Last Updated on 2 महीना by Abhishek Kumar
PHILIPS Drip Coffee Maker: अगर आप ड्रिप कॉफी मेकर के तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि इस लेख में Best Drip Coffee Maker के के बारे में बतानेवाला हूं.
यहां पर उन्ही कॉफी मेकर का रिव्यु किया हूं जिसको खरीदने के बाद निराश नहीं होना पड़ेगा. वहीं टाइमिंग की बात करे तो 10 मिनट में कॉफी बनकर तैयार भी हो जायेगा. सबसे मुख्य बात यह है की इसको क्लीन करना (Ease Of Cleaning And Maintenance) भी आसान है.
Best 5 PHILIPS Drip Coffee Maker
इस लेख में सबसे बढियां चलने वाला 5 ऐसे कॉफी मेकर के बारे में बात कर रहा हूं जिसमें से हर किसी को Buy करना ही चाहिए.
(1.) PHILIPS Drip Coffee Maker HD7432/20, 0.6 L, Ideal For 2-7 Cups
इस मशीन का कैपेसिटी 600 मिलीलीटर है. वहीं कलर की बात करें तो बलैक कलर में Amazon साईट पर मौजूद है. फिलिप्स कंपनी के कॉफी मेकर Drip Coffee Machine को बहुत ही लगन से बनाया गया है.
प्लास्टिक से बने इस मशीन को चलाने के लिए 750 Watts पॉवर की जरुरत होती है. यदि आप अच्छे ब्रांड के Drip Coffee Maker Buy करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से खरीद सकते है.
ब्रांड का नाम | Philips |
कलर | काला |
स्टाइल | मॉडर्न |
वाट | 750 वाट |
Manufacture का नाम | Philips |
मटेरियल | प्लास्टिक |
इसे भी पढ़ें: Adjustable Movable Fridge के लिए कौन सा ट्राली खरीदें?
(2.) Preethi Dripcafe Coffee Maker
वाइट कलर में मौजूद Amazon साईट पर धमाल मचने वाली कॉफ़ी मेकर को खरीदना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. सबसे मुख्य बात यह है की इस मशीन को बहुत ही कम पॉवर देना पड़ेगा. मात्र 450 Watts का यह मशीन बहुत ही कम पॉवर लेता है.
स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बने Dripcafe Coffee Maker को Buy करने पर 1 वर्ष का वारंटी भी मौजूद है. यदि इस कॉफ़ी मेकर को खरीदना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये.
ब्रांड का नाम | Preethi |
कलर | White |
मटेरियल | स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक |
पॉवर | 450 Watts |
Manufacture | India |
(3.) 1350 W Milk Frother And Coffee Maker
इस Device का नाम 3-In-1 Coffee Maker है. इसमें अलग – अलग प्रकार के वर्क किये जाते है. 700 Ml का कॉफ़ी मेकर बहुत ही शानदार है. वहीं रैंकिंग की बात करे तो Amazon कस्टमर द्वारा 4.2 का रेटिंग प्राप्त है.
मॉडर्न स्टाइल में मिल्क Frother लेने के लिए Amazon.In पर जाये. इस प्रोडक्ट को Buy करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए.
ब्रांड का नाम | Morphy Richards |
स्पेशल Features | Milk Frother |
पॉवर | 1350 Watts |
मॉडल का नाम | Kaffeto |
कैपेसिटी | 700 Ml, 1200 Ml |
इसे भी पढ़ें: Best Bajaj Iron In Cheap Price To High Price : बजाज कंपनी के 7 टॉप आयरन
(4.) Amazon Basics 650 Watt Drip Coffee Maker
740 Ml के कम पैसों में Amazon.In पर ड्रिप कॉफ़ी मेकर मौजूद है. वहीं मटेरियल की बात करें तो आपको बता दूँ Metal और प्लास्टिक से बनी हुई है. अमेज़न ब्रांड का Coffee मेकर को 650 Watts पॉवर पर यूज किया जाता है.
ब्लैक कलर में चाइना से बनाये गए Drip Coffee Maker को Amazon से खरीदने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये. क्यूंकि लिक्स से खरीदारी करने पर आपको ऑफर का लाभ मिल सकता है.
ब्रांड का नाम | अमेज़न ब्रांड – सोलिमो |
कलर | ब्लैक |
मटेरियल | मेटल और प्लास्टिक |
स्टाइल | मॉडर्न |
पॉवर | 650 Watts |
वजन | 1220 ग्राम |
इसे भी पढ़ें: Best Samsung Android Phones Buy In India : टॉप 5 सैमसंग मोबाइल
(5.) AGARO Royal Drip Coffee Maker
स्टेनलेस स्टील के कॉफ़ी मेकर खरीदने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में 600 Ml के Coffee Maker लेकर आया हूं. सबसे मुख्य फायदा यह है की कॉफ़ी मेकर को Stainless Steel से बनाया गया है.
वहीं Amazon User द्वारा 4.5 का रेटिंग भी प्राप्त है. अगर आप “Drip Coffee Machine” के तलाश में है तो इस Drip Coffee Machine को जरुर खरीदें. ऑनलाइन Buy करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.
ब्रांड का नाम | अगारो |
कलर | सिल्वर |
मटेरियल | स्टेनलेस स्टील |
पॉवर | 750 Watts |
निष्कर्ष
इस लेख में ड्रिप कॉफ़ी मेकर (PHILIPS Drip Coffee Maker) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में Best 5 Drip Coffee Maker का नाम बताया हूँ. आप अपने जरुरत के अनुसार Buy Now पर क्लिक कर खरीदारी कर सकते है.
इस लेख में Amazon Basics 650 Watt Drip Coffee Maker का नाम बताया हूँ. इसको कम Price में Amazon साईट से Buy कर सकते है. आप हमारे Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है.
*Your Query
1- Drip filter coffee machines
2- Compare our Drip filter coffee machines
3- What is the best coffee drip maker?
4- Philips Coffee Makers
5- types of drip coffee makers