Assistant Engineer (Electrical) और civil के लिए आवेदन कैसे करें ?

Last updated on February 10th, 2021 at 06:48 pm

Assistant Engineer – बी.पी.एस.सी ने Assistant Engineer (Electrical) और civil के लिए vacancy निकाली है | अगर आप बेरोजगार युवक है तो निम्नलिखित पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

हेल्लो दोस्तों वेबसाइट हिंदी में आप सभी का बहुत – बहुत स्वागत है | इस पोस्ट में Assistant Engineer (Electrical) और civil पोस्ट पर आवेदन करने का तरीका बताऊंगा | अगर आप स्वयं से आवेदन करना चाहते है तो आवेदन Apply online कर सकते हो |

किसी भी Latest jobs के Notifications के बारे में जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाये |

Assistant Engineer (Electrical) और civil के लिए आवेदन कैसे करें ?

डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2019

सबसे पहले bpsc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |

निचे के लिंक पर क्लिक करके असिस्टेंट इंजिनियर के सुचना के बारे में जान सकते हो |

bpsc latest jobs

BPSC के वेबसाइट पर जाने के बाद Apply online पर क्लिक करें |

Assistant Engineer

अब आपके सामने Online Registration का फॉर्म खुलेगा |

  1. Candidate’s First Name :- उम्मीदवार का पूरा नाम
  2. Father’s / Husband’s Name :- पिता / पति का नाम
  3. Mother’s Name :- माता का नाम
  4. Date of Birth :- जन्म तारीख
  5. Marital Status :- वैवाहिक स्टेटस
  6. Gender :-  लिंग
  7. Aadhaar number :- आधार नंबर
  8.  Are you a citizen of India :-  अगर आप भारत के नागरिक है तो YES पर टिक करें |
  9.  Are you a Permanent Resident(Origin) of State of Bihar :- अगर आप बिहार के स्थायी निवासी है तो YES choose करें |
  10. Do you belong to any Reserved Category? :-  आरक्षित श्रेणी select करें |
  11. freedom fighters as per advertisement ? :- यहाँ पर no करें |
  12. Are you Physically disabled ? :- शारीरिक रूप से अक्षम है तो yes/no सेलेक्ट करें |
  13. Address of Correspondence :- जहा आप रहते है उसी पता को लिखें |
  14. Address of permanent residence :- स्थायी निवास और वर्तमान पता एक ही है तो same as Above पर टिक करें |
  15. For details please read the advertisement carefully :- जानकारी के लिए विज्ञापन को पढ़िए |
  16. Mobile/Mail Verification :- ईमेल और मोबाइल नंबर verify करना है |
  17. Captcha :- यहाँ पर captcha टाइप करें |
  18. Submit Registration Form :- फाइनल सबमिट करें |
Assistant Engineer electrical
Assistant Engineer electrical

आपके सामने एक popup पेज खुलेगा | अगर आप करेक्शन करना चाहते हो तो no वरना yes सेलेक्ट करें |

online

Registration submitted successfully

आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो गया है | अब आप bpsc login page पर user और पासवर्ड से login करें |

online apply

यहाँ से आप payment भी कर सकते हो |

आप online payment पर क्लिक करें | आप नेट बैंकिंग से पैस भुगतान कर सकते हो |

registration

इस तरह से आप assistant Engineer के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हो |

Scroll to Top