उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत विभिन्न पद (ITI Trade) हेतु भर्ती 2020

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के अंतर्गत विभिन्न पद (iti trade) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway)  में ncr.indianrailways.gov.in के द्वारा 196 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

North Central Railway

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या01/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि01 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु15 से 24 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
आवेदन शुक100 रुपये (आवेदन शुल्क) + 70 रुपये (पोर्टल शुल्क)
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग70 रुपये (पोर्टल शुल्क)

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

10 वीं कक्षा (10 + 2 प्रणाली के तहत) प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई प्रमाण पत्र

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
फिटर90
वेल्डर (गैस तथा इलेक्ट्रिक)50
मैकेनिक मशीन तथा तोल्स मेंटेनेंस13
मचिनिस्ट12
पेंटर16
इलेक्ट्रीशियन12
स्टेनोग्राफर (हिंदी)03

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |
WebsiteHindi App DownloadClick Here

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के लिए फॉर्म भर सकते है |


#North_Central_Railway #website_hindi

इसे भी पढ़ें |

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !

Best premium Video Editing Apps In Android Phone [हिंदी]

How to Fast Windows 10 Laptop/ Computer लैपटॉप का स्पीड बढ़ाने का तरीका

Premium Hard Drive Recovery Software for Windows and Mac

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top