Last updated on December 16th, 2024 at 09:10 am
Nios 10th 12th Admission Eligibility : यदि आप 10वीं या 12वीं में फेल हो गए है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से एडमिशन लेकर ऑनलाइन पढाई शुरू कर सकते है | अगर आपके किसी विषय में नंबर (Marks) कम है तो इस तरीके से ज्यादा नंबर प्राप्त किया जा सकता है |
जैसा की आप जानते है एनआईओएस (Nios) द्वारा Secondary और Senior Secondary का परीक्षा लिया जाता है | यहां से कम खर्चों में नामांकन लेकर 10 वीं और 12 वीं कम्प्लीट करने का मौका मिलता है | यदि आप किसी एक Subject का Exam देना चाहते तो National Institute Of Open Schooling आपके लिए Best Institute हो सकता है |
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में 10th और 12th में एडमिशन लेने हेतु योग्यता (Eligibility) के बारे में बताया हूँ ताकि आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके | आइये जानते है Nios 10th 12th Admission Eligibility क्या है|
Nios 10th 12th में एडमिशन कराने का प्रोसेस क्या है|
राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद पर्सनल डिटेल्स , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से फॉर्म भरना शुरू किया जाता है |
फॉर्म को भरते समय प्रीवियस परीक्षा का डिटेल्स भी भरना होता है | अगले स्टेप में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म का Preview चेक कर ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |
इसे भी पढ़िए |
- Portable Hard Drive कौन सा कंपनी का खरीदे?
- C Drive का स्पेस कैसे बढ़ाएं? कंप्यूटर में पार्टीशन इस तरह बनाएं |
- बैंक मैनेजर (Bank Manager) की Salary कितनी होती है?
- Sandisk Pen Drive Replacement In India: ख़राब पेन ड्राइव को रिप्लेस करें |
- Agnipath Scheme के तहत Agniveer पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें |
Nios 10th 12th Admission Eligibility – 10वीं , 12वीं में नामांकन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
मेट्रिक या इंटरमीडिएट में एडमिशन लेते समय जरुरी जानकारी भरना अनिवार्य हो जाता है, जो इस प्रकार है |
- Personal Information : पंजीकरण करने के लिए पर्सनल डिटेल्स की जरुरत होती है |
- Full Address : स्थाई पता और अस्थाई पता की जरुरत होती है |
- Mobile Number : मोबाइल नंबर सक्रीय होना चाहिए ताकि Otp प्राप्त कर सके |
- Email Id : ईमेल आईडी
- Passport Size Photo : पासपोर्ट साइज़ का फोटो Jpg फॉर्मेट में 1 Mb से कम होना चाहिए |
- Signature : आवेदक का हस्ताक्षर
- Matric Marksheet : मेट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
- Fail 10Th Marksheet : यदि आप 10 वीं में फेल है तो मेट्रिक का मार्कशीट अपलोड करना होगा |
- Date Of Birth : जन्म तिथि कलेंडर के माध्यम से सेलेक्ट करें |
- Cast Certificate : यदि आप जेनेरल को छोड़कर अन्य केटेगरी का सेलेक्ट करते है तो जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा |
- Identity Card : पहचान पत्र अपलोड करें जैसे : आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड
- Adhaar Number : आधार नंबर और आधार कार्ड अपलोड करना |
- Subject Name : जिस विषय का परीक्षा देना चाहते है उस विषय को सेलेक्ट करना |
- Faimly Encome : परिवार का कमाई दर्ज करना |
- Father, Mother Qualification : पिता व माता का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी डॉट के पोस्ट में नामांकन करने की योग्यता (Nios 10th 12th Admission Eligibility) के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बतया गया है की ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस क्या है |
इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आसानी से फॉर्म Fill कर सकते है | यदि आपका किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |