सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें ? किसी भी चीज को लॉक करने का मतलब सभी को पता है उस सर्विस को सिक्योर करना होता है . परन्तु हम यहाँ पर मोबाइल फोन में लगे Sim कार्ड को Secure करने का बात कर रहें है |
जिस प्रकार फोन में लॉक लगाने के बाद कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है उसी प्रकार फोन में लगे सिम कार्ड में लॉक लगने से आपके सिवा कोई यूज नहीं करेगा | इस पोस्ट में वों सभी जानकारियां (सिम कार्ड लॉक क्या है?- What Is Sim Card Lock) सिम कार्ड कार्ड में आटोमेटिक लॉक लगाने का तरीका – Method Of Applying Automatic Lock To Sim Card के बारे में जानेंगे |
सिम कार्ड लॉक क्या है ? Sim Card Lock In Hindi
अगर आपके मन में ‘व्हाट इज सीम कार्ड लॉक इन हिंदी’ है तो आप सही वेबसाइट पर है | सिम कार्ड में लॉक लगाने का मतलब है की आप अपने Sim Card को Secure बना सकते है | आप जिस भी सिम कार्ड में लॉक Enable करेंगे उस Sim को कोई भी व्यक्ति यूज नहीं कर सकता है |
लॉक लगाने के बाद जभी भी अन्य मोबाइल में Sim कार्ड को लगायेंगे तब – तब लॉक पिन द्वारा Unlock करना होगा | अगर आप मोबाइल Switch Of करके रखते है उसी बिच अन्य व्यक्ति Switch On करता है तो भी Unlock करने के लिए Lock Pin की जरुरत होगी है |
लॉक लगाने के बाद पासवर्ड भूल जाने के बाद क्या होगा ?
अगर आप सिम का पासवर्ड भूल जाते है और 10 बार गलत पिन Enter करेंगे तो अनलॉक करना मुस्किल होगा | सिम को ये पता चलेगा की आपका Sim कोई अन्य व्यक्ति खोलने की कोशिश कर रहा है इसीलिए PUK Code मांगने लगेगा | अगर आपके पास पुक कोड (PUK – Personal Unlocking Key) है तो आसानी से Sim Card Unlock कर सकते है |
पुक कोड (Puk Code) कहाँ से प्राप्त करें ?
Puk कोड मोबाइल फोन से भी बनाया जा सकता है परन्तु आपके पास Sim कार्ड का Puk कोड नहीं है तो तुरंत उस सिम के Customer Care में कॉल करें | समस्या बताकर पुक कोड आसानी से प्राप्त कर सकते है |
कस्टमर केयर में कॉल करने से पहले Sim के बारे में पूर्ण जानकारी होना चाहिए | जैसे – सिम कार्ड किसके नाम पर है , Sim Card Holder के जन्म तिथि , किस डाक्यूमेंट्स द्वारा Sim कार्ड ख़रीदा गया था के संबंधित जानकारियां होना चाहिए |
सीम कार्ड में लॉक लगाने का लाभ |
Sim कार्ड में लॉक लगाने का फायदा यह है की आपका Sim आपके सिवा कोई इस्तेमाल नहीं करेगा | अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाया है या कही खो जाता है उस समय Sim के द्वारा कुछ नुकसान नहीं होगा क्यूंकि आपने पहले से Locked किया है |
Sim Card में लॉक कैसे लगाये ? – How To Lock The Sim Card?
स्टेप 1
सिम कार्ड में लॉक लगाने के लिए मोबाइल फोन के Settings आप्शन पर क्लिक करना है | अगर आप सेटिंग्स पर क्लिक कर दिए है तो Security के आप्शन पर क्लिक करें क्यों की यह दो आप्शन सभी Mobile में होते ही है |
स्टेप 2
अगले स्क्रीन पर Sim Card Lock का आप्शन ढूँढना` है | जहाँ पर Sim कार्ड लॉक का आप्शन दिया होगा उसको On करना है | हम Airtel Sim कार्ड को लॉक करना चाहते है तो Airtel 2 पर क्लिक करते है |
स्टेप 3
अगले स्क्रीन पर Lock Sim Card (Require Pin To Use Phone) को On करें | इसके बाद एक Warning Message दिखाई देगा | Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अगले स्क्रीन पर Default पिन दर्ज करना है | एयरटेल का Default पिन 1234 दर्ज करें | ये आपका Defauld पिन Set हो जायेगा | अब आप आवश्यकता अनुसार न्यू पिन बना सकते है |
नोट : अलग – अलग Sim का Default पिन अलग होता है उदाहरण Airtel – 1234, बीएसएनएल – 0000 , Jio – 0000 |
Lock sim card पिन set करने के लिए 4 डिजिट का default पिन दर्ज कर ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
डिफ़ॉल्ट पिन Change करने के लिए Change Sim Pin पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपके स्कीन पर दो बार Popup पेज Open होगा |
सबसे पहले ओल्ड Pin – 1234 दर्ज कर Ok बटन पर क्लिक करें |
अगले Popup पेज में 4 अंक का न्यू पिन दर्ज करें | ये दो बार दर्ज करके Ok बटन पर क्लिक करना है |
इसके बाद Successfully आपका Sim Pin Change हो जायेगा |
सिम कार्ड पिन डिसएबल कैसे करें ? – How to disable SIM card PIN?
सिम कार्ड पिन ऑफ करने के लिए पहले वाला Sim Card Lock Settings में जाये और पहले की तरह On किये गए आप्शन को Disable करें | याद रहे सिम कार्ड पिन ऑफ करते समय सेट किये गए पिन दर्ज करना होगा |
इस तरह सिम कार्ड लॉक और Unlock कर सकते है | Sim अनलॉक करते समय पहले से दर्ज किया गया पिन Enter करना होगा |
इस पोस्ट में सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कैसे करें ? यानि की “Sim Card Lock” करके Sim को Secure कर सकते है | अगर आपका सिम कहीं खो जाता है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आपने पहले से लॉक लगाया है | जब भी कोई आपका Sim खोलने की कोशिश करेगा तो Lock Pin देना होगा |
इसे भी पढ़ें |
कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है ? और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें
अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं
मईया आया तेरे दरबार में, अभिषेक कुमार के भक्ति लिरिक्स गीत 2020
बड़ा धाम लगे ये पावन शेरावाली के | Lyrics अभिषेक कुमार | भक्ति गीत 2020
इस देश में कभी तलाक नहीं होती मरने के बाद ही अलग हो सकतें है लोग !