South Central Railway के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) पद हेतु 4103 रिक्तियाँ

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

South Central Railway के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway)  में 4103 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 19 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2019

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 08 दिसम्बर 2019 को 15 से 24 वर्ष होना चाहिए |

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार  / विकलांग नि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |

 

योग्यता

10 वीं कक्षा, न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2, आईटीआई

रिक्ति विवरण

 

 

ट्रेड का नाम पदों की संख्या
एसी मैकेनिक 249
बढ़ई 16
डीजल मैकेनिक 640
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स 18
बिजली मिस्त्री 871
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 102
फिटर 1460
इंजीनियर 74
MMW 24
MMTM 12
चित्रकार 40
वेल्डर 597

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) लिए फॉर्म भर सकते है |

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited-NTPC Ltd) के अंतर्गत अनुभवी इंजीनियर पदों हेतु भर्ती

Ordnance Factory Board के अंतर्गत engagement of 56th batch Apprentice भर्ती

Bihar Police के अंतर्गत Home Guard Driver In Bihar Police हेतु भर्ती

Bihar Health Department, Bihar के अंतर्गत Junior Resident हेतु भर्ती 2019-2020

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority Of India (AAI) के अंतर्गत अपरेंटिस हेतु रिक्तियाँ

Punjab State Teacher Eligibility Test पद हेतु SCERT के अंतर्गत आवेदन करने का मौका !

Brihanmumbai Municipal Corporation के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top