-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetबचत खाता क्या है? Saving Account खुलवाने के फायदे |

बचत खाता क्या है? Saving Account खुलवाने के फायदे |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बचत खाता क्या है? कैसे खुलवाए जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम के पूरा पोस्ट पढ़ें क्यूंकि हम इस पोस्ट में Saving Account के बारे में डिटेल्स में बताएँगे |

बचत खाता को अंग्रेजी में Saving Account कहा जाता है | और यह नाम भी प्रचलित है क्यूंकि बैंको में अधिकतर सेविंग अकाउंट ही खोले जाते है | इसके अलांवा नॉर्मली सेविंग एकाउंट्स खोलने का फायदे भी अधिक है |

बैंक में अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म भरते समय दो टाइप का आप्शन मिलता है सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का जिसमें से आपको खुद आप्शन सेलेक्ट करना होगा | आपको पहले से तय करके बैंक में जाना होगा की आपको किस टाइप का अकाउंट Open करना है | आइये पोस्ट में जानते है Saving Account क्या है? व्हाट इज सेविंग अकाउंट इन हिंदी |

saving-account-kya-hai-hindi

बचत खाता (Bachat Khata) क्या होता है?

Saving Account को ही बचत खाता कहते है | खाता खुलवाने के बाद आप अपने खर्च के अलांवा बचत राशि को खाते में जमा कर सकते है | कहने का मतलब थोड़ी-थोड़ी पैसे को जमा करने की प्रक्रिया को बचत कहते है |

जब आप अपने खाते में पैसे जमा करेंगे तो बचत किये गए राशि पर ब्याज भी मिलता है | यह ब्याज 4% से 7 % भी हो सकता है | आज के समय में बचत खाते खुलवाते समय अलग – अलग बैंको का नियम कुछ अलग हो सकता है |

खाता खुलवाते समय खाते में कम से कम 1000 रुपये से 10000 रुपये जमा जोना चाहिए | इसके बाद आप अपने बचत किये गए पैसे को खाते में Save करके रख सकते है | (इसे भी पढ़ें कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? जिओ फोन 2021 में)

बैंको द्वारा ग्राहक को कितना ब्याज मिलता है?

प्रत्येक बैंक अपने ग्राहक को हर साल इंटरेस्ट देती है | यह इंटरेस्ट जमा किये गए रकम के अनुसार मिलता है | बैंक अपना इंटरेस्ट 4% से 7 % तक देती है | परन्तु यह ब्याज नियमो के अनुसार घट या बढ़ सकता है |

अगर कोई बैंक ज्यादा ब्याज देती है तो उनके शर्ते भी होतें है कि आपको न्यूनतम बैलेंस 10000 रखना अनिवार्य है और वो गैर सरकारी बैंक होगी |

Saving Account में पैसे जमा करने की लिमिट

बहुते लोगो के मान में इस तरह का सवाल होता है की आखिर बैंक में कितना पैसे जमा कर सकते है | क्या अधिक पैसे रखने पर अतिरिक्त शुल्क देने होंगे?

ये सवाल बहुत Important है क्यूंकि ग्राहक को यह पता होना चाहिए की बैंक में पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है | आप जितना चाहे उतना रुपये जमा कर सकते है | पर ध्यान देने की बात तब आती है जब आप वार्षिक ढाई लाख से अधिक रकम जमा करते है |

ढाई लाख से ज्यादा रकम कमाई करने पर आपको Itr Filled करना होगा | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यह बताना होता है की आप कितना रकम कमाई कर रहे हो | वर्ना आपको नोटिस कभी भी मिल सकती है | (इसे भी पढ़ें Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज whatsapp की तरह यूज कैसे करें !)

बचत खाता कैसे खोलें?

बचत खाता यानि की सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है | इन डॉक्यूमेंट को लेकर बैंक शाखा में जाएँ और कहना है की आपको अकाउंट Open कराना है | (इसे भी पढ़ें Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी)

डॉक्यूमेंट:-

एड्रेस प्रूफ:- आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट इत्यादि |

आइडेंटिटी कार्ड:- पैन कार्ड

कलर फोटो:- दो कलर फोटो होना अनिवार्य है | कुछ बैंक में कलर फोटो फॉर्म पर लगाने के लिए दो से अधिक लग सकता है |

मोबाइल नंबर:- खाता में पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत होती है |

 

Conclusion

Websitehindi के इस पोस्ट में बचत खाता क्या है? कैसे खुलवाए के बारे में सरल जानकारियां शेयर किया गया है | मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी |

अगर आपको Saving Account Kya Hai आर्टिकल पसंद आये तो दोस्तों के पास शेयर करें | इसे रिलेटेड हेल्पफुल पोस्ट पढने के लिए अन्य पोस्ट रीड करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post