WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Phone को Loan बिना इंटरेस्ट पर इस तरह खरीदें |

Last updated on July 9th, 2024 at 08:30 pm

Samsung Phone को लोन पर खरीदना आसान है | आज के समय में सैमसंग कंपनी द्वारा लोन पर फ़ोन दिए जा रहें है | ऐसे में फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह ऑफर आपके लिए Best Offer हो सकता है | जैसा की आप जानते है आज के डिजिटल समय में नए-नए फ़ोन मार्किट में लांच हो रहे है |

बढती इन्टरनेट की दुनियां में बेहतर फोन की आवश्यकता है तो आप सैमसंग ब्रांड की ओर जा सकते है | इस ब्रांड द्वारा अलग – अलग कलर के कम और ज्यादा Price के अनुसार फ़ोन बेचे जा रहें है | यदि आप लोन लेने के इच्छुक है तो लोन पर Samsung Mobile खरीद सकते है |

उनलोगों के लिए सैमसंग बेहतर साबित होगा जो लोग बिना पैसे के बढियां फोन खरीदना चाहते है | अगर आप लोन पर Samsung Phone खरीदते है तो इसके लिए EMI हर महीने चुकाना पड़ेगा | आइये जानते है लोन पर सैमसंग फोन कैसे खरीदें |

samsung phone.jpg

Samsung Phone Loan Par Kaise Kharide – लोन पर सैमसंग फोन कैसे खरीदें |

Loan पर Samsung Phone Buy खरीदना आसान है | लोन पर फोन खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है | लेकिन ऑनलाइन से फोन खरीदने के लिए आपके पास Debit Card और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | इसके साथ -साथ ऑनलाइन माध्यम से लोन पर फोन लेने के लिए Credit Card का इस्तेमाल करना पड़ता है |

लेकिन ऑफलाइन लोन पर मोबाइल लेने के लिए नजदीकी शॉप पर जाना होता है | इसके बाद आपको सैमसंग का मोबाइल लेने के लिए दुकानदार से कहना है | दुकानदार द्वारा कुछ प्रोसेस करने के बाद 30 मिनट में ग्राहक को मोबाइल दे दिया जाता है |

स्टेप 1

सबसे पहले शॉप ओनर द्वारा आपका सिविल स्कोर के अनुसार ऑफर चेक किया जाता है | Civil Score के अनुसार तय होता है की आपको कितने डाउन पेमेंट पर मोबाइल दिया जायेगा | डाउन पेमेंट को घटाकर बचे हुए पेमेंट पर Emi कैलकुलेट किया जाता है |

स्टेप 2

आधार कार्ड और पैन कार्ड द्वारा Otp से वेरीफाई करते है तो आपका फोन Emi पर खरीदारी के लिए रेडी हो जाता है | इसके तुरंत बाद कस्टमर का फोटो और Signature लिया जाता है और फाइनेंस Sucessfull हो जाता है | लोन पर सैमसंग फोन लेने के लिए नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाये |

लोन पर फ़ोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Samsung-Phone-price
Samsung Phone price

लोन पर फोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का होना जरुरी है |

– आधार कार्ड

– पैन कार्ड

– मोबाइल नंबर

– ईमेल आईडी

– लाइव फोटो

– हस्ताक्षर

– बैंक अकाउंट नंबर

– डेबिट कार्ड

Loan पर Samsung Phone लेने के फायदे |

लोन पर किसी फ़ोन को खरीदते है तो कुछ नुकसान है तो बहुत सारे फायदे भी है जो इस प्रकार है |

– लोन पर फोन लेते समय पूरा रकम भुगतान नहीं करना होता है |

– अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी Emi पर फोन खरीद सकते है |

– सैमसंग फ़ोन खरीदते समय किसी भी प्रकार के इंटरेस्ट नहीं Pay करना होता है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में लोन पर Samsung Phone बिना इंटरेस्ट के कैसे खरीदें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की कैसे आप फाइनेंस कराकर सैमसंग फ़ोन खरीद सकते है |

इसे भी पढ़िए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top