Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022 – बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती 2022

Last updated on March 27th, 2022 at 04:57 pm

Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के अनुसार एक अधिसूचना (Notification) – प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों हेतू प्रकाशित हो रही है जिसके अंतर्गत बिहार के अलावा अन्य राज्यों के निवासी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

विज्ञापन संख्या : 2374 के अनुसार, बिहार प्रधान शिक्षक (Bihar Pradhan Shikshak) के पदों के लिए कुल चालीस हजार पांच सौ छ: (40506) रिक्ति पदों पर नियुक्ति करने के लिए भारतीय नागरिको से आवेदन माँगा गया है | यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से bpsc.bih.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा स्वीकृत किया जायेगा |

pradhan-shikshak-bharti-bihar-2022

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में अधिसूचना से लेकर ऑनलाइन आवेदन करने और नौकरी ज्वाइन करने तक सही जानकारी प्रदान किया जायेगा | अगर आप PRADHAN TEACHERS से संबंधित जानकारियां पढना चाहते है तो Websitehindi.Com का ANDROID APP डाउनलोड करें या इस वेबसाइट के साथ बने रहें | इसके अलावा पोस्ट के अंत में एक विडियो भी दिया गया है जिसको देखकर आप अपने सवालों का जबाब ढूँढ सकते है |

Pradhan Shikshak Recruitment Bihar 2022

Start Date Submission Form Of Pradhan Shikshak – आवेदन करने की तिथि

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए एक तिथि दिए गए है , जिसके अंदर अभ्यर्थी को एप्लीकेशन Submit करने होंगे | (👉इसे भी पढ़िए Kendriya Vidyalaya Sangathan 2022 में Apply Online कैसे करें?)

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि28 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि22 अप्रैल 2022

 

Pradhan Shikshak Bharti के लिए सभी पदों की संख्या |

क्रं. संख्याश्रेणी (Category)पदों की संख्या35% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं हेतु अनुमन्य पदों की संख्या
1.अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category)162045686
2.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग40461203
3.अनुसूचित जाति64772430
4.अनुसुचीत जनजाति418124
5.अत्यंत पिछड़ा वर्ग72902696
6.पिछड़ा वर्ग48611622
7.पिछड़े वर्ग की महिलाएं1210नहीं
कुल पदों की संख्या4050613761

 

Pradhan Teacher Of Bihar Application Fee – अभ्यर्थियों को देने होंगे शुल्क

किसी भी फॉर्म को भरने के लिए शुल्क दिया जाता है इसी प्रकार प्रधान शिक्षक (Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022) के लिए कुछ शुल्क रखें गए है |

(1.) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए750 रुपये |
(2.)सिर्फ बिगर राज्य के अनुसूचित जाति / अनिसुचित जनजाति के लिए200 रुपये |
(3.) बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग)महिलाओं200 रुपये |
(4.) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40 % या उससे अधिक ) के लिए200 रुपये |

 

प्रधान शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता 2022

अगर अप प्रधान शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए सभी योग्यता अनिवार्य होना चाहिए , जो इस प्रकार है | (👉इसे भी पढ़िए NIOS अध्ययन सामग्री नहीं मिलने पर क्या करें?)

(1.) आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत के नागरिक होना चाहिए |

(2.) आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार का निवासी होना चाहिए |

(3.) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / इंस्टिट्यूट से 50 % अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए |

(4.) 5% छुट उन्ही उम्मीदवारों को दी जाएगी जो पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग/ महिलाएं / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के श्रेणी में हो |

(5.) जो उम्मीदवार बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड और मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा प्रदत्त शाश्त्री का डिग्री प्राप्त किए है उनको स्नातक के बराबर माना जायेगा |

(6.) स्नातक करने के साथ-साथ आवेदक को बी.एड / बी.ए.एड / बी.एससी.एड / बी.टी./ डी.एल.एड / बी.एल.एड , इनमे से किसी एक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए |

(7.) वर्ष 2012 के पहले नियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाएं दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |

(8.) वर्ष 2012 के बाद नियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाएं शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/STET/CTET) में उत्तीर्ण होना चाहिए |

(9.) शिक्षक पात्रता परीक्षा की बात करें तो बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा प्राधिकृत संस्थान द्वारा वर्ग 1 से 5 तथा वर्ग 6 से 8 में शिक्षक के पदों पर आयोजित होनेवाली पात्रता परीक्षा की बात हो रही है |

अनुभव

यहाँ पर शिक्षकों को किसी विद्यालय में पढ़ाने के लिए अनुभव की बात हो रही है |

(1.) अनुभव की बात करें तो पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक / नगर प्रारम्भिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष लगतार सेवा होना चाहिए |

(2.) शिक्षको को 8 वर्ष तक लगातार सेवा उनके जोइनिंग से शुरू होगी जो की वे पंचायतीराज संस्था तथा नगर निकाय संस्था के अंतर्गत स्नातक शिक्षक सेवा में हो | अगर साफ साफ कहे तो जोगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण प्राप्त करने की तिथि के बाद के तिथि के आधार पर किया जायेगा |

Bihar Pradhan Teachers Age (आयु सीमा)

