Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm
Sbi Debit कार्ड का न्यू पिन नेट बैंकिंग से कैसे बनाये | इस पोस्ट में एटीएम पिन बनाने का तरीका बताया गया है अधिक समझने के लिए youtube विडियो देखें |
इसके पहले पिन बनाने के लिए बैंक के ब्रांच में जाना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नही हैं |अब घर बैठे ऑनलाइन एटीएम पिन generate कर सकते हैं | अगर आपने अभी तक sbi debit कार्ड को ऑनलाइन नहीं मंगवाए है तो यह पोस्ट पढ़े | sbi debit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
एटीएम पिन ऑनलाइन change या generation कैसे करें |
एटीएम पिन ऑनलाइन change या खो जाने के बाद मालूम करने के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग onlinesbi के साईट पर जाकर login कीजिये | अब आप नेट बैंकिंग के होम पेज में हैं |
स्टेप 1
e-service पर क्लिक कीजिये |
अब आपको ATM card services पर क्लिक कीजिये
स्टेप 2
ATM pin generation पर क्लिक कीजिये |
स्टेप 3
अगर आप one time password से वेरीफाई करते हैं | आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा | इसको अगले screen पर डालकर वेरीफाई करना हैं| प्रोफाइल पासवर्ड से वेरीफाई करने के लिए केवल पासवर्ड की आवश्यकता होता है | इससे आपका अकाउंट validate हो जायेगा | मै प्रोफाइल पासवर्ड से वेरीफाई कर रह्य हूँ |
one time password
profile password
स्टेप 4
इस पेज पर profile password बॉक्स में profile पासवर्ड दर्दज कर submit करें |
स्टेप 5
अगर आपके अकाउंट में दो खाता लिंक है तो अकाउंट सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करें |
स्टेप 6
इस पेज पर डेबिट कार्ड सेलेक्ट कर continue करें |
स्टेप 7
अब एक बॉक्स दिखाई दे रहा है | यहाँ पर अपने मन से 2 अंक का पासवर्ड टाइप करके submit करना है | अगला 2 अंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जायेंगे |
स्टेप 8
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा | पहले का दो अंक और इस otp द्वारा प्राप्त दो अंक को बॉक्स में दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करें |
इस तरह से आप कभी भी एटीएम पिन change कर सकते हैं | अब एक massage show होगा | यहाँ पर लिखा है new atm pin number has been successfully आपका पिन बन चूका हैं |
credit card
Mera naam RaviRanjan Kumar hai main betiyan se main 12th final kar chuka hun commerce se mujhe job chahie please sir