WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

education.bih.nic.in वेबसाइट से Teachers Details कैसे देखें?

education.bih.nic.in वेबसाइट से Teachers Details कैसे देखें? अगर आप टीचर है तो घर बैठे Uan Number, Aadhaar Number और Date Of Birth का इस्तेमाल कर आसानी से Pay Fixation Slip चेक कर सकते है |

जैसा की आप जानते है बिहार में शिक्षक / शिक्षिका को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे में टीचर्स के वेतन वृद्धि में अनेको प्रकार की गड़बड़ियाँ होती रहती है | जिसको सुधरने के लिए शिक्षकों को BRC से DO ऑफिस का चक्कर लगाना होता है |

education-bih-nic-in-teachers-details

इसके लिए तो कुछ पदाधिकारियों द्वारा पैसे भी लेने की बात कही गयी है | कहा जाता है की 15,00 रुपये, 2,000 रुपये देने पर ही शिक्षकों का काम हो रहा है | सबसे खास बात यह है की Service Book लिखवाने के लिए भी शिक्षकों को 2 हजार रुपये तक देने पड़ते है |

हाल ही में 15% वेतन वृद्धि में निर्धारण होने वाला था जिसके लिए महिलाएं शिक्षिक को DO office का चक्कर लगाना पड़ा | जिसके बाद गवर्नमेंट के वेबसाइट https://www.edistrict.bih.nic.in/ पर DPO कार्यालय के माध्यम से डाटा Upload हो रही है | जिसको देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

Teachers Details देखने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप शिक्षक / शिक्षिका का डिटेल्स देखना चाहते है तो आपके पास UAN Number और Date Of Birth होना चाहिए | जिसके बाद  Pay Fixation का डिटेल्स देख सकते है | (इसे भी पढ़िए बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

education.bih.nic.in वेबसाइट से Teachers Details कैसे देखें?

स्टेप 1

नियोजित शिक्षकों का विवरण देखने के लिए https://www.edistrict.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाये | साईट पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे | आगे बढ़ने के लिए Link 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें |

uan-number

स्टेप 2

यहाँ पर शिक्षाओं के लिए सूचनाएं दिए गए है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए प्लास्टिक आधार कार्ड (Pvc Aadhar Card) कैसे बनाये?)

महत्वपूर्ण सूचना

नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है तथा केवल अभी डाटा अपलोड DPO (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जा रहा है | तत्पश्चात Data का Verification DPO (Establishment) कार्यालय से पूर्ण होने के पश्चात नियोजित शिक्षक अपने Universal Account Number (UAN No), Aadhaar No And DOB से Pay Fixation संबंधित जानकारी को देख सकते है | शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्धारित समय के अंदर Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट https://education.bih.nic.in/ के माध्यम से online दर्ज करा सकते है | जिसका निराकरण Dpo (Establishment) कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा तथा इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी | निराकरण के पश्चात ही Pay Slip Generate किया जाएगा | Pay Slip को Dpo (Establishment) के द्वारा Digitally Sign करने पर ही मान्य समझा जाएगा | Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न कर दिया जायेगा तथा सैलरी बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी |

 

नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया:-

1:- Dpo (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का Uploading |

2:- आधार वेरिफिकेशन तथा Dpo (Establishment) कार्यालय द्वारा नियोजित शिक्षक से संबधित डाटा का Verification |

3:- नियोजित शिक्षक अपने Uan No, Aadhaar No And Dob से Pay Fixation संबंधित जानकारी का वेरिफिकेशन।

4:- Pay Fixation से सम्बंधित दावा/ आपत्ति नियोजित शिक्षक वेबसाइट के माध्यम से Online दर्ज करेंगे |

5:- Dpo (Establishment) कार्यालय के माध्यम से दावा/ आपत्ति का निराकरण किया जाएगा |

6:- Dpo (Establishment) द्वारा Pay Slip Generate तथा Digitally Sign करना |

7:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक के सर्विस बुक में संलंग्न करना |

8:- Digitally Sign कॉपी की प्रति नियोजित शिक्षक को ऑनलाइन उपलब्ध कराना |

 

आगे बढ़ने के लिए View Teacher Details के ऑप्शन पर क्लिक करें |

teachers-details

स्टेप 3

टीचर का डिटेल्स देखने के लिए आपके पास Uan नंबर और जन्म तिथि होना चाहिए | इसके बाद विवरण देख सकते है | (इसे भी पढ़िए Dxn Products को Dxn2u.Com से आर्डर कैसे करें?)

  1. Uan No. इस बॉक्स में Universal Account Number टाइप करें |
  2. Date Of Birth : इस बॉक्स में जन्म तिथि दर्ज करें |
  3. View के ऑप्शन पर क्लिक करें |

education-bih-nic-in

स्टेप 4

इसके बाद आपके सामने टीचर्स का डिटेल्स खुलकर आयेगा | यहाँ से Download पर क्लिक करके पीडीऍफ़ Gallary में प्राप्त करें | अगर आप लैपटॉप / कंप्यूटर पर देख रहें है तो Ctrl + P दबाएं | इसके बाद आसानी से Print या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

teachers-details-hindi

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में edistrict.bih.nic.in वेबसाइट से Teachers Details कैसे देखें? के बारे में फुल Process बताया गया है | अगर आप Pay Slip Generate करना चाहते है तो आपको गवर्नमेंट साईट पर विजिट करना ही होगा | इससे ज्यादा समझने के लिए Website-Hindi- Youtube Channel का विडियो देखें |

Scroll to Top