सैनिटाइजर क्या है ? और यह किस प्रकार उपयोगी है |

Sanitizer Kya Hai

जब से कोरोना महामारी आया है हर किसी के दिमाग में सवाल आया होगा की आखिर सैनिटाइजर क्या होता है और यह हाथों की स्वच्छ बनाने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

जैसा की आप जानते Coronavirus महामारी को अपनों से दूर करने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना, 20 सेकंड तक हाथ धोना तथा सोशल डिस्टेंस की दुरी बनाते हुए  समय – समय पर Sanitizer का भी प्रयोग करने की सलाह डी गई है | इससे आप अपने को स्वच्छ बना सकते है | इन सभी कार्यो को करने से कोरोना जैसे वायरस के संपर्क से बचा जा सकता है |

Sanitizer Kya Hai in hindi
Sanitizer Kya Hai in hindi

सैनिटाइजर क्या है ? (What Is A Sanitizer In Hindi)

Sanitizer को हिंदी में प्रक्षालक कहतें है | Sanitize वर्ड से सैनिटाइजर शब्द बना है | इसमें 60 % तक अल्कोहल पाया जाता है जो कीटाणुओं और बैक्टरिया को मारने में सक्षम है | यह जिस जगह पर पड़ता है उस जगह को स्वच्छ बना देता है | कोरोना वायरस को देखते हुए इसे हैंड सैनिटाइजर के लिए में इस्तेमाल करते है |

जिस तरह से हम खराब कीटाणुओं को नस्ट करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार खराब बैक्ट्रिया को नष्ट करने के लिए हाथ को सेनेटाईज किया जाता है |

सैनिटाइजर उपयोग करने का फायदा और नुकसान

अगर आप अधिक मात्रा में सैनिटाइजर का उपयोग करते है तो आप गलत है क्यूंकि यह फायदा कम नुकसान अधिक करेगा |

ये बात सही है की  सैनिटाइजर हाथों में लगा गंदगी साफ नहीं करता है ये मात्र आपके हाथों में लगे बैक्टरिया से छुटकारा दिलाता है |

आप जिस जगह इसका प्रयोग करते है उस जगह के खराब बैक्टरिया, कीटाणुओं के अलावां अच्छे बैक्टरिया को भी ख़त्म कर देता है | इसके बाद जिससे आपको लाभ था यूँ कहें की आपका मुलायम त्वचा खराब होने लगता है | आप जितना अधिक अल्कोहल का प्रयोग करेंगे इससे उतना ही ज्यादा कीटाणु अल्कोहल के प्रति सहनशील होतें है इसीलिए अधिक जरुरत होने पर ही Sanitizer का उपयोग करें |

हाथ के सफाई में सबसे अच्चा कौन – साबुन या सैनिटाइजर

ये बात आपको पता ही होगा की साबुन और सैनिटाइजर आपके हाथ को स्वच्छ बनाते है फिर भी दोनों में अंतर जानना बहुत जरुरी है |

उपयोग करके मात्र कीटाणुओं को दूर किया जा सकता है लेकिन साबुन का इस्तेमाल करके गंदे हाथ को साफ और स्वच्छ बना सकते है | डाक्टरों द्वारा हम सभी को साबुन से 20 सेकंड हाथ धोने का बात कही गई है | हाथों में साबुन लगाकर 20 सेकंड रगड़ने से कीटाणु मर जाते है या हाथों से दूर हो जाते है | हमारा कहने का मतलब यह है की आप सैनिटाइजर से कीटाणु को मार सकते है लेकिन साबुन से दोनों काम कर सकते हैं |

इस पोस्ट में सैनिटाइजर क्या है ? के बारे में विवरण दिया गया है और यह भी बताया गया है की सैनिटाइजर से सस्ता और अधिक उपयोगी साबुन है | साबुन से नुकसान नहीं है जबकि सैनिटाइजर आपके हाथों के त्वचा में मदद करने वाले अच्छे बैक्टरिया को ख़त्म कर सकता है |


#Sanitizer

इसे भी पढ़ें !

गैस सिलिंडर का रंग लाल क्यों होता है ?

टॉयलेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

त्रिपुरा पुलिस के अंतर्गत Mahila Police Volunteer पद हेतु आवेदन करने का मौका

कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीन ऐप की सूची

1 thought on “सैनिटाइजर क्या है ? और यह किस प्रकार उपयोगी है |”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top