-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 6, 2026
होमInternetMobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? मोबाइल फ़ास्ट...

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? मोबाइल फ़ास्ट चलाने का ट्रिक्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? क्या आपका मोबाइल fast वर्क नहीं करता है ? मोबाइल गर्म हो जाता है ? एंड्राइड मोबाइल को हैंग होने की संभावना है |

अगर आपके Mobile में बहुत सारी प्रॉब्लम हो रही है तो आप सही जगह है | अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेते है तो आपका मोबाइल 90 % सुरक्षित हो जायेगा |

दोस्तों हमारे देश में आधा से अधिक घरों में एंड्राइड mobile होता है | उनमे से 80 प्रतिशत लोगो की मोबाइल 2 वर्ष से अधिक नहीं चलता है | कुछ लोग तो 1 वर्ष के अंदर ही सेट बदल देते है | जिस तरह से घर में चारो तरफ सामान बिखर जाए तो वह रहना बेकार लगता है उसी प्रकार फ़ोन में आवश्यकता से अधिक file / application रखा जाये तो वह श्लो हो जाता है |

किसी भी application को  uninstall करने के बाद भी internal स्टोरेज में कुछ फाइल save रहता है | इससे प्रोसेसर को Run करने में दिक्कत होती है | इससे बचने के लिए फ़ोन को समय – समय पर क्लीन करते रहना चाहिए |

Desktop को फ़ास्ट कैसे बनाये ?

Mobile को हैंग और गर्म होने से कैसे बचाए ? मोबाइल फ़ास्ट चलाने का ट्रिक्स

Mobile को hang और गर्म होने से बचाने का तरीका |

मोबाइल को यूज करते समय अनेक प्रकार के कारणों से फोन श्लो चलने लगता है | इसका कोई ठोस कारण नही है | लेकिन आप मोबाइल को सही से रख रखाव करते है तो 90 % प्रॉब्लम नही होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Google play store में जाये |

तिन पड़ी रेखा पर क्लिक करें | setting > Auto update apps > Don’t auto-update apps सेलेक्ट करें | Done पर क्लिक करें |

mobile phone

फायदा – ऐसा करने से कोई भी apps अपने आप update नही होगा | कभी कभी जरुरी काम को करते समय application अपडेट होने लगता है | इससे आपका net श्लो हो सकता है और प्रोसेसर पर Load पड़ता है |

स्टेप 2

मोबाइल से unwanted फाइल remove करने के लिए किसी cleaner app का यूज करें | इससे आपका internal स्पेस खाली रहेगा | आप स्वयं भी फाइल को remove कर सकते हो |

स्टेप 3

फ़ोन के setting में जाये | About phone पर क्लिक करें |  Build number  option पर 7 बार click करें | ऐसा करने से Developer option खुल जायेगा |

  1. Developer option पर क्लिक करना है | Background process Limit >  No background processes पर क्लिक करें |  
  2. अब Drawing आप्शन में जाकर window animation scale पर क्लिक करें और Animation off पर क्लिक करें |
  3. Transition animation scale पर क्लिक करें और Animation off को choose करें |
phone

इस तरह से आप mobile को फ़ास्ट बना सकते है और आपका मोबाइल कभी गर्म नहीं होगा | इससे आपका फ़ोन सुरक्षित हो जाता है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।