नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल के तहत Gramin Dak Sevak (GDS) Cycle III भर्ती 2020

नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल (North East Postal Circle) के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) Cycle III. हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल (North East Postal Circle) में www.dhs.assam.gov.in के द्वारा 948 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

North East Postal Circle

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या06-145/2020-21

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि12 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि11 दिसम्बर 2020
शुल्क भुगतान  करने की अंतिम तिथि11 दिसम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 नवम्बर 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु18 से 40 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विक्लांगनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित 10 वीं कक्षा के साथ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Branch Postmaster (BPM)

Asst Branch Postmaster (ABPM)

Dak Sevak

948

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |पंजीकरण | लॉग इन 
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से नॉर्थ ईस्ट पोस्टल सर्कल (North East Postal Circle) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

एंड्राइड मोबाइल में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये ?

एक लैपटॉप से दुसरे लैपटॉप में फाइल ट्रान्सफर (शेयर) कैसे करें ?

टॉकबैक (Talkback) क्या होता है ? और इसका यूज कैसे करें

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

गूगल में फोटो अपलोड कैसे करें ? –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top