WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (National Chemical Laboratory (NCL) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (National Chemical Laboratory (NCL) के अंतर्गत सीनियर तकनीकी अधिकारी, तकनीकी सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (National Chemical Laboratory) में www.ncl-india.org के द्वारा 45 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

National Chemical Laboratory
National Chemical Laboratory

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

National Chemical Laboratory (NCL)

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या01/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि02 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि02 दिसम्बर 2020
आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि31 दिसम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 02 दिसम्बर 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

पद का नामआयु सीमा
सीनियर तकनीकी अधिकारी40 वर्ष
सीनियर तकनीकी अधिकारी / अग्नि सुरक्षा अधिकारी25 वर्ष
तकनीकी अधिकारी30 वर्ष
तकनीकी असिस्टेंट28 वर्ष
टेकनीशियन28 वर्ष

 

योग्यता

सभी पात्रता मानदंड अधिसूचना पढ़ सकते हैं

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Sr Technical Officer02
Sr Technical Officer/ Fire Safety Officer01
Technical Officer12
Technical Asst10
Technician20

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (National Chemical Laboratory (NCL) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?

Top 10 Free News Apps For Smartphone In Hindi टॉप दस न्यूज़ एप जिसे फ्री में इस्तेमाल किया जाता है

सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

दस मजेदार Typing Keyboard App जो एंड्राइड यूजर के लिए बहुत उपयोगी है |

मोबाइल पर किताबें (Ebook) पढने के लिए जानिए कौन सा एप उपयोगी है |

Scroll to Top