gmail account me step 2 verification turn on karen

Last updated on October 3rd, 2018 at 09:57 am

 

हेल्लो दोस्तों आज के डिजिटल समय में आप तो जानते है की ईमेल id होना कितना जरुरी है | उसमे भी google की सबसे बड़ी gmail id तो सबके पास होता है | एक gmail id से हमारे सरे सोशल नेटवर्क पर id बनता है | यहाँ तक कुछ लोग अपना परसनल डॉक्यूमेंट रखते है | दोस्तों हमारे दुनिया में ऐसे भी लोग है जो आपका gmail account hack कर लेते है | सिंपल भाषा में कहें तो आपका gmail account किसी ने चोरी कर ले तो उस स्थिति में हमारा सभी account जैसे facebook , ट्विटर , youtube वेबसाइट , google प्लस इत्यादि | अपने कब्जे में कर सकता है |

और आप हाथ मलते रह जातें है | इसलिए हन्किंग से बचने के लिए gmail सर्विस ने कुछ लॉक करने का setting दिया है | जिसका नाम है step २ वेरिफिकेशन कोड को इनेबल करना |

Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare

online gmail account kaise banaye हिंदी में

step 2 verification क्या है |

step २ वेरिफिकेशन कोड इनेबल करने से हमारा gmail id हैकिंग का शिकार नही हो सकता है | क्यूंकि यह सर्विस gmail में activate कर लेने से आप सुरक्षित महसूस करेंगे | step २ वेरिफिकेशन एक प्रकार का कोड होता है | जो इनेबल कर देने से आपका gmail पासवर्ड डालने के बाद भी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर msg के द्वारा step २ वेरिफिकेशन कोड आता है | यह वेरिफिकेशन कोड gmail login बॉक्स में डालकर अपना gmail id को login करते है |
gmail id में step 2 verification कोड activate करे डिटेल्स
gmail में वेरिफिकेशन कोड इनेबल करने के लिए मेरे द्वारा बताये हुए step को फॉलो करे |
step 1   सबसे पहले  यहाँ click करके      इस लिंक पर click करे |

login

step 2 अब आपके सामने google account में login करने का आप्शन आएगा | यहाँ पर ईमेल और पासवर्ड डालकर login करे |

get

step 3 वेरिफिकेशन करने के लिए get started बटन पर click करे |
step 4 आपके account login करने के लिए re – enter में अपना पासवर्ड डाले | और signin पर click करे |

mobile

step 5 यहाँ पर एक न्या पेज खुलेगा | इस पेज में मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है |
  1. इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले |
  2. यहाँ पर आप किस तरीका से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करना चाहते है Text massage पर टिक करने पर sms द्वारा कोड प्राप्त होगा | और फ़ोन कॉल को टिक करने पर कॉल के द्वारा कोड प्राप्त होगा | आपको जो आसन लगे वही टिक करे |
  3. try it पर click करे |
step 6 यहाँ पर एक new पेज खुलेगा | आपको वेरिफिकेशन कोड डालने के लिए |

verification code

  1. आपके मोबाइल पर जो कोड otp आया होगा वो कोड इस बॉक्स में इंटर करे |
  2. अब next पर click करे |
step 7 अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा | इस पेज में Turn on पर click करे |

टर्न on

दोस्तों अब आपका step 2 वेरिफिकेशन कोड activate हो गया है | आप gmail को login करके देख सकते है | अगर आपको activate करने पर कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करे |

Read Also

Free Dishtv me channel search aur save kaise kare

Facebook account ko delete kaise kare in hindi

Abhi kamaye 5000 rupees Uc news se jaldi kare

12 thoughts on “gmail account me step 2 verification turn on karen”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top