Paytm Personal Loan 3 Lakh डायरेक्ट बैंक अकाउंट में कैसे ले?

Last updated on December 26th, 2023 at 01:13 pm

How To Apply Paytm Personal Loan 3 Lakh: आज के समय में बैंक से लोन लेना जितना आसान है उतना ही मुस्किल भी है. यदि आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है.

अगर आपका सिविल स्कोर ठीक है तो आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते है. वहीं सैलरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को उनके सैलरी के अनुसार डायरेक्ट खाते में लोन प्राप्त होता है. इस पोस्ट में “Paytm Personal Loan” की बात कर रहा हूं. आज के समय में Paytm App अपने ग्राहक को 3 लाख (300000) लोन देने की ऑफर कर रहीं है.

कहने का मतलब यह है की आपके योग्यता (Paytm Personal Loan Eligibility) के अनुसार Paytm की और से 3 Lakh तक का लोन मिल सकता है.

Paytm Personal Loan 3 Lakh

पेटीएम से लोन लेने के लिए योग्यता (Paytm Personal Loan Eligibility)

Paytm App से Loan लेने के लिए आपके पास Paytm Login अकाउंट होना चाहिए. कहने का मतलब यह है की आपका अकाउंट में E-Kyc कम्प्लीट होना चाहिए.

यदि आप नौकरी करते है तो आपका लोन तुरंत Approved हो जायेगा. यानि की आपको सैलरी पर्सन होना चाहिए.

अगर आप नौकरी नहीं करते है तो Self Employeed / Business होना चाहिए. लेकिन याद रखिए बिज़नस के लिए बहुत ही कम Amount Approved होता है.

Civil Score अच्छा होना चाहिए. कहने का मतलब यह है की ज्यादा Amount का लोन लेने के लिए 800 से ज्यादा Civil Score होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Paytm Service Agent क्या है? पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Paytm से लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपके पास निम्नलिखित चीजे होना चाहिए.

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • Pan Card
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • लाइव फोटो

इसे भी पढ़ें: How Can I Earn Real Money Online? ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप

Paytm Personal Loan 2023 Apply Online Kaise Kare

Paytm से लोन Apply करना बहुत ही आसान है. Paytm से लोन Apply करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले Paytm App ओपन कीजिए. ओपन करने के बार PERSONAL Loan के बटन पर क्लिक कीजिए.

अधिक जानने के लिए इस यूआरएल पर जाये.   https://paytm.com/loans-credit-cards/personal-loan/

यदि आपके Paytm Screen पर पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई नहीं दे रता है तो सर्च बॉक्स में Loan सर्च करें. ऐसा करने से 3 लाख लोन का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आप Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें,

loans

स्टेप 2

इस पेज पर पोस्टल कोड और कुछ डिटेल्स जैसे Pan कार्ड नंबर टाइप करना होगा. आगे बढ़ने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक कीजिए.

loan in bank account online

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर ऑक्यूपेशन सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा. आप Salary पर्सन है या Business करते है. आप अपने जरुरत के अनुसार सेलेक्ट कीजिए.

इसके निचे Business का नाम और Annual इनकम टाइप करने के बाद Confirm कीजिए.

paytm loan

स्टेप 4

इसके अलगे स्क्रीन पर Gender सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा. यहां पर Male या Female सिलेक्ट कीजिए.

आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

How To Apply Paytm Personal Loan

स्टेप 5

यहां पर लोन ऑफर के लिए सर्च करेगा. यहीं पर पता चलेगा की आपको कितना लोन मिलना चाहिए.

यदि लोन मिलना होगा तो Congratulations लिखेगा और जितना Amount का लोन मिलने वाला होगा वह Amount दिखाई देगा. यदि आप लोन लेने के लिए रेडी है तो Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

loans approved

स्टेप 6

यहां पर Emi का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा. आप अपने जरुरत के अनुसार 6 महीने या 12 महीने के लिए Emi पर लोन ले सकते है.

स्टेप 7

यहां पर Kyc वेरिफिकेशन करने के लिए कहा जायेगा. Kyc के लिए Live फोटो देना होगा.

स्टेप 8

अगले स्क्रीन पर ऑफ़र किये गए लोन में से कुछ पैसे काटकर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.

उदाहरण के लिए यदि आपको 40000 रुपये का लोन मिला है तो आपके बैंक में 36920 रुपये ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे.

यदि आप लोन लेने के इच्छुक है तो इस ऑफर को लेकर आगे बढ़ सकते है.

इसे भी पढ़ें : Paytm Sbi Credit Card के Eligibility और Apply करने के बारे में फुल जानकारी |

Paytm Loan लेने के फायदे?

Paytm से लोन लेने के ज्यादा फायदे के बारे में तो नहीं बताऊंगा. पर यह कहूँगा की यदि बहुत बड़ी मुसीबात आई है तो आप Paytm से लोन Apply कर सकते है.

Paytm लोन लेने के नुकसान

Paytm से लोन लेने के बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

  • Paytm Loan लेने पर अधिक इंटरेस्ट पर बायज चुकाना पड़ेगा.
  • Paytm से लोन अकाउंट में ट्रान्सफर करते है तो लोन में से कुछ पैसे काट लिए जाते है. कहने का मतलब यह है की 40000 रुपये का लोन लेते है तो आपको सिर्फ 36920 रुपये ही प्राप्त होगा.
  • Emi भरने पर 40000 रुपये पर 4304 रुपये ब्याज और लोन में से काटे गए 3800 रुपये Total = 8,104 रुपये देना होगा.
  • कहने का मतलब यह है की 40000 रुपये का लोन लेने पर आपके खाते में मात्र 36920 रुपये जायेंगा और आपको ब्याज के रूप में एक्स्ट्रा 8,104 रुपये भुगतान करना होगा .

कड़वा सच नोट: वह मुर्ख व्यक्ति ही होगा जो Paytm से लोन लेने की कोशिश करेगा. यदि आप सच जानना चाहते है तो Paytm से लोन लेने की कोशिश न करें.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में पेटीएम से लोन कैसे ले? (How To Apply Paytm Personal Loan 3 Lakh) के बारे में जानकारी शेयर किया हूं. यदि आप लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस वेबसाइट के माध्यम से सही या गलत का पहचान कराया हूँ.

यदि आप लोन लेना चाहते है तो आप खुद निर्णय लेकर Paytm Loan को सीधे अकाउंट में प्राप्त कर सकते है. अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top