WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Residential Certificate apply kaise kare

Last updated on November 15th, 2023 at 09:03 am

Residential Certificate Apply Kaise Kare: यहां पर रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (आवासीय प्रमाण पत्र) को ऑनलाइन माध्यम से बनाने की बात कर रहा हूं | यदि आप किसी आवेदन को भरते है उस स्थिति में आवासीय प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ सकती है |

जैसा की आपको पता होगा भारत के सभी राज्यों में सभी फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाता है |

ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र भरे जाने से हर किसी को फायदा है क्यूंकि घर बैठे मोबाइल या डेस्कटॉप से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है |

यदि आप आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है |

Websitehindi.Com के पोस्ट में रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी शेयर कर रहा हूं |

residential-certificate-apply-kaise-kare

Residential Certificate Apply Kaise Kare

स्टेप 1

रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले Rtps के ऑफिसियल (अधिकारिक वेबसाइट) serviceonline.bihar.gov.in पर जाये |

निवास प्रमाण पत्र बनाने का लिंक पर जाने के लिए दिए गए यूआरएल पर जाये |

hand

Apply For Residential Certificate

स्टेप 2

यहां पर Serviceonline वेबसाइट का पेज दिखाई दे रहा है |

इस पेज पर अनेकों ऑप्शन है जिसमें से “सामान्य प्रशासन विभाग” के कॉलम में जाये |

(1.) सामान प्रशासन विभाग के ऑप्शन पर क्लिक करें |

(2.) आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन के ऑप्शन पर क्लिक करें |

(3.) अंचल स्तर पर के ऑप्शन पर क्लिक करें | (यह भी पढ़ें: जाति आय निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे?

awasiy praman patr

स्टेप 3

इस पेज पर एक फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म में आवेदक का विवरण Details Of Applicant) दर्ज करना है |

उदाहरण के लिए इन सभी डिटेल्स भी भरना होगा |  सभी डिटेल्स भएरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें |

  • Gender
  • Salutation
  • Name Of Applicant
  • Name Of Father
  • Name Of Mother
  • Name Of Husband
  • Mobile No. Of Applicant
  • Email Of Applicant
  • Address
  • State
  • District
  • Sub-Division
  • Block
  • Type Of Local Body
  • Ward No.
  • Type Of Local Body
  • Village
  • Post Office
  • Police Station
  • Pin Code
  • Self Attested Photograph Of Applicant
  • Aadhaar Number
  • Type Of Residence
  • Purpose Of Application
  • Self Declaration
  • Word Verification
  • Proceed
residential certificate
residential certificate

स्टेप 4

आधार नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | इस Otp को बॉक्स दर्ज कीजिए |

Validate पर क्लिक कीजिए |

यदि सबकुछ सही है तो Ok बटन पर क्लिक करें | (यह भी पढ़ें: OBC NCL Certificate क्या है? और NCL को कैसे बनाये?

स्टेप 5

इस पेज पर आपके द्वारा डाले गए डिटेल्स दिखाई देगा | यदि किसी ऑप्शन में सुधार करना चाहते है तो Edit पर क्लिक करें वहीं सबकुछ सही है तो Submit बटन पर जाये |

स्टेप 6

इस पेज पर आवेदन का पावर्ती रसीद दिखाई देगा | आवेदन का रसीद डाउनलोड करने के लिए Export To Pdf पर क्लिक करें |

इसके बाद आप देखेंगे की आपका रेजिडेंशियल प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया है |

निष्कर्ष:  इस पोस्ट में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के प्रोसेस (Residential Certificate Apply Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखते ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top