Sandisk Pen Drive Replacement In India: USB पेन ड्राइव ख़राब हो जाने के बाद सिल पैक फ्री में प्राप्त करने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए और जानिए संडिस्क का पेन Drive या मेमोरी कार्ड मंगाने का तरीका क्या है |
जैसा की आप जानते है मेमोरी कार्ड और पेन Drive हर किसी के जीवन में आने वाला डिवाइस है | इसका यूज मोबाइल या कंप्यूटर में होता ही है | चाहे ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए बूट करना हो या डाटा ट्रान्सफर करना हो, पेन ड्राइव की जरुरत होती ही है |
यदि आप पहले से “Sandisk Pen Drive” खरीद चुके है और ख़राब हो गया है तो बिना झंझट के 7 दिनों के अंदर में रिप्लेसमेंट कर सकते है | रिप्लेसमेंट की जरुरत तब होती है जब आपका Pen Drive की warranty ख़त्म होने से पहले आपका Flash Drive ख़राब हो गया हो |
Sandisk Pen Drive Replacement करने से पहले जरुरी बाते |
अगर आप पेन ड्राइव (Sandisk Ultra Fit USB 3.1 Flash Drive) को बदलना चाहते है तो पेन ड्राइव से संबंधित सभी रूल्स को फॉलो करने होंगे |
-पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड का वारंटी 5 या 10 वर्ष के होते है |
– आपके मेमोरी कार्ड का वारंटी, पेन ड्राइव ख़राब होने के बाद भी होना चाहिए |
– आपके पेन ड्राइव पर Product Code लिखा होना चाहिए | USB Flash Drive के ऊपर का नंबर कहीं पर लिखकर रख सकते है |
– Sandisk USB Flash Drive का Cash Memo होना चाहिए | यदि आप ऑनलाइन से यह डिवाइस ख़रीदे है तो Shopping साईट का Receipt होना चाहिए |
इसे भी पढ़िए |
- Portable Hard Drive कौन सा कंपनी का खरीदे?
- Best Credit Card In India With No Annual Fee
- Diet Deled Sasaram चयन सूची लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?
- जैमर क्या होता है In Hindi? Signal Jammer डिवाइस कहां से ख़रीदे |
- Ignou से B.Ed करने में कितना फीस लगता है?
How To Replace A Sandisk Pendrive : संडिस्क पेनड्राइव को Replace कैसे करें?
किसी भी ब्रांड के पेन ड्राइव Replace करने के लिए उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और कस्टमर केयर का कांटेक्ट नंबर लेकर केयर में बात करें | कस्टमर केयर से बताना होगा की आपका पेन ड्राइव ख़राब हो गया है | कस्टमर कार्ड को Product Code बताना होगा | इसके बाद आपके पेन Drive का वारंटी Customer Care द्वारा चेक किया जायेगा |
वारंटी चेक करने के बाद आपके ईमेल पर एक मेल प्राप्त होगा | ईमेल में भेजे गए पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाले |
पीडीऍफ़ में दिए गए एड्रेस पर ख़राब पेन Drive को स्पीड पोस्ट करना होगा | एक लिफाफे में ख़राब पेन ड्राइव, रिसीप्ट , Sandisk द्वारा मेल पर प्राप्त किए गए पीडीऍफ़ को लिफाफे में डालकर speed post करें |
Usb Pendrive Replace होकर आपके एड्रेस पर आएगा |
जब आप ख़राब पेनड्राइव कंपनी के एड्रेस पर भेजते है तो कंपनी द्वारा पेन Drive जांच कर आपके एड्रेस पर New USB Flash Drive भेज दिया जाता है | न्यू पैन ड्राइव पर भी 5 वर्ष का वारंटी होता है | यदि आपका Drive कभी भी ख़राब होता है तो इसी प्रोसेस को अपनाना होगा |
इस पोस्ट में संडिस्क के पेन ड्राइव Replace (Sandisk Pen Drive Replacement In India) करने के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बतया गया है की पेन ड्राइव Replace करने के लिए कंडीशन क्या होना चाहिए |