-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetजानिए रेलवे ट्रैक पर जंग क्यों नहीं लगती है ?

जानिए रेलवे ट्रैक पर जंग क्यों नहीं लगती है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रेल पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है ? (Railway Tracks par Jnag kyu nhin lagti) हम सभी जानते है लोहे में जंग लगती है परन्तु लोहे की बनी पटरी में जंग लगना असम्भव है |

रेलगाड़ी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लोग दूर – दूर तक सफ़र करते है और रेल भारी वर्षा , धुप, ठंठी हर मौसम में चलती है | जिसके वजह से रेल पटरियां को खुले वातावरण में  (धुप, वर्षा, तूफ्ना ) में रहना पड़ता है फिर भी लोहे की पटरियां में जंग नहीं लगती |

Railway Tracks par Jnag kyu nhin lagti copy
Railway Tracks par Jnag kyu nhin lagti copy

जानिए रेलवे ट्रैक पर जंग क्यों नहीं लगती है ? – Why is there no rust on the railway track?

ये बात सही है की रेल की पटरी पर जंग नहीं लगती है | जैसा की आप जानते है रेल की पटरी लोहे की बनी होती है लेकिन आप नहीं जानते रेल की पटरी बनाने में स्टील और मेंगलॉय का इस्तेमाल किया जाता है | इन मिश्रण में 1 % कार्बन और 12 % मैगनीज होतें है | इन्हीं मिश्रण से लोहे के पटरी का आक्सीकरण धीमी गाति से होता है |

 

यही कारण है की लोहे की पटरी बनाने में कार्बन, लोहे, मैगनीज का मिश्रण डाला जाता है जिसके वजह से कई सालो तक जंग नहीं लगता है |

जब से रेल का अविष्कार हुआ तब से वैज्ञानिक ने ऐसा खोज निकाला जिसके बाद पटरी खुले वातावरण में रहे फिर भी जंग नहीं लगे | तब से लोहे, कार्बन और मैगनीज के मिश्रण से पटरी का निर्माण किया गया . ताकि पटरी वर्षो तक चले और बार – बार बदलना ना पड़े |

इस पोस्ट में रेल पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है ? (Railway Tracks par Jnag kyu nhin lagti) के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | कुछ लोग कहते है पटरी के ऊपर ट्रेनों को आने जाने से घर्षण होती है तो `आपको बता दे घर्षण तो ऊपर होती है लेकिन साइड के दोनों तरफ जंग नहीं लगता इससे साबित होता है की रेल पटरी जंग प्रतिरोधक होता है |


इसे भी पढ़ें |

ईमेल से 15Gb तक फाइल साइज़ को कैसे भेजें ?

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

Torrent क्या होता है ? टोरेंट का उपयोग कैसे करे |

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US