Personal assistant पदों पर UPSC 2020 के अंतर्गत भर्ती

Uttarakhand Public Service Commission (UPSC) के अंतर्गत वैयकित्क सहायक  (Personal assistant) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission)  में 12 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या : A-1/E-3/PA-HC/2019-20

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि03 दिसम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि23 दिसम्बर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि23 दिसम्बर 2019

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु21 से 35 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग150 रुपये | + प्रोसेसिंग शुल्क 66.55 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग60 रुपये | + प्रोसेसिंग शुल्क 66.55 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
वैयकित्क सहायक  (Personal assistant)12

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) लिए फॉर्म भर सकते है |

Himachal Pradesh Public Service Commission के अंतर्गत Lecturer हेतु भर्ती

Indian Army के अंतर्गत टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स TGC-131 जुलाई 2020 हेतु भर्ती

State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती

Rajasthan High Court के अंतर्गत Group D Class IV 2020 हेतु आवेदन करें

Bhabha Atomic Research Center के अंतर्गत Security Officer पद हेतु भर्ती 2020

वेस्ट बंगाल पुलिस के अंतर्गत Staff Officer cum Instructor in Civil पद हेतु आवेदन करने का मौका

Scroll to Top