रेलवे की तैयारी कैसे करें 100% रियल टिप्स

क्या आप जानते है Railway Exam की तैयारी कैसे किया जाता है? आज के समय में सभी विद्यार्थी कुछ न कुछ के तैयारियां में लगे है ताकि नौकरी प्राप्त कर Career बना सकें |

किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना बुरी बात नहीं है | आप अपने जीवन को सही रास्ते पर लाने के लिए किसी भी एक लक्ष को चुन सकते है | क्या आपको पता है रेलवे परीक्षा में बैठने से पहले किस प्रकार तैयारी किया जाता है |

Railway-Exam
Railway Exam

क्या रेलवे की तैयारी करना बहुत मुस्किल होता है | ये सभी सवालों का जबाब Websitehindi.Com के पोस्ट दिया गया है | पोस्ट में बताये गए टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने Career को सफल बना सकते है तो आइये जानते है Rail की ड्राईवर, Technician, ग्रुप डी, स्टेशन मास्टर बनने के लिए किस पप्रकार तैयारियां करना सही रहेगा |

Railway Exam की तैयारी करने से पहले जाने ये बातें |

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की आप रेलवे परीक्षा में किस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है | आपको यह भी जानना होगा की रेलवे की नौकरी में कौन-कौन सी पोस्ट होतें है और कौन सा पोस्ट आपके लिए सही रहेगा |

रेलवे विभाग को चार भागो में बता गया है | जिस पोस्ट पर आप जाना चाहते है उस पद के लिए आवेदन करने से पहले जानना बहुत जरुरी होता है | (इसे भी पढ़ें वज्रदंती के फायदे – Benefits And Side Effects Of Vajradanti In Hindi)

ग्रुप-A

रेलवे विभाग के उच्चतम प्रबंधकीय श्रेणी है जिसके तहत राजपत्रित कार्यपालक रैंक अधिकारी अफसर का चुनाव किया जाता है | इस पद के लिए नियुक्त होनेवाले उम्मीदवारों को अन्य पदों से ज्यादा वेतन मिलता है |

ग्रुप-B

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों की वेतन Group A से कुछ कम होता है | इस पोस्ट के तहत सिविल सेवा एग्जाम क्लियर करना होता है | अगर आप इस के अंतर्गत नौकरी करना चाहते है तो UPSC के भारतियों में एग्जाम क्लियर करना होगा |

ग्रुप-C

Group C के पद में टाइपिंग (Typing), ऑपरेटर (OPERATOR),  क्लर्क(Clerk), हेड क्लर्क(Head Clerk) इत्यादि पोस्ट शामिल है | इनमें से किसी भी पोस्ट पर जाने के लिए ग्रुप-सी की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है | (इसे भी पढ़ें Ctet Question Paper In Hindi Pdf – सीटेट परीक्षाओं में सहायता के लिए 50 क्वेश्चन आंसर |)

ग्रुप-D

Group D की पद सबसे अंतिम चरण का पद होता है | इस पद के लिए प्रत्येक वर्ष भर्ती किया जाता है | इस ग्रुप के अंतर्गत सफाईकर्मी, चपरासी, चौकीदार, हेल्पर जैसे पद आतें है | इन सभी पदों के लिए हजारो और लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है |

रेलवे परीक्षा (Railway Exam) की तैयारी कैसे करें? – How To Prepare For Railway Exam?

रेलवे की परीक्षा देने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है की आपको तैयारी कैसे करना होता है | तैयारियां करने के लिए आपको कुछ टिप्स जानना आवश्यक है की आपको किस प्रकार तैयारियां करने से Relway Ki Priksha निकाल सकते है |

रेलवे परीक्षा के लिए तैयार करें सिलेबस

किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए Syllabus के बारे में जानना बहुत आवश्यक है | सिलेबस एक ऐसा महत्वपूर्ण नोट होता है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी जोरो पर कर सकते है | (इसे भी पढ़ें गर्दन की चोट (Neck Injury) ठीक कैसे करें?)

Syllabus को देखकर तैयारियां इसलिए भी करना चाहिए जिससे यह पता चलता है की प्रायोगिक परीक्षाओं में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जातें है | अब आप सिलेबस के अनुसार रेलवे की तैयारी कर सकते है |

टाइम टेबल बनाये

रेलवे की परीक्षा पास करने के लिए आपको तय करना है की कौन सी सब्जेक्ट की पढाई कब करना है | जनरल नॉलेज, गणित, एक एक नियम और लोकल नॉलेज की पढाई करने के लिए समय – सारणी तैयार करें | इससे आपका समय बर्बाद नहीं होगा |

समय – सारणी तैयार करने के बाद आप उस प्रश्न और टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस कर सकते है जिसमें आपको पढने में रुची कम है | जिस विषय में आप स्ट्रोंग बनना चाहते है उस विषय को अपने Time-Table के अनुसार पढ़ सकते है |

किताबें जरुरी है रेलवे परीक्षा के लिए

Relway Exam की तैयारी करने के लिए आपको हर प्रकाशन की किताबे बढ़नी होगी | किताबो में बहुत सारे परीक्षा के Preview प्रश्न होतें है जिससे अंदाजा लगा सकते है की आगामी परीक्षा में कैसा प्रश्न आएगा | (इसे भी पढ़ें Top 10 Expensive Movie In World : दुनियां का सबसे महंगा मूवी कौन सी है? 2021 में |)

किताब द्वारा तैयारी करने से परीक्षा का पैटर्न नहीं छूटेगा | एग्जाम की तैयारी करने के लिए किताबे सही आप्शन रहता है |

Exam पास करने के लिए नोट बनाये |

परीक्षा की तैयारी करने के लिए नोट बनाकर बढ़ना अच्छा माना जाता है | उस टॉपिक्स का नोट तैयार करना न भूलें जिस टॉपिक्स पर आपका ध्यान कम जाता हो | कम याद होनेवाले प्रशनो को लिखकर पढने से याद होने की क्षमता बढ़ने लगता है |

सफ़र में, टीवी देखते वक्त , न्यूज़ पेपर पढ़ते समय Important क्वेश्चन को नोट करें | नोट किये गए प्रश्नों को पढने से नॉलेज बढेगा | जिसके बाद रेलवे परीक्षाओं में सफल हो सकते है |

Conclusion

इस पोस्ट में रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें के बारे में बताया गया है तथा इसमें यह भी बताया गया है की Railway Ki Taiyari Kaise Karen, रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें,  Railway Exam Ka Question Solve Kaise Karen In Hindi.

मुझे उम्मीद है रेलवे एग्जाम की परीक्षा पास कैसे करें टिप्स अच्छा लगा होगा | इस पोस्ट से रिलेटेड सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें |

1 thought on “रेलवे की तैयारी कैसे करें 100% रियल टिप्स”

  1. Well, Written Post sir thanks. Sir tips and tricks ke sath sath preparation me kon kon si books achi hai inke bare me bhi jankari share karen.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top