WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

OTG Cable क्या होता है? OTG केबल का यूज कैसे करें ?

Last updated on July 10th, 2023 at 03:41 pm

मोबाइल (फोन) या कंप्यूटर में ज्यादा काम आनेवाला OTG Calbe मोबाइल की तरह ही पॉपुलर है | यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप OTG और केबल का नाम सुने ही होंगे | मोबाइल यूज करने वाले यूजर को ओटीजी केबल की जरुरत होती ही है | वैसे भी एंड्राइड फोन के लिए ओ.टी.जी केबल प्रचलित है |

एंड्राइड मोबाइल आने के बाद हर किसी के जुबान पर ओ.टी.जी केबल का नाम आने लगा | साइबर कैफे, बैंक में काम करने वाले लोगो को OTG Cable की जरुरत होती ही है | यदि आप OTG का नाम नहीं सुने है तो वेबसाइटहिंदी.Com के आर्टिकल में पूरा इनफार्मेशन जान सकते है |

otg cable.jpg

OTG Cable क्या होता है? What Is OTG In Hindi

एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल या पेन ड्राइव से कनेक्ट करने के लिए OTG Cable की आवश्यकता होती है | OTG का फुल फॉर्म – OTG Full Form – On The Go होता है | यह डिवाइस एक स्टैण्डर्ड के रूप में काम करता है |

यदि आप किसी USB पेन ड्राइव को मोबाइल फोन से कनेक्ट करते है तो इस स्थिति में OTG Cable की आवश्यकता होती है | आप इस तरह से समझ सकते है की मोबाइल या लैपटॉप से एक्सटर्नल डिवाइस को जोड़ने के लिए ओटीजी का इस्तेमाल करते है |

वही OTG की जरुरत की बात करें तो External Device , माइक्रोफोन, डाटा स्टोरेज, एक्सटर्नल माउस, कीबोर्ड, स्कैनर को जोड़ने के लिए इस तरह के केबल की जरुरत होती है |

 

OTG Compatibility

 

आज के समय में जितने भी फोन मार्किट में लाए गए है वो सभी OTG Support करने वाले फोन होते है | ओ टी जी सपोर्ट करने का मतलब यह है की आप अन्य एक्सटर्नल डिवाइस को फोन के साथ आसानी से केबल के माध्यम से जोड़ सकते है |  ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड V3.1 के ऊपर के वर्शन में OTG Compatibility है |

वैसे परेशान होने की आवश्यकता इसलिए नही है क्यूंकि ओटीजी पर काम करने वाली सभी फोन के बॉक्स के ऊपर या मैन्युअल गाइड में OTG Support लिखा होता है | यदि आपको पता नही है तो सिस्टम इनफार्मेशन में जाकर या फोन खरीदते समय स्पेसिफिकेशन में ओटीजी सपोर्ट का ऑप्शन चेक कर सकते है |

✔इसे भी पढ़िए 

Android Mobile में OTG Cable Support करता है या नही कैसे पता करे?

एंड्राइड डिवाइस में ओ टी जी सपोर्ट करता है या नही पता करने के लिए सिंपल स्टेप को Follow करने होंगे |

सबसे पहले मोबाइल के Setting में जाये और OTG सर्च कीजिए | आपके सामने OTG का ऑप्शन दिखाई देगा | इसके अलावा मोबाइल फोन के बॉक्स पर OTG Support लिखा होता है | वहीं आपके मोबाइल फोन के बॉक्स पर नहीं लिखा है तो ऑनलाइन Shopping साईट पर मोबाइल का Specification चेक करें |

फिर भी पता नहीं चल रहा है तो एक OTG Cable से डायरेक्ट चेक करें | अगर आपका काम हो रहा है तो समझिए आपके फोन में ओटीजी सपोर्ट कर रहा है |

OTG का यूज कहां होता है?

