WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PSC क्या है? पीएससी के लिए योग्यता, परीक्षा में बैठने का process जानिए |

Last updated on July 13th, 2021 at 11:57 am

PSC क्या है? पीएससी के लिए योग्यता, परीक्षा में बैठने का process जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में लोक सेवा आयोग (PSC) के बारे में फुल डिटेल्स शेयर किया गया है|

12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत सारे छात्र उच्च पद प्राप्त करना चाहते है उनके लिए पीएससी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है | राज्यस्तरीय और केंद्र के नौकरी में ऐसे बहुत सारे पद है जिसको आज के युवा हासिल करना चाहते है |

psc-kya-hai-hindi

कुछ छात्र इसलिए भी पीछे रह जातें है क्यूंकि उनको सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है | आइये जानते है PSC की परीक्षा क्या है और P.S.C के लिए तैयारी कैसे करें?

पीएससी क्या है? What is PSC course in Hindi

पीएससी को हिंदी में फुल फॉर्म पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC full form “Public Service Commission”) होता है | पीएससी परीक्षा राज्य सरकार के अन्दर करायी जाती है | PSC exam का नाम लोक सेवा आयोग है | यह परीक्षा विभिन्न प्रकार के नौकरियों के लिए कराया जाता है | इस तरह के परीक्षाएं भारत के राज्यों में विभिन्न प्रकार के होती है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर के 10 अजीब बातें जिसको कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए |)

हलाकि इस तरह का दो परीक्षाएं भारत में होती है | केंद्र सरकार द्वारा संघ लोक सेवा परीक्षा और राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग कि परीक्षा आयोजित की जाती है | अब आप समझ गए होंगे कि UPPSC,UPSC, MPSC, GPSC की तरह परीक्षाएं कब आयोजित की जाती है |

पीएससी की परीक्षा इसलिए भी करायी जाती है क्यूंकि भारत के हर राज्यों के प्रशासनिक सेवाओं के लिए भर्ती का आयोजन हो सके | इस परीक्षा में सिलेबस अनुसार प्रेलिमिनारी एग्जाम , main एग्जाम और इंटरव्यू भी होता है |

पीएससी परीक्षा के लिए योग्यता? (Eligibility for PSC Exam in hindi)

अगर आप पीएससी परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री पास होना चाहिए | सबसे मुख्य बात यह है कि आवेदक का उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए |

जिस उम्मीदवार का आयु ज्यादा हो गयी है उनमें से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष का छुट तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है | इसके बाद सभी eligibility सही होने पर आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है | (इसे भी पढ़ें दीक्षा ऐप अपडेट कैसे करें? जानिए कौन सी कोर्स को पढना है !)

पीएससी परीक्षा का प्रोसेस क्या है?

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी होना बहुत ही जरुरी है | अगर आप तैयारी नहीं किये है तो भारत में नौकरी लेना असंभव हो सकता है | PSC Exam का पैटर्न थोडा अलग है | इस परीक्षा को तीन चरणों में विभाजित किया गया है |

अगर आप PSC Exam पास करना चाहते है तो निचे बताये गए 3 चरणों को पास करना होगा |

(1.) Preliminary Exam

पीएससी की परीक्षा में सबसे पहला परीक्षा Preliminary Exam होता है | इस एग्जाम को क्लियर करना बहुत ही जरुरी होता है | अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर जाते है तो Main Exam के लिए में बैठना होता है | (इसे भी पढ़ें कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें |)

(2.) Main Exam

Preliminary Exam देने के बाद मुख्य परीक्षा (Main Exam) में बैठना होता है | इस परीक्षा में लिखित रूप से सामान्य ज्ञान, गणित, भूगोल, रीजनिंग,हिंदी, सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जातें है | अगर आप परीक्षा देने में सफल हो जाते है तो रिजल्ट के लिए इन्तेजार करें

(3.) Interview

जो उम्मीदवार दोंनो परीक्षा को पास कर लेते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू बहुत ही कठिन होता है | अब आप समझ गए होंगे की पीएससी परीक्षा का प्रोसेस क्या है?

पीएससी उम्मीदवारों की आयु सीमा (AGE LIMIT)

जो उम्मीदवार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बैठना चाहते है उनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए | इसके साथ उम्मीदवारों के आयु में छुट दिया जाता है | अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष का छुट मिलता है | इसके अलावा महिलाओं को विशेष छुट दिया जाता है |

पीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for PSC Exam in hindi)

पीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को एक लक्ष बनाना होगा | अगर आप मेहनत के साथ तैयारियां करते है तो सफलता जरुर मिलेगी | जो उम्मीदवार पीएससी का परीक्षा देना चाहते है वो पीएससी और यूपीएससी का एक साथ तैयारी करते है | (इसे भी पढ़ें पीजी ग्रेजुएट इन जर्नलिज्म क्या है ? पत्रकारिता के लिए किस प्रकार उपयोगी है !)

पीएससी की तैयारी करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी और समझ होना चाहिए | राज्य स्तर के अनेक विषयों को ध्यान में रखकर तैयारी करना होगा |

किसी भी सब्जेक्ट और टॉपिक्स को याद करने के लिए समय सरणी तैयार करना अनिवार्य है और उम्मीदवारों को चाहिए की पिछले वर्ष का हल प्रश्न पत्र पर विशेष ध्यान दे |

अगर आप टॉपिक्स समझ में नहीं आये तो कोचिंग और quiz ज्वाइन करना चाहिए | इसके अलावा समाचार और इन्टरनेट पर लेटेस्ट जानकारी पढ़ते रहना चाहिए | अगर आप ऐसा करते है तो आपका तैयारी कम्प्लीट हो सकता है |

पीएससी परीक्षा के बाद कैरियर

जो उम्मीदवार पीएससी परीक्षा पास कर लेते है उन्हें उच्च लेवल का पद दिया जाता है | क्यूंकि इनके द्वारा लिए गए परीक्षा काफी कठिन होता है | यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण पदों का नाम बता रहें है जो इस प्रकार है |

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर

चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर

सीडीपीओ

डीएसपी

एसडीओ

Youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में PSC क्या है? पीएससी के लिए योग्यता, परीक्षा में बैठने का process क्या है के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की PSC exam में किस तरह बैठना होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top