Pen Drive Bootable कैसे बनाये?

Last updated on January 8th, 2024 at 11:15 am

Pen Drive Bootable कैसे बनाये? पेन ड्राइव के Bootable बनाना बहुत ही आसान है. जैसा की आप जानते है लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows) इनस्टॉल करने की जरुरत होती है. ऐसे में आपके पास एक Pendrive या CD Drive होना आवश्यक है.

लैपटॉप में विंडोज इनस्टॉल करने की जरुरत तब होती है जब हमारे लैपटॉप में किसी सॉफ्टवेयर का ERROR दिखाई दे, या लैपटॉप का परफोर्मेंस ख़राब रहे तो Windows इनस्टॉल या RESET करना जरुरी हो जाता है.

लैपटॉप / कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल करने की बात करें तो Windows 7, Windows 8.1 और Windows 10 प्रमुख Windows Operating System है. विंडोज इनस्टॉल करने के लिए Pen Drive Bootable का होना अति आवश्यक है.

इस आर्टिकल में Pen Drive Bootable बनाने का तरीका बताने के साथ – साथ एक विडियो अपलोड किया गया है, जिसको देखकर पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना आसान बन जाता है.

Pen Drive Bootable kaise banaye

Pen Drive Bootable बनाने का तरीका

pen drive को Bootable बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करना होगा,

स्टेप 1

सबसे पहले कम से कम 8 GB का Pen Drive आपके पास होना ही चाहिए.

आपके लैपटॉप में Operating System का ISO फाइल डाउनलोड होना चाहिए.

स्टेप 2

सबसे पहले आपके लैपटॉप में Rufus सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना चाहिए. Rufus Software को Download करने के लिए निचे दिए गए Link पर जाये.

स्टेप 3

Rufus का Setup डाउनलोड करने के बाद डबल क्लीक कर ओपन करें.

स्टेप 4

आपके सामने पॉपअप एक इंटरफ़ेस ओपन होगा. इस पेज के अनुसार ISO FILE सिलेक्ट करें.

स्टेप 5 

यहां पर ग्रीन कलर में Ready दिखाई देगा. इसका मतलब यह है की आपका पेन ड्राइव Bootable हो चूका है. और Operating System का Iso फाइल आपके Pen Drive में सेव हो जायेगा.

अब आप अपने मर्जी से किसी भी लैपटॉप / कंप्यूटर में इस Pen Drive को यूज कर सकते है.

✅ये भी पढ़े: लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स

Bootable Pen Drive क्यों बनाये?

Pen Drive Bootableबनाने का एक ही मकसद है ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज इनस्टॉल करना.

जब यूजर का Laptop / Computer में किसी भी प्रकार के दिक्कत आ जाये तो उन्हें न्यू Operating System इनस्टॉल करना पड़ता है.

कभी – कभी किसी वजह से Software क्रोप्ट (ख़राब) हो जाता  है तो आपके लैपटॉप में Error आने की संभावना बढ़ जाता है, ऐसी स्थिति में ऑपरेटिंग सिस्टम को Reset करना अनिवार्य बन जाता है.

लैपटॉप में Operating सिस्टम( Windows) Change करने के लिए Pen Drive की जरुरत होती है.

यदि लैपटॉप में Windows 7 को हटाकर Windows 10 को Install करते है तो आपके पास बूटेबल पेन ड्राइव होना ही चाहिए.

YouTube Video Pen Drive Bootable

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top