शिक्षक भर्ती बोर्ड के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) हेतु भर्ती

शिक्षक भर्ती बोर्ड (Teachers Recruitment Board (TRB) के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

शिक्षक भर्ती बोर्ड (Teachers Recruitment Board) में 2340 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या :- 12/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 04 सितम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2019

आयु सीमा

सभी उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2019 को 57 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए |

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अन्य श्रेणी 600 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग 300 रुपये |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग कर सकते है |

योग्यता

न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री में पास और संबंधित विषय में यूजीसी नॉर्म्स, पीएचडी, यूजीसी मानदंडों के अनुसार नेट / एसएलईटी / एसईटी / एसएलएसटी / सीएसआईआर / जेआरएफ में उत्तीर्ण।

रिक्ति विवरण

क्र. संख्या पद का नाम पदों की संख्या
1. सहायक प्रोफेसर   2340

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

सूचनाएं यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |
  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से शिक्षक भर्ती बोर्ड (Teachers Recruitment Board) लिए फॉर्म भर सकते है |

पंजाब पोस्टल सर्कल (punjab Postal Circle) के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) हेतु 851 पदों पर भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research & Development Organization (DRDO) के अंतर्गत स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अपरेंटिस हेतु 150 पद

हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (Haryana State Cooperative Apex Bank Ltd (HARCO Bank) के अंतर्गत विभिन्न 978 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Madhya Pradesh Shyam Shah Medical College) के अंतर्गत स्टाफ नर्स भती हेतु 135 भर्ती

केरल पोस्टल सर्कल (GDS) अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 2086 पदों पर भर्ती

Scroll to Top