Saturday, December 27, 2025
HomeInternetOBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है?

OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है?

OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है? जैसा की आप जानते है देश के जनता को अलग – अलग वर्गों में बांटा गया है जिसके लिए श्रेणी General, Obc , St , Sc प्रमुख है | इसी तरह से ओबीसी के अंतर्गत क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर का विकल्प दिया रहता है |

जब आप किसी नए एप्लीकेशन को भरते है तो आपसे क्रीमी लेयर से रहित सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र माँगा जाता है | ऐसे में आवेदक के मन में इस तरह के सवाल होता है की क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट बनाये या नॉन क्रीमी लेयर का तो आपको बता दू प्रमाण पत्र बनाने से पहले ओबीसी के बारे में जानना जरुरी है |

obc-creamy-layer-non-creamy-layer

अभी के फॉर्म प्रधान शिक्षक भर्ती में क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर के बारे में बताया गया है और यह भी कहा गया है की OBC में दावा करने वाले उम्मीदवारों को नॉन क्रीमी लेयर और क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट होना जरुरी है | आइये जानते है OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है?

Obc Kya Hai – ओबीसी क्या है?

क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की Obc क्या होता है? तो आपको बता दू ओ बी सी को हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहते है जिसका फुल फॉर्म OBC (Other Backward Classes) होता है | ओबीसी में जितने भी लोग शामिल होते है उनमे से भी नॉन क्रीमी लेयर और क्रीमी लेयर की वजह से अलग हो जाते है |

अन्य पिछड़ा वर्ग में अनेकों प्रकार के जातियां पाई जाती है | वहीँ अनुच्छेद की बात करें तो इसको भारत के संबिधान के अनुच्छेद 16 (4) और 340 में रखा गया है | भारत के संबिधान के अनुसार ओबीसी को सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में रखा गया है | वहीँ आरक्षण की बात करें तो ओ बी सी को 27% तक आरक्षण प्राप्त है |

OBC में क्रीमी लेयर क्या है (OBC Creamy Layerin Hindi)

ओ बी सी वर्ग की ही एक Category क्रीमी लेयर है | इस श्रेणी में कुछ अच्छे लोग शामिल होते है | अगर आपकी आमदनी 8 लाख रुपये वार्षिक से ज्यादा होती है उसे क्रीमी लेयर के श्रेणी में रखा जाता है | इस वर्ग के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से किसी भी प्रकार के लाभ नहीं दिया जाता है |

यानि की Creamy Layer के तहत आने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार के सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता है | यानि की इस वर्ग में ज्यादा पैसे कमाई करने वाले व्यक्ति आते है |

Creamy Layer Eligibility Criteria

जो लोग आईपीएस , आईएएस, आईएफएस के सर्विस करते है उन्हें ओ बी सी सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है | (इसे भी पढ़िए IRCTC से घर बैठे railway ticket booking कन्फर्म कैसे करें?)

जो व्यक्ति ग्रुप बी और सी के अंतर्गत आते है वे इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नही कर सकते है |

जिन लोगो की आमदनी 8,00,000 रुपये से ज्यादा है वे इस सर्टिफिकेट के योग्य नहीं है |

OBC Non Creamy Layer In Hindi

नॉन क्रीमी लेयर एक ऐसा श्रेणी होता है जिसके अंतर्गत वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होती है | आठ लाख रुपये से कम आय प्राप्त करने वाले व्यक्ति नॉन Creamy Layer के अंतर्गत आते है | (इसे भी पढ़िए Paytm Service Agent क्या है? पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

जो लोग Non Creamy Layer के अंतर्गत आते है उन्हें सरकार के सर्विस में 27 % का आरक्षण मिलता है | यानि की जो लोग आठ लाख से कम इनकम उठाते है वो नॉन क्रीमी लेयर के अंतर्गत आते है और वे ओबीसी सर्टिफिकेट बनवा सकते है |

OBC सर्टिफिकेट कैसे बनवाए ?

ओबीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन Apply कर 10 दिनों में बनवा सकते है | 10 दिनों के पहले बनकर तैयार हो जाता है  उदाहरण के लिए बिहार की बात करें तो 10 दिनों में सर्टिफिकेट बनवाकर ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है | डाउनलोड किये गए सर्टिफिकेट सभी जगहों पर वैलिड होता है , क्यूंकि इसपर डिजिटल Signature किया रहता है | इसी तरह अन्य राज्यों में भी सर्टिफिकेट बनाने का तरीका बताया जाता है | (इसे भी पढ़िए Ignou Bsc Online Admission 2022 में लगने वाले दस्तावेज और नामांकन के बारे में जानकरी |)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है? तथा यह केटेगरी किसके लिए बनाया गया है के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से यह जान गए होंगे की क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या होता है |

यूटूब विडियो देखिए |

Your Query

What is the Hindi of non creamy layer?
What is difference between OBC creamy layer and non creamy layer?
What is creamy layer and non creamy layer in OBC certificate?
Who is creamy layer in OBC?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular