-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
होमAppsTaskbucks App क्या है टास्कबुक्कस (Taskbucks Android App) पैसे कैसे कमाए

Taskbucks App क्या है टास्कबुक्कस (Taskbucks Android App) पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Taskbucks Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताया हूं.

गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों पैसे कमाने वाला एप्प मौजूद है. उन्ही में से एक Taskbucks App भी शामिल है. Taskbucks App Download कैसे करें. टास्कबुक्क पर Account Create कैसे करें से रिलेटेड जानकारियां शेयर किया गया है.

Taskbucks app Se Paise Kaise Kamaye

Taskbucks App क्या है (What Is Taskbucks App In Hindi)

टास्कबक्स (Taskbucks App) को अगस्त 2014 में लांच किया गया था. यह एक प्रकार के पैसे कमाने वाला एप है. इसके माध्यम से ऑनलाइन Paytm Cash कमा सकते है. वहीं डाउनलोड की बात करें तो आपको बता दू 1 करोड़ से क्यादा यूजर द्वारा डाउनलोड किया गया है.

उन्ही में से 4.0 का रेटिंग भी प्राप्त है. जिससे पता चलता है की इस एप को यूजर द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस ऐप से गेम खेलकर पैसे कमाने के साथ दोस्तों के पास रेफ़र करके पैसे कमाई कर सकते है. सबसे मुख्य फायदा यह होता है की Paytm Wallet में पैसे को रिसीव कर सकते है.

Taskbucks App को डाउनलोड कैसे करें

टास्कबुक्क एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाये और Taskbucks App सर्च करें. इसे आप गूगल में भी सर्च कर सकते है.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर एंड्राइड ऐप दिखाई देगा. अब आप Install कर क्लिक कर मोबाइल (फ़ोन) में इनस्टॉल कर सकते है.

Taskbucks App पर अकाउंट बनाने का तरीका

अगर आप पैसे कमाने वाले एप पर अकाउंट बनाना चाहते है तो स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें.

स्टेप 1

एप को डाउनलोड कर Install करते ही Open करने पर Account बनाने का ऑप्शन मिल जाता है.

Account क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर, पूरा नाम, ईमेल आईडी, भरने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 2

आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. इस Otp को बॉक्स में टाइप कर वेरीफाई कीजिए.

स्टेप 3

अगले स्टेप में ऐप का Homepage दिखाई देगा. इस तरह से Account बनकर तैयार हो गए है.

Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए?

इस ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे माध्यम है जिसमें से आप सभी को बारी- बारी से इस्तेमाल कर सकते है.

(1.) App डाउनलोड कर पैसे कमाए : Taskbuck App द्वारा बहुत सारे App डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है. सभी App का अपना अलग – अलग चार्ज होता है. यदि आप घर बैठे कमाई करना चाहते है तो एंड्राइड एप डाउनलोड कर पैसे कमा सकते है.

(2.) रेफ़र करके पैसे कमाए: दोस्तों के पास या किसी सोशल साईट पर रेफ़र कर पैसे कमा सकते है. पैसे कमाने के लिए आपको ऐप का लिंक रेफ़र करना होगा. यदि कोई आपके लिंक से Install कर App डाउनलोड करता है तो आपको 25 रुपये तक पैसे मिल सकते है.

(3.) Game खेलकर पैसे कमाई करने का मौका: इस ऐप द्वारा गेम खेलने का मौका भी देता है. यदि आप गेम खेलने का शौक़ीन है तो आपको बता दू पसंद के गेम Taskbucks App द्वारा खेल सकते है.

(4.) हर रोज डेली कंटेंट में भाग लेकर पैसे कमाए : अगर आप क्विज खेलना पसंद करते है तो टास्कबुक्कस ऐप को Install कर अनेकों प्रकार के डेली कंटेंट में भाग ले सकते है. इसके बाद आपको पैसे मिलते है. कहने का मतलब यह है की आप पसंदीदा विषय का क्विज खेलकर पैसे कमा सकते है.

इन्हें भी पढ़ें 

Taskbucks App से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें

यदि आप Wallet में पैसे ऐड करना चाहते हो तो आपको बता दू आपका Account वेरीफाई होना चाहिए. इसके साथ – साथ आपके पास Paytm Wallet भी मौजूद होना चाहिए जिसके बाद आसानी से पैसे Wallet में Add कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Taskbucks App क्या है टास्कबुक्कस (Taskbucks Android App) पैसे कैसे कमाए? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की प्ले स्टोर पर पैसे कमाने वाला Best App कौन है.

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe कीजिए क्यूंकि इस Channel को ऑनलाइन पैसे कमाने से रिलेटेड विडियो अपलोड होता रहता है.

यह भी पढ़ें

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post