-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमInternetपेटीएम केवाईसी (Paytm Kyc Complete) कैसे करें ?

पेटीएम केवाईसी (Paytm Kyc Complete) कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paytm Kyc Complete कैसे करें 2021 में ! आज के वेबसाइट हिंदी पोस्ट में फुल केवाईसी करने की प्रक्रिया बताया गया है | पोस्ट पढ़कर आप पेटीएम बैंक का Full Kyc कारवा सकते है |

जैसा की आप जानते है Paytm एक बैंक हो गयी है | इसके माध्यम से अन्य बैंको में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है |  पेटीएम अपने ग्राहकों को बहुत सारे सुविधाएं देता है | इसको आप Wallet के रूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

Paytm-Kyc-Complete

बिना Paytm Kyc Complete किये भी Smartphone में यूज किया जा सकता है पर सभी Feature का लाभ लेने के लिए कम्पलीट केवाईसी कराना होगा |

Kyc क्या है?

Kyc Full Form (Know Your Customer) होता है जिसको हिंदी में “अपने ग्राहक को जानो” कहते है |  इसका मतलब यह होता है की जो ग्राहक खाता का उपयोग करने वाला है उसकी पहचान हो गयी है | वह कोई फर्जी  व्यक्ति नहीं है | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड एप को फोन में लोगो से कैसे छुपाये?)

अगर आप फर्जी है यानि की आप वेरिफिकेशन नहीं कराते है इसका मतलब आपका Kyc कम्पलीट नहीं होगा | पूर्ण रूप से ग्राहक बनने के लिए आधार कार्ड से अंगूठे का निशान वेरीफाई कराना अनिवार्य है |

पेटीएम पेमेंट बैंक का केवाईसी क्यों जरुरी है/

सबसे पहला वजह तो ग्राहक का पहचान करना है | इसके अलांवा सभी सुविधाएँ का लाभ लेने के लिए Paytm का फुल Kyc कराना अनिवार्य होता है |

Paytm के अन्दर कुछ ऐसे सुविधाए दिए गए है जिसके लिए Paytm भारतीय रिजर्ब बैंक के निर्देशों का पालन करती है | अन्य सुविधा का लाभ लेने के लिए हिंदी फुल के.वाई.सी कराना होता है | (इसे भी पढ़ें An error occurred while attempting to create a YouTube account. Please try again later समस्या इन हिंदी)

Paytm Kyc Complete करने का फायदा

कम्पलीट Kyc करने का अनेक फायदा निम्नलिखित है |

  • वॉलेट से वॉलेट पैसा ट्रान्सफर
  • एक लाख से अधिक पैसे भेजने की सुविधा
  • किसी भी साईट या एप्लीकेशन पर Paytm से पैसे भुगतान करने की सुविधा
  • एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेजने की सुविधा

पेटीएम KYC कम्पलीट कैसे करें? इन हिंदी

Kyc पूरा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और Pan कार्ड होना चाहिए | इसके बाद आप आसानी से फुल के.वाई.सी कारवा सकते है |

सबसे पहले ऑनलाइन Nearby Kyc पॉइंट ढूँढना है | Kyc Point ढूंढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये और पिन कोड दर्ज करें | इसके बाद आसानी से घर से नजदीक सेंटर ढूंढ सकते है |

https://www.paytmbank.com/kyc

paytm

आज जिस एड्रेस पर रहते है उस एड्रेस का पिन कोड दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें | आपके सामने नजदीकी सेंटर पॉइंट का एड्रेस खुलेगा |

Kyc पॉइंट का एड्रेस ढूंढने के लिए Paytm App का सहारा ले सकते है | आप खुलने के बाद ग्रीन पट्टी दिखाई देती है उसपर क्लिक करने पर Kyc करने तथा नजदीकी सेंटर के बारे में बता चल जायेगा | (इसे भी पढ़ें जानिए जिओ का मालिक कौन है?)

सेंटर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आयडी कार्ड / नरेगा जॉब कार्ड लेकर जाये | जाने के बाद बायोमेट्रिक डिवाइस से आपका Kyc कर दिया जाता है |

बिना आधार कार्ड के Kyc कैसे करवाए?

बिना आधार कार्ड के Kyc करवाने के लिए रिजर्ब बैंक के नियमो का पालन करना होगा | आधार कार्ड के बदले ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आयडी कार्ड / नरेगा जॉब कार्ड में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है | (इसे भी पढ़ें दांतों में तार लगाने के फायदे व नुकसान !)

के.वाई.सी प्रक्रिया कम्पलीट वेरीफाई कितने समय में होता है ?

के.वाई.सी प्रक्रिया कम्पलीट करने के बाद 2 से 3 दिन समय इन्तेजार करना होता है | वोर्किंग डेज में आपके Paytm खाते का वेरिफिकेशन कम्पलीट कर दिया जाता है |

Conclusion

वेबसाइट हिंदी के इस पोस्ट में के.वाई.सी प्रक्रिया कम्पलीट कैसे करें ? के बारे में बताया गया है | अगर आप पहली बार Paytm का यूज कर रहें है तो फुल सर्विस इस्तेमाल करने के लिए Paytm Kyc Complete जरुर करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post