Railway Goods Guard कैसे बने? रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए योग्यता, सैलरी और ऑनलाइन तैयारी करने का तरीका बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Railways में Goods गार्ड का नौकरी करने के लिए क्या – क्या करना होता है |
अधिकतर लोग ट्रेन का सफ़र किये होंगे | जिसमें देखे होंगे की माल गाड़ी के पिछले डब्बे में मालगाड़ी गार्ड पोस्ट पर कार्यरत होता है | यह नौकरी ज्यादा रिस्क भरी हो सकता है पर बहुत आरामदायक भी होता है |
इस पोस्ट पर जाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत जारी किये गए विज्ञापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | लेकिन बहुत सारे छात्रो को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से सफल नहीं हो पाते है |
रेलवे गुड्स गार्ड क्या है? – What Is Railway Goods Guard In Hindi.
ट्रेन को रोकने से चलाने की इजाजत गुड्स गार्ड द्वारा दिया जाता है | गुड्स गार्ड अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए ट्रेन को सुरक्षित रखने का काम करता है | समय – समय पर स्टेशन मास्टर द्वारा सुचना प्राप्त कर ड्राईवर तक पहुँचाने का भी काम करता है | (इसे भी पढ़ें गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) क्या है?)
“रेलवे गुड्स गार्ड” को ट्रेन के डिब्बे में अकेले सफ़र करना होता है जिसके वजह से यह जोखिम भरी काम होता है लेकिन विभाग द्वारा अनेक प्रकार के भत्ते दिए जाते है जिससे हर व्यक्ति इस काम को करने के लिए तैयार रहता है |
गुड्स गार्ड बनने की योग्यता – Qualification For Railway Goods Guard In Hind
रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत Railway Goods Guard के पदों पर जाने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता ब्राप्त बोर्ड से 12Th में किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके बाद उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें अपामार्ग (Apamarg) क्या है? फायदा और नुकसान |)
ग्रेजुएशन डिग्री के किसी भी स्ट्रीम से पास होनेवाले अभ्यर्थी रेलवे विभाग के रेलवे गुड्स गार्ड पद पर आवेदन करने के लिए योग्य हो सकते है |
आयु सीमा
रेलवे गुड्स गार्ड के पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष तक होना चाहिए | जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आतें है उन्हें रेलवे विभाग के अंतर्गत नियमानुसार छुट दिया जाता है |
Railway Goods Guard कैसे बने? – How To Become Goodsguard In Hindi
Goodsguard के पोस्ट पर भर्ती होने के लिए ऊपर बताये अनुसार क्वालिफिकेशन होना चाहिए | यानि की आप 12 वीं और ग्रेजुएट कम्प्लीट कर चुके है तो इस पद पर जाने के लिए हक़दार है | (इसे भी पढ़ें त्रिकटु चूर्ण के फायदे और नुकसान (Trikatu Churna Ke Fayde In Hindi))
इसके बाद RRB के तहत ऑनलाइन आवेदन Submit करना होता है | आवेदन करने के बाद निर्धारित समय पर रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित किया जाता है |
जो उम्मीदवार चयनित हो जाते है उन्हें Cbt-1 (Computer Based Test) और Cbt-2 परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है | इसके तुरंत बाद मेडिकल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाता है | इस परीक्षा में पास होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है |
अभ्यर्थी के पास सही डाक्यूमेंट्स पाए जाने पर विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए बुलाया जाता है और अभ्यर्थी को Goods Guard पदों पर नियुक्त हो जाता है |
रेलवे में Goods Guard की सैलरी
रेलवे विभाग में सैलरी बहुत ही अच्छा है | रेलवे गुड्स गार्ड पोस्ट पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2800 रुपये तथा महीने का वेतन 29200 रुपये होता है | इसके अलावा अन्य भत्ते दिए जातें है | (इसे भी पढ़ें Safe Mode क्या है? मोबाइल में सेफ मोड के फायदे जानिए |)
रेलवे गुड्स गार्ड परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
रेलवे गुड्स गार्ड पदों पर जाने के लिए रेलवे विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है | इसके लिए Google में बहुत सारे जॉब वेबसाइट मौजूद है जहाँ से फुल जानकारियां प्राप्त किया जा सकता है |
रेलवे गुड्स गार्ड परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें?
रेलवे विभाग में भर्ती होने के लिए एक समय निर्धारित करना होगा ताकि आप समय पर रेलवे से रिलेटेड टॉपिक्स को कवर कर सके | हर उस विषय को देखना होगा जिसमें आप कमजोर महसूस करते हो | (इसे भी पढ़ें घमौरी ठीक करने के घरेलु नुस्खे 2021 में)
इसके अलावा क्विज करें या घर बैठकर रेलवे से संबंधी पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र और किताबे बढ़ें | अगर आप ऐसा करते है तो परीक्षा में सफलता जरुर मिलेगी |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Railway Goods Guard कैसे बने? रेलवे गुड्स गार्ड बनने के लिए योग्यता, सैलरी और ऑनलाइन तैयारी करने का तरीका बताया गया है और इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की रेलवे में Railwaygoodsguard की परीक्षाएं कितने चरणों में होती है |