WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल (Punjab Police Head Constable) पदों पर भर्ती 2022

Last updated on January 8th, 2024 at 11:00 am

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल (Punjab Police Head Constable) पदों पर Punjab Police के तहत आवेदन आमंत्रित किया जाता है. यदि आप पंजाब पुलिसकर्मी के रूप में नौकरी करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

जैसा की आप जानते है आज के युवा को Police Head Constable का सर्विस कितना पसंद है. यहां पर हेड कांस्टेबल (RECRUITMENT FOR THE POST OF HEAD CONSTABLES) पदों पर आवेदन करने संबंधित जानकारियां शेयर किया गया है.

इस आर्टिकल में विज्ञापन संख्या 4 /2021 के बारे में बता रहा हूं, यहां से आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और रिक्ति विवरण के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. आइए जानते है पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट के अधिसूचना में क्या लिखा हुआ है.

Punjab Police Head Constable Online Form 2022

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल Punjab Police Head Constable

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates For Head Constable)

हेड कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की शुरुआत तिथि 14 अगस्त 2022 है वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सितम्बर 2022 है.

आयु सीमा (Punjab Police Head Age Limit)

कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2022 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होना चाहिए.

एप्लीकेशन फ्रीस (Punjab Police Head Application Fee)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन भरते समय 1000 रुपये आवेदन शुल्क व ईएक्स सर्विसमैन को 400 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये भुगतान करना होगा.

शैक्षणिक योग्यताएं (Punjab Police Head Educational Qualification)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष होना चाहिए।

उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक, या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

बशर्ते कि जहां रक्षा सेवा कर्मियों का एक वार्ड, जो पंजाब राज्य का एक वास्तविक निवासी है, सीधी नियुक्ति द्वारा नियुक्त किया जाता है, उसे मैट्रिक मानक के समकक्ष पंजाबी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या उसे एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

रिक्ति विवरण: Punjab Police Head

श्रेणी (Category)श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या
General/Open/Unreserved332
Scheduled Castes Balmiki/Mazhbi Sikhs, Punjab82
Scheduled Castes Ramdasia & Others, Punjab81
Backward Classes, Punjab81
Economically Weaker Sections, Punjab(EWS)81
Ex-Serviceman (General), Punjab57
Ex-Serviceman Scheduled Castes Balmiki/Mazhbi Sikh, Punjab16
Ex-Serviceman Scheduled Castes Ramdasia & Others, Punjab16
Ex-Serviceman Backward Classes, Punjab16
Wards Of Freedom Fighter, Punjab08
Wards Of Police Personnel17
कुल पदों की संख्या787

इसे भी पढ़िए 

सिलेक्शन प्रक्रिया

परीक्षा के समय चयन प्रक्रिया दो चरणों में किया जायेगा. जो इस प्रकार है.

स्टेज 1

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test Consisting Of Two)

एक ही दिन आयोजित किए जाने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र (Multiple Choice Question Papers To Be Conducted On The Same Day)

स्टेज 2

दस्तावेज़ जांच (Document Scrutiny)

शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) (Physical Measurement Test (PMT)

फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) (Physical Screening Test (PST)

पंजाब पुलिस हेड कांस्टेबल पदों पर आवेदन कैसे करें

हेड कांस्टेबल पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़िए. अधिसूचना के अनुसार निचे दिए गए Link पर जाकर आवेदन कर पायेंगे.

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Youtube video for head constable

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top