करियर कहीं भी बनाया जा सकता है | जिसके लिए स्टूडेंट को रुची और लगन होना चाहिए | क्या आपको पता है नर्स कैसे बने? How To Become Nurse In Hindi
नर्स बनने के बारे में लगभग हर लड़कियाँ सोंचती है पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से वह Career बनाने में असफल हो जाती है | क्या आपको पता है एक Nurse बनने व डिग्री लेने से पहले किस प्रकार की तैयारी करना होता है |
बहुत सारे छात्रो को शुरू से ही सपना रहता है की वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगो को सेवा करें और बहुत सारे पैसे कमाए | लेकिन वो ये नहीं जानते है की नर्स बनने के लिए हॉस्पिटल में नर्स को अधिक समय देना होता है | एक डॉक्टर से ज्यादा नर्स ही रोगी को देखभाल करती है |
नर्स बनने की योग्यता (Qualification To Become Nurse In Hindi)
किसी भी छात्रा को नर्स बनने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कोर्स करना आवश्यक है | सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 12 वीं पास होना चाहिए | (इसे भी पढ़ें वज्रदंती के फायदे – Benefits And Side Effects Of Vajradanti In Hindi)
अगर आप 12 वीं पास हो गए है तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित कोर्स (स्नातक डिग्री) के लिए दाखिला लेना होगा | इसके बाद मान्यता प्राप्त अस्पताल या ट्रस्ट से ट्रेनिंग कर सकते है |
नर्सिंग क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं?
नर्सिंग क्षेत्र में Career बनाना ज्यादा मुस्किल नहीं है क्यूंकि आज के समय में बहुत सारे Collage और अस्पताल हो गए है जहाँ से कोई भी छात्रा दाखिला और ट्रेनिंग ले सकती है |
नर्सिंग के क्षेत्र में कुछ कोर्स है जिसको करने के बाद आप अपना Career बना सकते है | आनेवाले भविष्य में रोगी की संख्या अधिक होगा जिसके वजह से अस्पतालों में बढ़ोतरी होगी | आइये जानते है वो कौन सी कोर्स है जिसको करने से आप नर्स बन सकते है | (इसे भी पढ़ें फ्री में आईपीएल मैच कैसे देखें 2021 में)
नर्स बनने से संबंधित कोर्स
जो छात्रा नर्स बनाना चाहती है उनके लिए सुनहरा मौका होता है | वे अपने आर्थिक स्थिति और रुची के अनुसार विभिन्न प्रकार के कोर्स में एडमिशन ले सकती है जो इस प्रकार है |
Bsc Nursing Course नर्स कैसे बने इन हिंदी
Bsc Nursing कोर्स को स्नातक लेवल का कोर्स कहते है | इस कोर्स को कम्प्लीट करने के लिए अलग – अलग कॉलेज में कम या जयादा फीस का भुगतान करना होता है | जहाँ प्राइवेट कॉलेज में लाखों रुपये भुगतान करना होता है वहीँ सरकारी कॉलेज / इंस्टिट्यूट में मात्र 35,000 एक वर्ष के लिए लिया जाता है |
बीएससी नर्सिंग कम्प्लीट करने में 4 वर्ष का समय देना होता है | अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान से 12 वीं में कम से कम 55 % अंक होना अनिवार्य है | (इसे भी पढ़ें CFL vs LED में 10 अंतर |)
(1.) Anm Nursing Course
ए.एन.एम कोर्स दो वर्षों की होती है | इस कोर्स को करने के लिए आपके पास मेट्रिक और 12 वीं का मार्कशीट होना चाहिए इसके बाद Anm (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स में दाखिला ले सकते है |
इस कोर्स को मात्र लड़कियाँ ही दो वर्ष में पूरा करती है | कोर्स पूरा करने के बाद 6 महीने व एक वर्ष ट्रेनिंग करना पड़ता है |
(2.) Gnm कोर्स
जी.एन.एम कोर्स का फुल फॉर्म General Nursing And Midwifery (Gnm) होता है | इस कोर्स को कम्प्लीट करने में तीन वर्ष लगता है | इस कोर्स को लड़के व लड़कियाँ दोनों कर सकती है |
इस कोर्स के लिए वह छात्रा पात्र है जो 12 वीं में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी में 55 % अंक प्राप्त हो | इसके बाद छात्रा को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है | (इसे भी पढ़ें अंकोल क्या होता? Ankol के फायदे और नुकसान)
नर्स की सैलरी कितना होता है?
रोगी को सेवा करने के हिसाब से मानवता के लिए बहुत अच्छा काम होता है जिसकी सैलरी शुरुआत में 12500 रुपये से 15500 रुपये तक होती है | जैसे जैसे अनुभव बढ़ता जाता है वैसे – वैसे नर्स की सैलरी में बढ़ोतरी होती है |
अगर आप सरकारी अस्पताओं में ज्वाइन करती है उस समय नर्स की सैलरी 40,000 रुपये से 55,000 रुपये तक होता है | इसके अलावा आप सरकारी नौकरी न करके प्राइवेट क्लिनिक भी खोल सकती है |
Top Nursing College In India
भारत में Collage की बात करें तो बहुत सारे कॉलेज / यूनिवर्सिटी है जिसके माध्यम से आप नर्सिंग क्षेत्र में दाखिला ले सकते है | इस पोस्ट में कुछ Collage का नाम बता रहा हूँ जिससे आपको समझना आसान होता | (इसे भी पढ़ें Top 20 Cricket Stadium In India – भारत के टॉप बीस स्टेडियम)
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान चेन्नई
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज लुधियाना
भारती विद्यापीठ को विश्वविद्यालय माना जाता है
आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग
Conclusion
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में नर्स कैसे बने? Nurse Kaise Bane के बारे में बताया गया है | अगर आप नर्स बनना चाहती है तो पोस्ट में बताये अनुसार Collage में नामांकन ले सकती है |
इस कोर्स में यह भी बताया गया है की Staff Nurse Kaise Bane, Nurse Kaise Bane, नर्सिंग की तैयारी कैसे करें, जीएनएम नर्सिंग सरकार प्रवेश के लिए फार्म की तारीख तथा तमाम सवालों का जबाब पाने के लिए पूरा पोस्ट पढ़े | कोई भी सुधार बदलाव सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में बतायें |
Jankari achhi lagi thanks.
thanks