शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

Shauchalay Yojana List 2020 में नाम कैसे देखें ? अगर आपके घर शौचालय नहीं है और पहले से आवेदन कर चुके है तो यह जान सकते है की प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय सूची 2020 (Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online) में नाम किस प्रकार देखा जाता है |

गाँव या शहर में ऐसे अनेक ब्यक्ति होते है जिनके घर शौचालय नही बना है तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं है वो मात्र पांच मिनट में ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट (Swachh Bharat Abhiyan Toilet Online List 2020) में नाम देख सकते है | अगर आप नहीं जानते है की शौचालय के लिए (Sochalay Yojana Form Pdf) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? तो इस पोस्ट (PM Kisan Shauchalay Yojana) को पढ़ें |

Shauchalay Yojana List 2020

शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

घर बैठे मोबाइल से चौचालय योजना में नाम देखने के लिए Swachh Bharat Mission – Gramin (All India ) वेबसाइट पर जाना होगा | आइये स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते है और जानते है टॉयलेट (Toilet) लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

स्टेप 1

सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx टाइप कर SBM के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

स्टेप 2

SBM के वेबसाइट पर जाने के बाद Report आप्शन में Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On The Basis Of Detail Entered लिंक पर क्लिक करें |  अधिक समझाने के लिए निचे दिए गए Image को देखें |

Swachh Bharat Mission Target
Swachh Bharat Mission Target

स्टेप 3

Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On The Basis Of Detail Entered

शौचालय योजना का रिपोर्ट देखने के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा इसके बाद ही View रिपोर्ट देख सकते है |

  1. Select State : राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
  2. Select District : जिला का नाम सेलेक्ट करें |
  3. Select Block : प्रखंड का नाम सेलेक्ट करें |
  4. View Report : व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करें |

Swachh Bharat Mission Target

स्टेप 4

यहाँ पर ब्लॉक के अन्दर सभी पंचायत का नाम दिखाई देगा | जिस पंचायत में शौचालय लिस्ट में नाम देखना है उसके सामने टोटल नंबर पर क्लिक करें |

Gramin Sochalay Yojana Check Name List 2020

स्टेप 5

आपके सामने एक Popup पेज Open होगा | इस पेज पर सेलेक्ट किये गए Location के सभी लाभार्थी का नाम दिखाई देगा |

Sochalay Yojana Check Name List

Popup पेज Open करने से पहले Chrome ब्राउज़र के Setting में जाकर Popup Allow करना होगा तभी आप लाभार्थी का नाम देख सकते है |

इस पोस्ट में शौचालय योजना लिस्ट 2020 (Gramin Sochalay Yojana Check Name List 2020) देखने का तरीका बताया गया है | अगर आप पहले से लिस्ट में नाम नहीं देखें है तो ऑनलाइन Swachh Bharat Mission पोर्टल से आसानी से देख सकते है |


इसे भी पढ़ें |

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

स्वास्थ्य से संबंधित 5 पॉपुलर एंड्राइड एप | Best Health Apps

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट के अंतर्गत अपरेंटिस पोस्ट हेतु भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top