बिहार के प्रधान शिक्षक बनने के लिए शिक्षको को आयु सीमा पर भी ध्यान देने होंगे , लेकिन ख़ुशी की बात यह है की उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से कम होना चाहिए | यानि की दिनांक 01 अगस्त 2021 तक आवेदन करने वाले शिक्षको की आयु 60 वर्ष निर्धारित है |

प्रधान शिक्षक के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (शिक्षा विभाग द्वारा मांगे जानेवाले डाक्यूमेंट्स)

सक्षम अधिकार के तहत शिक्षा विभाग (“Pradhan Shikshak Bharti” Bihar 2022)द्वारा मांगे जानेवाले डाक्यूमेंट्स इस प्रकार निम्नलिखित है | ये डाक्यूमेंट्स सत्यापन हेतु शिक्षा विभाग को देना अनिवार्य है | (👉इसे भी पढ़िए Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करे |)

(1.) मेट्रिक का प्रमाण पत्र / अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)

(2.) शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

(3.) शैक्षणिक योग्यता का अंक प्रमाण पत्र

(4.) शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप सक्षम अधिकार द्वारा निर्गत अनुभाए प्रमाण पत्र

(5.) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (दावा करने के स्थिति में)

(6.) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र

(7.) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पिता के नाम एवं पता से निर्गत निवास प्रमाण पत्र |

(8.) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का दावा करने वाले आवेदक तत्संबंधी प्रमाण पत्र

(9.) दिव्यन्गता से संबंधित विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधिती प्रमाण पत्र (दावा करने के स्थिति में )

(10.) स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नतिनी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत प्रमाण पत्र (दावा करने के स्थिति में)

(11.) केंद्र सरकार . अर्द्ध सरकारी संस्थान , पब्लिक सेक्टर, बिहार सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर नियुक्त रहने के स्थिति में , तो परीक्षा में भाग लेने हेतु विभागीय अध्यक्ष / सक्षम प्राधिकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate)

(12.) पहचान पत्र (जिसमें अभ्यर्थी का फोटो लगा हो)

(13.) तत्काल में खीचा हुआ 4 फोटो

(14.) लिखित परीक्षा के लिए भरे एवा डाउनलोड किये गए आवेदन की प्रति |

प्रधान शिक्षक चयन प्रक्रिया

प्रधान टीचर बनने के लिए विज्ञापन को देखते हुए अभ्यर्थियों को योग्यता , अनुभव, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार भी शामिल है |

✅लिखित परीक्षा : –

प्रधान शिक्षक पदों पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने होंगे | लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न दिए जायेंगे जिसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे | प्रिस्खा में पूछे गए प्रश्नों की बात करें तो सामान्य अध्ययन से 75 अंक तथा Deled के विषय से 75 अंक पूछे जायेंगे |

प्रत्येक प्रश्न एक – एक अंकों का होगा जिसमें से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का निगेटिव मार्किंग होगा | लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे में पूर्ण होगी |

✅साक्षात्कार : –

इसमें किसी भी प्रकार के साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा |

लिखित परीक्षा के बाद प्रधान शिक्षक का चुनाव कैसे होगा |

 

(1.) लिखित परीक्षा में बैठने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

(2.) पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

(3.) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में 34 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

(4.) अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति , महिलाओं और नि:शक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को कम से कम 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा |

(5.) सफल उमीदवारों से संवर्ग आवंटन संबंधी अधिमानता विभाग द्वारा प्राप्त किया जायेगा |

(6.) अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों के चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन Merit-Cum-Choice के आधार पर संबंधित जिला में शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा | इसके अलावा ऑनलाइन विज्ञापन पत्र और उम्मीदवारों के अनुभव के आधार पर उनकी मूल्याङ्कन किया जायेगा |

बिहार के प्रधान शिक्षक के लिए आरक्षित कोटि और कोटि कोड

बिहार के प्रधान शिक्षक बनने व आवेदन करने से पहले आरक्षित कोटि के बारे में जानना आवश्यक है |

आरक्षित कोटिऑनलाइन आवेदन में आरक्षित कोटिकोटि कोड
अनुसूचित जाति (Schedule Caste)SC02
अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe)ST03
अति पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class)EBC04
पिछड़ा वर्ग (Backward Class)BC05
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section)EWS07

यूटूब विडियो देखिए |

निष्कर्ष (conclusion)

इस पोस्ट में बिहार में होनेवाले प्रधान शिक्षक यानि की प्रध्यानाध्यक भर्ती (Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022) से संबंधित सही जानकारी प्रदान किया गया है | इसके अलावा pradhan shikshak apply online से संबंधित विडियो भी तैयार किया जायेगा जिसको देखकर आप अपना आवेदन भरकर submit कर सकते है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आवेदन करने के लिए शिक्षको को किस तरह की योग्यता होना चाहिए |
अगर आप शिक्षक भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो www.bpsc.bih.nic.in पर आवेदन जमा कर सकते है | इसके लिए भी website hindi youtube चैनल पर विडियो upload किया जा रहा है | अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो सोशल साईट पर शेयर करें तथा किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये  |

Tag: #pradhanshikshak #biharpradhanshikshak #pradhanshikahkonline #onlineapply #bpsc_bih_nic_in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top