WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

National Scholarship Portal पर स्कालरशिप के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

National Scholarship Portal पर स्कालरशिप के लिए पंजीकरण कैसे करें ? यह सवाल सभी विद्यार्थी सोंचते है | अगर आप भी छात्रवृति प्राप्त करना चाहते है तो लेख को पढ़िए |

हेल्लो दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आपका बहुत – बहुत स्वागत है | इस पोस्ट में National Scholarship Portal के बारे में बताऊंगा |

देश में बहुत सारे 10 वीं तथा 12 वीं के  विद्यार्थी पढाई में मदद के लिए छात्रवृति प्राप्त करना चाहते है तो वे गवर्नमेंट वेबसाइट पर ऑनलाइन Registration कर सकते है |

National Scholarship Portal पर स्कालरशिप के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

छात्रवृति के लिए आवेदन करने के लिए https://scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाना है |

वेबसाइट के homepage पर आने के बाद New user ! Register पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा | यहाँ पर पंजीकरण करने के लिए Guidelines दिया गया है | इसको पढने के बाद continue करें |

National Scholarship Portal

इसके बाद Fresh Registration फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पर्सनल जानकारी भरना होता है |

  • State of domecile , scholarship category , Name of student , scheme type , Date of Bieth , Gender , mobile number , Email id, bank details ,  सही – सही भरें |
  • बैंक अकाउंट का कॉपी अपलोड करें |
  • आधार का विवरण और captcha टाइप करें |
  • Terms and conditions को accept करने के बाद Register पर क्लिक करें |

अब student का पंजीकरण successfully हो जायेगा |

उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

अगले स्क्रीन पर popup पेज में application id दिखाई देगा |

nsp portal

आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त हो जाता है | इसके बाद आप Login page से अकाउंट में प्रवेश कर सकते हो |

एप्लीकेशन आयडी और पासवर्ड से login करने के बाद पासवर्ड चंगे करने का option मिल जाता है |

इसके बाद फॉर्म को सावधानी से भरें | यहाँ पर student और विद्यालय के बारे में जानकारियां fillup करना है |

National Scholarship Portal पर आवेदन भरने के बाद submit कर दे | अब आप आवेदन को प्रिंटआउट करें | इस तरह से आप स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है | इससे संबंधित जानकारी के लिए कमेंट करें | धन्यवाद |

Scroll to Top