ओसीआर सॉफ्टवेर (OCR software) क्या है? इसके फायदे और उपयोग करने के तरीका |

OCR software क्या है ओसीआर हमारे कंप्यूटर और हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है | जैसा की आप जानते है हर दिन कुछ न कुछ बदलाव और नए-नए सॉफ्टवेयर का आगमन हो रहा है |

लेकिन इस पोस्ट में हम ऐसे सॉफ्टवेयर की बात कर रहें जिसके माध्यम से हम पीडीऍफ़ , फोटो पर लेटर को सिंपल text में convert कर सकते है | यानि की आपको कहीं से देखकर लिखने की आवश्यकता नहीं है | यह तो सॉफ्टवेयर ही कर देगा |

OCR-software-kya-hai
OCR software

ओसीआर सॉफ्टवेयर का निर्माण भी इसलिए हुआ है की जो टेक्स्ट आप लिखना चाहते है उस text को कम समय में लिख सकते है | कुछ text को कंप्यूटर या आप पढ़ नहीं पाते है उस text को भी OCR software से पहचान लिया जाता है |

 

ओसीआर सॉफ्टवेर क्या है? OCR Software kya hai in hindi

OCR का पूरा नाम ऑप्टिकल कैरेक्टर पहचान – Optical Character Recognition होता है | जिसके माध्यम से image में  लिखे हुए text को पहचानने में मदद करता है | (इसे भी पढ़ें Interpol क्या है? इंटरपोल का मुख्य उदेश और इंटरपोल के मुख्य तथ्य)

ओसीआर सॉफ्टवेयर में एक ऐसी तकनीक होती है जिससे scan कर पढने योग्य बनाया जा सकता है | यह एक टेक्नोलॉजी के रूप में काम करता है जिससे फोटो, डॉक्यूमेंट, में लिखे हुए अक्षर को पढने लायक बना देता है |

इस सॉफ्टवेयर के मदद से बुक में लिखी हुई text को scan कर कॉपी कर सकते है | यानि की खुद से किसबी text में edit कर whatsapp या wordpad में डालकर भेज सकते है | (इसे भी पढ़ें जानिए Airplane की कीमत कितनी होती है ?)

OCR सॉफ्टवेयर को कार्य मरने का तरीका

क्या आप जानते है ओसीआर सॉफ्टवेर कैसे काम करता है | इस सॉफ्टवेयर से काम करने के लिए किसी किताब को स्कैन करने पर उसका लिखावट scan होकर text में बदल जाता है | जिसको आप आसानी से edit कर सकते है |

 

OCR सॉफ्टवेयर से जो लिखावट हम scan करते है वह jpg, PNG तथा प्रिंटेड फॉर्मेट में हो सकता है | Optical Character Recognition एप्लीकेशन से इन सभी फॉर्मेट को स्कैन किया जाता है | (इसे भी पढ़ें Create New Ads Campaigns In Hindi – फर्स्ट काम्पैग्न्स क्रिएट कैसे करें?)

ओसीआर सॉफ्टवेयर के फायदे – Benefits of OCR Software in Hindi

आज के समय में OCR Software के अनेक फायदे है जो इस प्रकार है |

ओसीआर एप्लीकेशन से बहुत कम समय में प्रिंटेड लिखावट को scan कर wordpad text में बदल सकते है जिससे समय का बचत होता है | यानि की 45 मिनट का काम एक मिनट में कम्प्लीट होगा |

अगर आपको किसी प्रिंटेड लिखावट को word text में भेजना है तो यह सॉफ्टवेयर बहुत काम की चीज है | इसके माध्यम से एक क्लिक में पुरे jpg पेज को scan कर text में convert कर सकते है | (इसे भी पढ़ें वायु प्रदूषण के निवारण के उपाय)

जब आप किसी बड़े पैराग्राफ को डेटा entry करते है तो बहुत समय देना होता है जिसके लिए अधिक पैसे भी खर्च होता है | ऐसे में सॉफ्टवेयर की मदद से कम समय में लिखावट को पूरा कर सकते है | इस तरह लोगो में यह एप जगह बना रहा है |

निष्कर्ष (conclusion)

इस पोस्ट में OCR software क्या है ओसीआर हमारे कंप्यूटर और हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है | के बारे में बताया गया है तथा यह भी बताया गया है की  Ocr क्या है in Hindi,OCR Full Form,ओसीआर का प्रयोग कहाँ किया जाता है,OCR ka Full Form,स्कैनर क्या है

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पसंद आयी होगी | Optical Character Recognition software से संबंधित कोई भी सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top