WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Nios 10th 12th Admission Eligibility : 10वीं , 12वीं में नामांकन हेतु जरुरी दस्तावेज

Last updated on December 16th, 2024 at 09:10 am

Nios 10th 12th Admission Eligibility : यदि आप 10वीं या 12वीं में फेल हो गए है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से एडमिशन लेकर ऑनलाइन पढाई शुरू कर सकते है | अगर आपके किसी विषय में नंबर (Marks) कम है तो इस तरीके से ज्यादा नंबर प्राप्त किया जा सकता है |

जैसा की आप जानते है एनआईओएस (Nios) द्वारा Secondary और Senior Secondary का परीक्षा लिया जाता है | यहां से कम खर्चों में नामांकन लेकर 10 वीं और 12 वीं कम्प्लीट करने का मौका मिलता है | यदि आप किसी एक Subject का Exam देना चाहते तो National Institute Of Open Schooling आपके लिए Best Institute हो सकता है |

nios 10th 12th admission eligibility.jpg

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में 10th और 12th में एडमिशन लेने हेतु योग्यता (Eligibility) के बारे में बताया हूँ ताकि आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके | आइये जानते है Nios 10th 12th Admission Eligibility क्या है|

 

Nios 10th 12th में एडमिशन कराने का प्रोसेस क्या है|

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद पर्सनल डिटेल्स , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से फॉर्म भरना शुरू किया जाता है |

फॉर्म को भरते समय प्रीवियस परीक्षा का डिटेल्स भी भरना होता है | अगले स्टेप में डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म का Preview चेक कर ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |

इसे भी पढ़िए |

Nios 10th 12th Admission Eligibility – 10वीं , 12वीं में नामांकन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

मेट्रिक या इंटरमीडिएट में एडमिशन लेते समय जरुरी जानकारी भरना अनिवार्य हो जाता है, जो इस प्रकार है |

  1. Personal Information : पंजीकरण करने के लिए पर्सनल डिटेल्स की जरुरत होती है |
  2. Full Address : स्थाई पता और अस्थाई पता की जरुरत होती है |
  3. Mobile Number : मोबाइल नंबर सक्रीय होना चाहिए ताकि Otp प्राप्त कर सके |
  4. Email Id : ईमेल आईडी
  5. Passport Size Photo : पासपोर्ट साइज़ का फोटो Jpg फॉर्मेट में 1 Mb से कम होना चाहिए |
  6. Signature : आवेदक का हस्ताक्षर
  7. Matric Marksheet : मेट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
  8. Fail 10Th Marksheet : यदि आप 10 वीं में फेल है तो मेट्रिक का मार्कशीट अपलोड करना होगा |
  9. Date Of Birth : जन्म तिथि कलेंडर के माध्यम से सेलेक्ट करें |
  10. Cast Certificate : यदि आप जेनेरल को छोड़कर अन्य केटेगरी का सेलेक्ट करते है तो जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा |
  11. Identity Card : पहचान पत्र अपलोड करें जैसे : आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड
  12. Adhaar Number : आधार नंबर और आधार कार्ड अपलोड करना |
  13. Subject Name : जिस विषय का परीक्षा देना चाहते है उस विषय को सेलेक्ट करना |
  14. Faimly Encome : परिवार का कमाई दर्ज करना |
  15. Father, Mother Qualification : पिता व माता का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी डॉट के पोस्ट में नामांकन करने की योग्यता (Nios 10th 12th Admission Eligibility) के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बतया गया है की ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस क्या है |

इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आसानी से फॉर्म Fill कर सकते है | यदि आपका किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |

Youtube Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top