पॉलिटेक्निक / डिप्लोमा करने पर सैलरी कितनी मिलती है |

Last updated on January 26th, 2024 at 12:37 pm

Polytechnic Karne Par Salary Kitni Milti Hai : क्या आपको पता है पॉलिटेक्निक / डिप्लोमा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ? इस तरह का ख्याल मन में तब आता है जब आप जॉब करने के बारे में सोंचते है |

अगर आप डिप्लोमा कर रहें है तो यह बात भी सही है की आप इसके आगे पढाई करेंगे या जॉब तो आपको बता दू पॉलिटेक्निक करने के बाद अलग – अलग क्षेत्रों के अनुसार जॉब का प्रकार भीं – भिन्न हो सकती है |

polytechnic-karne-par-salary-kitni-milti-hai

आप जिस क्षेत्र में जॉब करना चाहते है उसके एक्सपीरियंस के अनुसार 8,000 रुपये से 25,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है | वहीं वर्षों का अनुभव होने के बाद लाखों रुपये कमाई हो सकती है |  हलाकि Polytechnic Karne Par बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है |

Polytechnic / डिप्लोमा के बारे में फुल जानकारी

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है | इस कोर्स को करने के लिए Student को न्यूनतम 10th या 12th करना होता है | डिप्लोमा कराने के लिए इंडिया में बहुत सारी सरकारी व प्राइवेट यूनिवर्सिटी / संस्था है जिसके द्वारा पसंद के ट्रेड में एडमिशन ले सकते है | (इसे भी पढ़िए Paytm Bank से Aadhaar Number वेरीफाई कैसे करें?)

इस कोर्स से तहत बहुत सारे ब्रांच भी होते है जिसमें से आवश्यकता या रुची के अनुसार Choose किया जाता है | 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम निकलना होता है |

एंट्रेंस एग्जाम निकालने के बाद अभ्यर्थी को एक निश्चित तारीख को बुलाया जाता है | वहीं Government कॉलेज में जाने के लिए उम्मीदवारों को C.E.T. (Common Entrance Test) एंट्रेंस देना होता है | इसके बाद दिए गए कॉलेज में नामांकन ले सकते है |

Polytechnic Karne Par अगले इंजीनियरिंग कोर्स के लिए Eligiblity होने की वजह से एडमिशन कराया जाता है, वहीं बहुत सारे छात्र Diploma के बाद ही जॉब करने लगते है |

योग्यता

अगर योग्यता की बात करें तो एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को 10th या 12th करने होंगे | इसके साथ – साथ English विषय में 35 % से 40 % तक का अंक होना चाहिए | वहीँ 12वीं के बाद नामांकन कराना चाहते है तो आपको बता दू तीन वर्षीय कोर्स 2 वर्ष में कम्प्लीट हो जाता है | (इसे भी पढ़िए Voter Id Card प्लास्टिक का ऑनलाइन फ्री में आर्डर कैसे करें?)

Diploma / Polytechnic करने के बाद जॉब कहां करें |

अगर आप पॉलिटेक्निक कर रखे है तो आपको बता दू सरकारी व गैर सरकारी प्राइवेट क्षेत्रों में जॉब का अवसर प्राप्त हो सकती है | हलाकि जॉब की रिक्तियां पांच क्षेत्रों में उपलब्ध है | अगर आप डिप्लोमा कर रखें है तो स्टेट सर्विस, सेंट्रल गवर्नमेंट, रेलवे, Other क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त किया जा सकता है |

अगर आप लोको पायलट का जॉब करना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए पॉलिटेक्निक कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए जिसके बाद आसानी से ऑनलाइन आवेदन भर सकते है | इसके लिए इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक कोर्स किया जा सकता है | (इसे भी पढ़िए education.bih.nic.in वेबसाइट से Teachers Details कैसे देखें?)

वहीं सैलरी की बात करें तो रेलवे में 34,000 तक सैलरी दिए जाते है | इसके अलावा अन्य भत्ता मिलकर कुल वेतन ज्यादा हो जाता है | वहीं जूनियर इंजिनियर की बात करें तो उनकी सैलरी 38,000 तक होतें है |

स्टेट की नौकरी करने पर भी आपको अच्छा सैलरी मिल सकता है | अगर आप Rto के नौकरी करते है तो आपको 45,000 तक सैलरी मिल सकते है | वहीँ सरकारी के अलावा प्राइवेट नौकरी भी उपलब्ध होता है |

अगर आप Staff Selection Commission की नौकरी करना चाहते है तो आपको बता दू इस फील्ड में जूनियर इंजीनियरिंग करने वाले कैंडिडेट की आवश्यकता होती है | इसके लिए संबंधित ट्रेड से Polytechnic / डिप्लोमा कर सकते है | इस विभाग के अंतर्गत सर्विस करने वाले उम्मीदवारों को 38,000 तक सैलरी मिलती है | इसके अलावा सरकार के तरफ से अन्य भत्ते भी दिए जाते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Polytechnic Karne Par Salary Kitni Milti Hai के बारे में पूर्ण जानकारियां शरीर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की जूनियर इंजीनियरिंग करने के बाद किस टाइप के जॉब ऑफर किये जाते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top