-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमInternetResidential Certificate apply kaise kare

Residential Certificate apply kaise kare

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Residential Certificate Apply Kaise Kare: यहां पर रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (आवासीय प्रमाण पत्र) को ऑनलाइन माध्यम से बनाने की बात कर रहा हूं | यदि आप किसी आवेदन को भरते है उस स्थिति में आवासीय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ सकती है |

जैसा की आपको पता होगा भारत के सभी राज्यों में सभी फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाता है |

ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र भरे जाने से हर किसी को फायदा है क्यूंकि घर बैठे मोबाइल या डेस्कटॉप से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है |

यदि आप आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है |

Websitehindi.Com के पोस्ट में रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी शेयर कर रहा हूं |

residential-certificate-apply-kaise-kare

Residential Certificate Apply Kaise Kare

स्टेप 1

रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले Rtps के ऑफिसियल (अधिकारिक वेबसाइट) serviceonline.bihar.gov.in पर जाये |

निवास प्रमाण पत्र बनाने का लिंक पर जाने के लिए दिए गए यूआरएल पर जाये |

hand

Apply For Residential Certificate

स्टेप 2

यहां पर Serviceonline वेबसाइट का पेज दिखाई दे रहा है |

इस पेज पर अनेकों ऑप्शन है जिसमें से “सामान्य प्रशासन विभाग” के कॉलम में जाये |

(1.) सामान प्रशासन विभाग के ऑप्शन पर क्लिक करें |

(2.) आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन के ऑप्शन पर क्लिक करें |

(3.) अंचल स्तर पर के ऑप्शन पर क्लिक करें | (यह भी पढ़ें: जाति आय निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

awasiy praman patr

स्टेप 3

इस पेज पर एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में आवेदक का विवरण Details Of Applicant) दर्ज करना है |

उदाहरण के लिए इन सभी डिटेल्स भी भरना होगा |  सभी डिटेल्स भएरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें |

  • Gender
  • Salutation
  • Name Of Applicant
  • Name Of Father
  • Name Of Mother
  • Name Of Husband
  • Mobile No. Of Applicant
  • Email Of Applicant
  • Address
  • State
  • District
  • Sub-Division
  • Block
  • Type Of Local Body
  • Ward No.
  • Type Of Local Body
  • Village
  • Post Office
  • Police Station
  • Pin Code
  • Self Attested Photograph Of Applicant
  • Aadhaar Number
  • Type Of Residence
  • Purpose Of Application
  • Self Declaration
  • Word Verification
  • Proceed
residential certificate
residential certificate

स्टेप 4

आधार नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | इस Otp को बॉक्स दर्ज कीजिए |

Validate पर क्लिक कीजिए |

यदि सबकुछ सही है तो Ok बटन पर क्लिक करें | (यह भी पढ़ें: OBC NCL Certificate क्या है? और NCL को कैसे बनाये?

स्टेप 5

इस पेज पर आपके द्वारा डाले गए डिटेल्स दिखाई देगा | यदि किसी ऑप्शन में सुधार करना चाहते है तो Edit पर क्लिक करें वहीं सबकुछ सही है तो Submit बटन पर जाये |

स्टेप 6

इस पेज पर आवेदन का पावर्ती रसीद दिखाई देगा | आवेदन का रसीद डाउनलोड करने के लिए Export To Pdf पर क्लिक करें |

इसके बाद आप देखेंगे की आपका रेजिडेंशियल प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया है |

निष्कर्ष:  इस पोस्ट में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के प्रोसेस (Residential Certificate Apply Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखते ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post