Technician Grade II Recruitment Under Uprvunl Notification 2022

Last Updated on 11 महीना by websitehindi

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) के तहत Technician Grade-II पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है | यदि आप Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited के अंतर्गत प्रकाशित किए गए अधिसूचना में रूचि रखते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |

जैसा की आप जानते है किसी भी फॉर्म को भरने के लिए Eligibility Criteria ज्यादा महत्वपूर्ण होता है | आवीदन करने के लिए उम्मीदवारों के आयु सीमा, शुल्क भुगतान करने की प्रिक्रिया और योग्यता के बारे में पूर्ण जानकारी होना चाहिए |

यूपीआरवीयूएनएल (Uprvunl) द्वारा जारी किए गए 179 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगात्मक परीक्षा द्वारा चयन हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिको से आवेदन ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आमंत्रित है | आइये जानते है Technician Grade पदों पर आवेदन करने का प्रोसेस क्या है |

Technician Grade recruitment.jpg

 

Technician Grade II Recruitment Under Uprvunl Notification 2022

तकनीशियन ग्रेड II के लिए आवेदन करने से पहले वेतन मान, इम्पोर्टेन्ट डेट , योग्यता और आरक्षण के बारे में जानना आवश्यक है |

Important Dates For Technician Grade II – महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू करने की तिथि 12 जुलाई 2022 है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 है |

Application Fee – आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन्कती श्रेणी (उत्तर प्रदेश के मूल निवासी) को 826 रुपये जीएसटी सहित शुल्क भुगतान करना होगा वहीं अन्य श्रेणी को जीएसटी सहित 1180 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |

इसे भी पढ़िए |

पेमेंट भुगतान करने का प्रोसेस

आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग / Debit कार्ड / क्रेडिट कार्ड / के द्वारा Payment Gateway Of Sbimops के माध्यम से किया जायेगा | इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा नहीं होगा | शुल्क जमा करने की वेबसाइट Www.Uprvunl.Org पर उपलब्ध है , बैंक चार्जेज अभ्यर्थी द्वारा अलग से देय होगा |

आयु सीमा

आयु की गणना 01 जुलाई 2022 को किया जायेया | वहीं उम्मीदवारों की आयु की बात करे तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

यहां पर श्रेणी के अनुसार रिक्ति विवरण शेयर किया गया है ताकि आप केटेगरी के अनुसार पदों के संख्या जान सकें |

श्रेणी (Category) यांत्रिक (Mechanical) विद्युत् (Electrical)
सामान्य वर्ग (Gen) 30 56 00
अन्य पिछड़ा वर्ग (Obc Ncl) 01 16 05
अनुसूचित जाति (Sc) 14 24 05
अनुसूचित जनजाति (St) 07 03 01
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Ews) 05 11 01

 

Educational Qualification For Uprvunl Post – एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

टेकनिशियन ग्रेड – II यांत्रिक (Mechanical)

माध्यमिक शिक्षा परिषद्  उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल विज्ञानं एवं गणित विषय के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा फिटर  ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र

Daeocc (वर्तमान में Nielit) द्वारा प्रदत्त 80 घंटे का Course On Computer (Ccc) का प्रमाण पत्र अभिलेखीय परीक्षण के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

टेकनिशियन ग्रेड – II विद्युत् (Electrical)

माध्यमिक शिक्षा परिषद्  उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल विज्ञानं एवं गणित विषय के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र

Daeocc (वर्तमान में Nielit) द्वारा प्रदत्त 80 घंटे का Course On Computer (Ccc) का प्रमाण पत्र अभिलेखीय परीक्षण के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

टेकनिशियन ग्रेड – II इंस्ट्रूमेंट

माध्यमिक शिक्षा परिषद्  उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल विज्ञानं एवं गणित विषय के साथ या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा इन्स्तुमेंट / इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य व्यावसायिक प्रमाण पत्र

Daeocc (वर्तमान में Nielit) द्वारा प्रदत्त 80 घंटे का Course On Computer (Ccc) का प्रमाण पत्र अभिलेखीय परीक्षण के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है | दिए गए निचे के लिंक पर जाकर  आसानी से आवेदन कर पायेंगे |

आवेदन करें यहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top