मोबाइल और कंप्यूटर के अनुसार ओटीजी का उपयोग बहुत सारे जगहों पर किया जाता है | Movie देखने से लेकर Image और विडियो फाइल Store करने तक कार्यों में OTG केबल का उपयोग किया जाता है | जितने भी बैंकिंग क्षेत्र में डिवाइस उपयोग होती है उसमें Other डिवाइस को एक साथ जोड़ने के लिए OTG केबल का इस्तेमाल किया जाता है |

 

(1.) Phone Charging

मोबाइल (फोन) चार्ज करने के लिए OTG Cable का इस्तेमाल किया जाता है | यदि आपके मोबाइल के चार्जर नहीं है तो OTG केबल का इस्तेमाल करके आसानी से Other डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है |

(2.) Dslr से कनेक्ट करना

यदि आप Dslr Camera का फोटो, विडियो मोबाइल या लैपटॉप में जल्दी से भेजना चाहते है तो इस स्थिति में OTG Cable आपके पास होना चाहिए | इसके अलावा बहुत सारे माध्यम है जिसको इस्तेमाल कर Dslr का फाइल Send कर सकते है लेकिन केबल का इस्तेमाल करने से किसी भी फाइल को जल्दी ट्रान्सफर कर सकते है |

(3.)Lan Cable

यदि आपके पास राऊटर Wifi नहीं है तो Lan केबल से इन्टरनेट कनेक्शन को चला सकते है | वहीँ आप Lan Cable से OTG कनेक्ट करना चाहते है तो आपक फोन में OTG होना चाहिए |

(4.) Mouse

अगर आपके पास लैपटॉप नही रहे तो उस स्थिति में Pc के बदले , मोबाइल में माउस का इस्तेमाल कर सकते है | माउस का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है | मोबाइल फोन में माउस का यूज करने के लिए एक OTG केबल की जरुरत होती है |

(5) USB Fan

जैसा की आप जानते है USB Fan में माइक्रो USB लगा होता है | अगर आप USB को मोबाइल में कनेक्ट करते है तो एक OTG केबल का होना जरुरी है | अगर आपके पास OTG केबल है तो सरलता से USB Fan को कनेक्ट कर सकते है |

(6.) Fingerprint Scaner Device

यदि आपके शॉप में Aeps का सुविधा है यानि की आधार कार्ड से पैसे निकाला जाता है तो आपको पता ही होगा USB टाइप के फिंगर डिवाइस को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए OTG केबल होना चाहिए | वहीं Micro USB स्कैनर को Pc से कनेक्ट करने के लिए भी OTG Cable होना चाहिए |

(7.) Hard Drive

यदि आपके पास हार्ड डिस्क है और आप मोबाइल पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास ओ टी जी केबल होना चाहिए | यदि आपके पास ओटीजी केबल है तो आसानी से हार्ड ड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट कर पायेंगे |

(8.) Keyboard

यदि आपके पास लैपटॉप / कंप्यूटर नहीं है और आप टाइपिंग सीखना चाहते है तो आपको बता दू आपको मात्र कीबोर्ड खरीद लेना चाहिए | कीबोर्ड खरीदने के बाद ओटीजी केबल से कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करें | ऐसा करने के बाद आपका कीबोर्ड माउस से कोनेंक्ट हो जायेगा |

(9.) Game Controller

यदि आप Game खेलना पसंद करते है तो Game कंट्रोलर का इस्तेमाल करके मोबाइल पर आसानी से Game खेल सकते है | External Game Controller को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपके पास ओटीजी केबल होना आवश्यक है |

(10.) Mic

यदि आप स्ट्रीमिंग साईट या App पर विडियो Upload करते है तो मोबाइल या लैपटॉप में बेहतर साउंड रिकॉर्ड करने के लिए Best Mic की जरुरत होती है | अगर आपके मोबाइल में मधुर साउंड रिकॉर्ड नही होता है तो एक्सटर्नल साउंड रेकॉर्डर कनेक्ट कर सकते है | इस स्थिति में साउंड रिकॉर्डर कनेक्ट करने के लिए OTG Cable का होना आवश्यक है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | यदि आपके पास केबल से संबंधीत कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |

Scroll to Top