर चीज बनाना संभव है |

टाइम मशीन कैसे काम करेगा

टाइम मशीन किसी घटना के अनुसार काम करेगी, जिसके साउंड और दृश्य पुरे दुनियां में गूंज रही होगी, जिसको टाइम मशीन के द्वारा रिकॉर्ड कर दिखाई जा सकती है | यह ऐसा हो सकता है की शुरुआत में Time Travel करते समय बहुत सारी समस्याएं और नुकसान होने वाली है |

time-travel-machine
Time Travel machine

जिस तरह से मोबाइल फोन में फायदे के अलावा नुकसान है, उसी प्रकार टाइम ट्रेवल करने से बहुत सारे फायदे के अलावा नुकसान भी होने वाले है | उदाहरण के लिए मोबाइल में फिल्मे और विडियो कल पर बात करना वर्तमान के साथ टाइम ट्रेवल से जुड़ा हुआ भाग हो सकता है |

नोट: अभी के समय में टाइम ट्रेवल पर विश्वास करना मतलब की कल्पना करने के बराबर है, लेकिन टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ते हुए देखा जाये तो टाइम ट्रेवल करने के लिए मशीन भी बन सकती है |

ये भी पढ़ें: Bluetooth क्या है? ब्लूटूथ कैसे काम करता है!

Scroll to Top