Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar
विषय-सूची
hide
हेल्लो दोस्तों आज के डिजिटल समय में आप तो जानते है की ईमेल id होना कितना जरुरी है | उसमे भी google की सबसे बड़ी gmail id तो सबके पास होता है | एक gmail id से हमारे सरे सोशल नेटवर्क पर id बनता है | यहाँ तक कुछ लोग अपना परसनल डॉक्यूमेंट रखते है | दोस्तों हमारे दुनिया में ऐसे भी लोग है जो आपका gmail account hack कर लेते है | सिंपल भाषा में कहें तो आपका gmail account किसी ने चोरी कर ले तो उस स्थिति में हमारा सभी account जैसे facebook , ट्विटर , youtube वेबसाइट , google प्लस इत्यादि | अपने कब्जे में कर सकता है |
और आप हाथ मलते रह जातें है | इसलिए हन्किंग से बचने के लिए gmail सर्विस ने कुछ लॉक करने का setting दिया है | जिसका नाम है step २ वेरिफिकेशन कोड को इनेबल करना |
Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare
online gmail account kaise banaye हिंदी में
step 2 verification क्या है |
step २ वेरिफिकेशन कोड इनेबल करने से हमारा gmail id हैकिंग का शिकार नही हो सकता है | क्यूंकि यह सर्विस gmail में activate कर लेने से आप सुरक्षित महसूस करेंगे | step २ वेरिफिकेशन एक प्रकार का कोड होता है | जो इनेबल कर देने से आपका gmail पासवर्ड डालने के बाद भी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर msg के द्वारा step २ वेरिफिकेशन कोड आता है | यह वेरिफिकेशन कोड gmail login बॉक्स में डालकर अपना gmail id को login करते है |
gmail id में step 2 verification कोड activate करे डिटेल्स
gmail में वेरिफिकेशन कोड इनेबल करने के लिए मेरे द्वारा बताये हुए step को फॉलो करे |
step 1 सबसे पहले यहाँ click करके इस लिंक पर click करे |
step 2 अब आपके सामने google account में login करने का आप्शन आएगा | यहाँ पर ईमेल और पासवर्ड डालकर login करे |
step 3 वेरिफिकेशन करने के लिए get started बटन पर click करे |
step 4 आपके account login करने के लिए re – enter में अपना पासवर्ड डाले | और signin पर click करे |
step 5 यहाँ पर एक न्या पेज खुलेगा | इस पेज में मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है |
-
इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले |
-
यहाँ पर आप किस तरीका से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करना चाहते है Text massage पर टिक करने पर sms द्वारा कोड प्राप्त होगा | और फ़ोन कॉल को टिक करने पर कॉल के द्वारा कोड प्राप्त होगा | आपको जो आसन लगे वही टिक करे |
-
try it पर click करे |
step 6 यहाँ पर एक new पेज खुलेगा | आपको वेरिफिकेशन कोड डालने के लिए |
-
आपके मोबाइल पर जो कोड otp आया होगा वो कोड इस बॉक्स में इंटर करे |
-
अब next पर click करे |
step 7 अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा | इस पेज में Turn on पर click करे |
दोस्तों अब आपका step 2 वेरिफिकेशन कोड activate हो गया है | आप gmail को login करके देख सकते है | अगर आपको activate करने पर कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करे |
Read Also
Free Dishtv me channel search aur save kaise kare
Facebook account ko delete kaise kare in hindi
Abhi kamaye 5000 rupees Uc news se jaldi kare
Hamara code nahi ata
SIR MEIN APNA GMAIL KA PASSWORD BHOOL GAYA HOON
YEH HAI MERA GMAIL- janiva85@ gmail.com
SIR KAISE PATA KAROON
PLEASE HELP KARIYE
recovery email se recover kijiye
Phone reset kar diya our email id password bhool gaya
मोबाइल नंबर से पासवर्ड #recover कीजिये
Gmail account ka password khogya h
mobile no se recover karo
Police Google help my account o meri kaun the permanent please Google request
Sir mera no.. Band hu chuka ha or main apna email.. Password bhul gya hu plzzz sir help kejiye
recovery email id se account recover kar sakte hai.
No sicurity questions,
Please forget my email ID password
Phone number se recover kijiye please