-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetPaypal Merchant Account से Debit Card या एटीएम कार्ड लिंक कैसे होता...

Paypal Merchant Account से Debit Card या एटीएम कार्ड लिंक कैसे होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप जानते है Paypal Merchant Account से Debit Card या एटीएम कार्ड लिंक कैसे होता है? अगर आप International Payment करना चाहते है तो ऑनलाइन डेबिट कार्ड लिंक करना आवश्यक है |

डेबिट कार्ड लिंक करने की सोंच रहें इसका मतलब है आपको ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करना है या करवाना है | इसके लिए पेपल से बैंक अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड लिंक कराना अनिवार्य होता है |

Paypal-Merchant-Account
Paypal Merchant Account

Paypal एक ऐसा सिस्टम है जिसके मंध्यम से मर्चेंट अकाउंट फ्री में बनाया जा सकता है | इसके अंतर्गत होस्टिंग कंपनी या विदेशी कंपनी के लिए पेमेंट भुगतान कर सकते है | (इसे भी पढ़ें बीएसएनएल कॉलर ट्यून मोबाइल से सेट कैसे करे?)

Paypal Merchant Account से एटीएम / डेबिट कार्ड लिंक कैसे करें?

स्टेप 1

पेपल अकाउंट से डेबिट कार्ड लिंक करने के लिए Paypal.Com पर जाकर Login करें | Login करने के बाद आपके सामने पीपल का Homepage ओपन होगा | यहाँ My Paypal के आप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें वरुण क्या होता है? Varuna Plant के फायदे और नुकसान)

स्टेप 2

अगर आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड है तो आसानी से लिंक कर सकते है | Payment Methods पर क्लिक करें |

paypal-se-card-link-kaise-kare

स्टेप 3

पीपल अकाउंट से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड लिंक करने के लिए Link A Card पर क्लिक कीजिए |

Link-A-Card

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर Debit Or Credit Card पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi)

Debit-Or-Credit-Card

स्टेप 5

यहाँ पर डेबिट कार्ड का डिटेल्स भरना है | जो सभी डिटेल्स सही-सही भरें |

  1. Debit Or Credit Card Number:- इस बॉक्स में डेबिट कार्ड / Credit कार्ड नंबर टाइप कीजिए |
  2. Card Type:- इस आप्शन में कार्ड Type सेलेक्ट कीजिए |
  3. Expiration Date:- कार्ड का एक्सपायरी डेट टाइप कीजिए |
  4. Security Code:- इस आप्शन में 3 अंक का Cvv नंबर (सिक्यूरिटी कोड) दर्ज कीजिए |
  5. Link Card:- लास्ट में Link Card पर क्लिक कीजिए |
Paypal-Merchant-Account
Paypal

स्टेप 6

बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | इस Otp को बॉक्स में दर्ज करना है | Otp दर्ज करने के बाद Make Payment पर क्लिक कीजिए |

Paypal-Merchant-Account

इसके बाद पेपल अकाउंट से Successfully डेबिट कार्ड / Credit कार्ड लिंक हो जायेगा | अब आप आसानी से कहीं भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |

debit-card-links

Youtube Video

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में Paypal खातें से Debit कार्ड लिंक करने का तरीका बताया गया है | इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने अकाउंट से इंटरनेशनल रुपये का लेन-देन कर सकते है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post