WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Portable Hard Drive कौन सा कंपनी का खरीदे?

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:06 am

जब कंप्यूटर या मोबाइल का सभी Backup File को Store करना हो तो एक हार्ड ड्राइव की जरुरत होती है | यदि आप सोंच रहे है Best Portable Hard Drive खरीदने के लिए तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में मोबाइल में मेमोरी स्टोरेज बहुत ही कम होते हैं | इसके अलावा मोबाइल (Phone) का Camera इतना पावरफुल होता है की एक फोटो 5 Mb से ज्यादा का क्लिक होता है | ऐसे में फोटो और विडियो मोबाइल फोन में स्टोर करना मुस्किल होता है |

वहीं आपके लैपटॉप / कंप्यूटर के डाटा Recover करना है या बैकअप लेना है तो इस स्थिति में एक हार्ड ड्राइव का होना जरुरी हो जाता है, इस आर्टिकल में Seagate Portable Hard Drive 2tb मॉडल के बारे में बात कर रहा हूँ |

Portable Hard Drive hhd buy.jpg

यदि आप Top External Hard Disk 2tb या 1tb खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट में Amazon का लिंक मिल जायेगा | अगर आप इस लिंक से पोर्टेबल हार्ड ड्राइव खरीदते है तो आपको 31% तक छुट मिल सकता है |

Portable Hard Drive कौन सा कंपनी का खरीदे?

बहुत सारे यूजर के मन में Ssd Portable Hard Drive खरीदने का मन होता है | सबसे मुख्य बात यह है की इस डिवाइस को Usb-C Usb 3.0 के साथ मोबाइल में कनेक्ट कर सकते है | इसके अलावा Windows And Mac के लिए Best Ssd Device माना जाता है |

Seagate डिवाइस का सबसे मुख्य बात यह है की इस ब्रांड के द्वारा 3 वर्ष के लिए Data Recovery का Service मिलता है | अगर आपकी डाटा 3 Years के अन्दर खराब हो जाता है तो कंपनी द्वारा आपके पुरे डाटा को रिकवर किया जाता है |

Seagate Backup Plus Ultra Touch Device का Features

#Seagate ब्रांड द्वारा ख़रीदे गए हार्ड ड्राइव के सुविधाए के बारे में बता रहा हूँ जो इस प्रकार है |

* Usb-C Usb 3.0 होने से मोबाइल और लैपटॉप / डेस्कटॉप में सरलता से यूज किया जा सकता है |

* इस हार्ड डिस्क में 1 Tb,2 Tb, 4Tb, 5Tb का External Hdd बनाया गया है |

* ब्रांड द्वारा 4 महीने के लिए Adobe Cc Photography का Premium Plan मिलता है | यानि की आप एडोबी सीसी फोटोग्राफी को चार महीने के लिए यूज कर सकते है |

* Seagate Ultra Touch ब्रांड की ओर से 3 वेर्ष के लिए डाटा Recovery का Features मिलता है |

* इस डिवाइस को Mac और Windows पर आसानी से यूज कर सकते है |

* External Hdd डिवाइस अलग – अलग कलर में मौजूद है जैसे : सिल्वर, बलैक, अल्ट्रा टच बलैक, लाइट ब्लू, रेड, ग्रे, टोक्सेडो बलैक, अल्ट्रा टच बलैक, ओटी रोज गोल्ड, रोज गोल्ड |

* इस डिवाइस में Password Protection का ऑप्शन मिल जाता है |

* यह पूरी तरह से पोर्टेबल है क्यूंकि इस हार्ड डिस्क का साइज़ 2.5 इंच है |

Ultra Touch External Portable Hard Drive Price

अल्ट्रा टच एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव का कीमत अलग – अलग Features और कैपेसिटी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है | इस डिवाइस की कीमत ऑफर के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है | आज के 2022 में ओरिजिनल Price और ऑफर में पपाये गए दाम के बारे में बताया हूँ |

CapacityMrpOffer Price
1tbRs. 5999.00Rs. 4199.00
2tbRs. 7999.00Rs. 5499.00
4tbRs. 8099.00Rs. 7999.00
5tbRs. 12999.00Rs. 9299.00
👉Seagate Backup Plus Ultra Touch Hard DriveBuy Now

Hard Disk Product Information

ब्रांड का नाम‎Seagate
सीरीज‎Segate Backup Plus Slim
कलरअल्ट्रा टच बलैक
हाइट‎11.4 Centimeters
विड्थ‎7.8 Centimeters
प्रोडक्ट डायमेंशन‎1.17 X 7.8 X 11.4 Cm; 151 Grams
प्रोडक्ट का मॉडल नंबर‎Sthh2000400
हार्ड डिस्क ड्राइव का साइज़1tb, ‎2 Tb, 4 Tb, 5 Tb
हार्ड डिस्क का डिस्क्रिप्शन‎Mechanical Hard Disk
Hard Drive का इंटरफ़ेस‎Usb 2.0/3.0
Hard Disk का रोटेशनल स्पीड‎5400 Rpm
यूज करने के लिए हार्डवेयर प्लेटफार्म‎Pc, Mac
प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का देशथाईलैंड
प्रोडक्ट का वजन151 ग्राम

Hard Drive को सुरक्षित कैसे रखें ?

यदि आप पर्सनल यूज के लिए हार्ड ड्राइव डिवाइस खरीद रहें है तो सुरक्षित रखने के लिए विशेष तरीके से ख्याल रखना होता है |

किसी भी स्थिति में हार्ड ड्राइव को गिरने फूटने से बचाना होगा, क्यूंकि यह नाजुक डिवाइस होता है | अगर आपकी डिवाइस जमीन पर गिर जाये या ठोकर लग जायेगा तो आपका डेट खराब हो सकता है |

👉External Hard Drive Case (कवर बैग)Buy Now

Hard Drive को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले एक हार्ड ड्राइव Case खरीदें | यदि आप किसी केस में हार्ड ड्राइव को रखेंगे तो आपका डिवाइस 100%  तक Secure रह सकता है | “Seagate Portable Hard Drive” को सेफ रखने के लिए एक प्रोडक्ट का लिंक शेयर किया हूँ | इस लिंक से आप Amazon.In से हार्ड ड्राइव प्रोडक्ट Buy कर सकते है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में कंप्यूटर / लैपटॉप का बैकअप लेने के लिए एक Top Hard ड्राइव के बारे में फुल जानकारी शेयर किया हूँ | अगर आप 1 Tb से 5 Tb के बिच हार्ड ड्राइव खरीदना चाहते है तो इस ब्रांड की ओर जा सकते है | Amazon शूपिंग साईट पर बेस्ट Price में बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है जिसको आप अपने आवश्यकता अनुसार Buy कर पायेंगे | इसी तरह अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Websitehindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Scroll to Top