Monday, December 29, 2025
HomeInternetपीयुसी सर्टिफिकेट क्या है ? (Puc Certificate) और कहाँ से बनवाएं हिंदी...

पीयुसी सर्टिफिकेट क्या है ? (Puc Certificate) और कहाँ से बनवाएं हिंदी में फुल जानकारी |

पीयुसी सर्टिफिकेट क्या है ? (Puc Certificate Kya Hai Hindi) और कहाँ से बनवाएं हिंदी में फुल जानकारी | अगर आप Puc Certificate के बारे में जानना चाहते है की क्या है पी.यु.सी ?(What Is Puc Certificate In Hindi) तो पूरा लेख पढ़ें |

जैसा की आप सुने होंगे आज के समय में वाहन रखने पर Puc सर्टिफिकेट भी बनवाना होता है | प्रत्येक गाड़ी रखने वाले व्यक्ति को वाहन के लिए इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं | अगर आपके पास Two Wheeler या Four व्हीलर की गाडियां है तो पुक प्रमाणपत्र बनवाना Most Important है . तो आइये इस पोस्ट में जानते है “Puc Certificate” क्या होता है और कैसे बनाये ?

Puc Certificate Kya Hai Hindi
Puc Certificate Kya Hai Hindi

Puc Certificate क्या हैं ?

Puc का पूरा नाम नियंत्रण में प्रदूषण (Pollution Under Control Certificate) है | इसका मतलब ही होता है गाडियां द्वारा निकालने वाले प्रदुषण पर नियंत्रण करना | इससे पता लगाया जाता है की कौन सी गाड़ी कितना पलुशन छोडती है | पोलुशन पर नियंत्रण करने के लिए, जांच के बाद P.U.C प्रमाण पत्र दिया जाता है |

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद पलूशन पर रुल सख्त हो गए हैं | हर गाड़ी को जांच केन्द्रों पर जांच करवाना अनिवार्य है वरना 10 हजार तक चालान हो सकते है |

पलूशन प्रमाण पत्र कैसे बनवाए?

प्रदुषण जांच करने वाले केन्दों पर राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा मान्यता दिया जाता है | प्रदुषण जांच घर लगभग हर पेट्रोल पंप पर खुला हुआ है | राज्य के अन्दर जहाँ भी इस तरह का जांच घर खोले गए है उसका पता ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया रहता है |

पलूशन जांच करवाने के लिए नजदीकी जांच केन्द्रों पर गाड़ी के साथ जाना होगा | वो आपके गाड़ी के अनुसार चार्ज लेकर तुरंत Pollution Under Control Certificate जारी कर देता हैं | यह प्रमाण पत्र भारत के हर राज्य में मान्य होता है |

पीयुसी सर्टिफिकेट कितने दिनों के लिए वैलिड होता है ?

Puc सर्टिफिकेट 3 महीने, 6 महीने तक के लिए बनाया जाता है | अगर आपका गाडियां Bs4 या इससे ऊपर की स्टैण्डर्ड की है तो एक वर्ष तक के लिए प्रमाण पत्र दिए जाते है |

पलूशन सर्टिफिकेट बनाने पर चार्ज

पलूशन सर्टिफिकेट बनाने पर बहुते अधिक चार्ज हो गए है | गाड़ी रखने के साथ – साथ पोलुशन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भुगतान करना होगा | ये चार्ज अलग – अलग राज्य में कम या ज्यादा हो सकते है |

 

3 महीने / 4 महीने35 रुपये से 70.80 रुपये
3 महीने / 6 महीने80 रुपये से 100 रुपये
1 वर्ष150 रुपये तक

 

वातावरण में प्रदुषण फैलने से बचाने के लिए क्या करें?

अगर आपके पास कोई वाहन है तो खुद को बचाने के लिए गाड़ी को प्रदुषण से मुक्त रखना होगा . क्यूंकि गाडियां हर गली, घर में मौजूद है इसी बिच हर गाड़ी से थोड़ी सी भी पलूशन फैले तो जीवन के लिए खतरनाक है |

पलूशन से बचने के लिए समय – समय पर गाड़ी का सर्विसिंग करवाना Most Important हैं तभी आप प्रदुषण फैलना कम कर सकते है |

निष्कर्ष

इस लेख में पीयुसी सर्टिफिकेट क्या है ? (व्हाट इज पीयुसी सर्टिफिकेट इन हिंदी – (What Is Puc Certificate In Hindi) और कहाँ से बनवाएं हिंदी में फुल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप गाड़ी रखते है तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किये गए नियमो को पालन करें |


इसे भी पढ़ें |

कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ?

Top 5 best Hindi Shayari apps in hindi

Flipkart Plus Zone क्या है ? premium सर्विस का Subscription Free कैसे ले !

शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

सीएनजी गैस पंप कैसे खोले ? लाखों में कमाई

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -