WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? मोबाइल फ़ास्ट चलाने का ट्रिक्स

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? क्या आपका मोबाइल fast वर्क नहीं करता है ? मोबाइल गर्म हो जाता है ? एंड्राइड मोबाइल को हैंग होने की संभावना है |

अगर आपके Mobile में बहुत सारी प्रॉब्लम हो रही है तो आप सही जगह है | अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेते है तो आपका मोबाइल 90 % सुरक्षित हो जायेगा |

दोस्तों हमारे देश में आधा से अधिक घरों में एंड्राइड mobile होता है | उनमे से 80 प्रतिशत लोगो की मोबाइल 2 वर्ष से अधिक नहीं चलता है | कुछ लोग तो 1 वर्ष के अंदर ही सेट बदल देते है | जिस तरह से घर में चारो तरफ सामान बिखर जाए तो वह रहना बेकार लगता है उसी प्रकार फ़ोन में आवश्यकता से अधिक file / application रखा जाये तो वह श्लो हो जाता है |

किसी भी application को  uninstall करने के बाद भी internal स्टोरेज में कुछ फाइल save रहता है | इससे प्रोसेसर को Run करने में दिक्कत होती है | इससे बचने के लिए फ़ोन को समय – समय पर क्लीन करते रहना चाहिए |

Desktop को फ़ास्ट कैसे बनाये ?

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? मोबाइल फ़ास्ट चलाने का ट्रिक्स

Mobile को hang और गर्म होने से बचाने का तरीका |

मोबाइल को यूज करते समय अनेक प्रकार के कारणों से फोन श्लो चलने लगता है | इसका कोई ठोस कारण नही है | लेकिन आप मोबाइल को सही से रख रखाव करते है तो 90 % प्रॉब्लम नही होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Google play store में जाये |

तिन पड़ी रेखा पर क्लिक करें | setting > Auto update apps > Don’t auto-update apps सेलेक्ट करें | Done पर क्लिक करें |

mobile phone

फायदा – ऐसा करने से कोई भी apps अपने आप update नही होगा | कभी कभी जरुरी काम को करते समय application अपडेट होने लगता है | इससे आपका net श्लो हो सकता है और प्रोसेसर पर Load पड़ता है |

स्टेप 2

मोबाइल से unwanted फाइल remove करने के लिए किसी cleaner app का यूज करें | इससे आपका internal स्पेस खाली रहेगा | आप स्वयं भी फाइल को remove कर सकते हो |

स्टेप 3

फ़ोन के setting में जाये | About phone पर क्लिक करें |  Build number  option पर 7 बार click करें | ऐसा करने से Developer option खुल जायेगा |

  1. Developer option पर क्लिक करना है | Background process Limit >  No background processes पर क्लिक करें |  
  2. अब Drawing आप्शन में जाकर window animation scale पर क्लिक करें और Animation off पर क्लिक करें |
  3. Transition animation scale पर क्लिक करें और Animation off को choose करें |
phone

इस तरह से आप mobile को फ़ास्ट बना सकते है और आपका मोबाइल कभी गर्म नहीं होगा | इससे आपका फ़ोन सुरक्षित हो जाता है |

Scroll to Top