WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एमबीए (MBA Course) क्या है? योग्यता, फीस तथा परीक्षा की तैयारी

MBA Course क्या है? What Is MBA In Hindi? एमबीए कोर्स कैसे करें , MBA की योग्यता, सैलरी और MBA से जुड़ी सभी समस्याओं का जबाब इस पोस्ट में पढ़िए |

आज के समय में आये दिन अभ्यर्थी इसलिए परेशान होतें है की उन्हें कौन सा कोर्स कहाँ से करना चाहिए के बारे में मालूम नहीं होता | क्या आप जानते हो एक अच्छे जॉब प्राप्त करने के लिए कौन सी डिग्री कोर्स का चुनाव करना सही होगा |

बहुत लोगो को सपना सरकारी व गैर सरकारी नौकरी करने की होती है लेकिन कुछ व्यक्ति बिजनेस की ओर कदम बढ़ाते है | फिर भी बेहतर Career के लिए अच्छे Course का चुनाव करना पड़ता है |

mba-course-kya-hai-hindi
mba

एमबीए कोर्स क्या है? – MBA Course Kya Hai In Hindi

एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है | जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन  (MBA Full Form – Master Of Business Administration) होता है | अगर आप मैनेजमेंट जॉब के लिए Career बनाना चाहते है तो M.B.A कोर्स अच्छा आप्शन होगा |

एमबीए कोर्स कम्प्लीट करने में 2 वर्ष का समय लगता है | इस कोर्सेज को करने के बाद मार्केटिंग, बैंकिंग, रिटेल, फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है | इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे बिजनेस करने में मदद मिलेगा क्यूंकि बिजनेस से जुडी हर टॉपिक्स M.B.A के अन्दर पढना होता है |

MBA कोर्स की फीस

देश में अलग – अलग कॉलेज / यूनिवर्सिटी अनुसार कोर्स की फीस कम या ज्यादा हो सकती है | इसके लिए एक लाख से 12 – 15 लाख रुपये भुगतान करना होता है | (इसे भी पढ़ें BBA course kya hai (B.B.A कोर्स क्या हैं ?) बी बी ए किस प्रकार उपयोगी हैं)

किस कॉलेज / यूनिवर्सिटी से MBA करें?

MBA करने की बात आती है तो विद्यार्थी के मन में बहुत सारे सवाल होता है क्यूंकि देश में ऐसे बहुत सारे फर्जी इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी है जिससे करने के बाद कोई फायदा नहीं होता है | एडमिशन लेने से पहले यूनिवर्सिटी का जांच परख करें उसके बाद ही दाखिला लें| (इसे भी पढ़ें B.ed Teacher pdpet bridge course apply इस तरह करे)

यहाँ पर कुछ Top Ranked MBA Colleges का नाम बता रहें है जहां से नामांकन के लिए विचार कर सकते हो |

1.IIM Indore – Indian Institute Of Management
2.IIM Calcutta – Indian Institute Of Management
3.Department Of Management Studies, IIT Delhi
4.MDI Gurgaon – Management Development Institute
5.Indian Institute Of Technology, Roorkee
6.Shailesh J. Mehta School Of Management, IIT BoMBAy
7.National Institute Of Industrial Engineering
8.IIM Udaipur – Indian Institute Of Management, Udaipur
9.ICFAI Business School (IBS), Hyderabad
10.IMI Delhi – International Management Institute

 

11.Indian Institute Of Technology (ISM), Dhanbad
12.BHU – Banaras Hindu University
13.Institute Of Management, Nirma University
14.Birla Institute Of Management Technology
15.LPU – Lovely Professional University
16.IMI Kolkata – International Management Institute
17.K J Somaiya Institute Of Management
18.IMT Nagpur – Institute Of Management Technology
19.IIHMR University
20.Weschool MuMBAi – Welingkar Institute Of Management

 

एम बी ए करने के बाद सैलरी – Salary After Doing MBA

एम बी ए करने के बाद या करने से पहले बहुत सारे अभ्यर्थी यह सोंचते है की उनका सैलरी कितना होगा | क्या इतना अधिक पैसे लगाकर एम बी ए करना सही है | तो आपको बता दूँ जो विद्यार्थी कंपनी द्वारा जॉब ऑफर पर सेलेक्ट किये जातें है उनको 5-7 लाख रुपये पैकेज या इससे अधिक मिल सकता है | (इसे भी पढ़ें बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्च ) कोर्स के बारे में पूरा जानकारी)

एमबीए में दाखिला लेने की योग्यता – Qualification To Enroll In MBA

भारत में रह रहें किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पूरा होना चाहिए | इसके बाद मबीए से जुड़ी एंट्रेस एग्जाम्स क्लियर कर लेते है तो आसानी से एमबीए में नामांकन हो सकता है |

MBA के लिए एंट्रेस Exam क्लियर कैसे करें?

अगर आप एमबीए कोर्स करने की सोच रहें है तो आगे कदम बढ़ाये और CAT एंट्रेस एग्ज़ाम में बैठकर परीक्षा क्लियर करें | इसके अलावा XAT, MAT, CMAT क्लियर करके भी इस कोर्स में नामांकन ले सकते है | (इसे भी पढ़ें ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE Course) के बारे में पूर्ण जानकारी !)

MBA में Stream का चुनाव

जिस तरह से 12Th और ग्रेजुएशन में स्ट्रीम का चुनाव करना होता है उसी प्रकार MBA Course में आप अपने interest के हिसाब से स्ट्रीम का चुनाव कर सकते है |

(1.) Human Resourceinterest

 

अगर आप अच्छे संचार कौशल Skill तथा सामाजिक अच्छा व्यक्ति है तो ह्यूमन रिसोर्स का चुनाव कर सकते है क्यूंकि इसकी विशेषज्ञता में उभरते हुए अर्थशास्त्र, श्रम बाजार तथा अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व शामिल हैं। अगर आप इस स्ट्रीम की ओर जाते है तो नौकरी के साथ अच्छा सैलरी प्राप्त कर सकते है |

(2.) Marketing

जो अभ्यर्थी विज्ञापन, बाजार , उपभोक्ता व्यवहार , उत्कृष्ट संचार कौशल में रुची रखते है और हर क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते है उन्हें मार्केटिंग का चुनाव करना चाहिए | (इसे भी पढ़ें न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane)

(3.) Finance

अंतर्राष्ट्रीय वित्त, बजट, लागत और पूंजी प्रबंधन जैसे विषयों में रुची रखने वाले विद्यार्थी को Finance स्ट्रीम प्राप्त करें तो वित्त विभाग में काम करने में सक्षम बनाता है | पर वो अपने स्किल के अनुसार interest दिखा सकते है |

 

 

(4.) Banking

बैंकिंग के Field में जाने के लिए बैंकिंग में भी एमबीए करने की सोंच सकते है |

(5.) Information Technology

कार्यान्वयन, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर समाधानों को डिजाइन, सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के नियोजन में interest रखने वाले विद्यार्थी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का चुनाव कर आईटी फील्ड में जा सकते हैं | (इसे भी पढ़ें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कैसे बने? – What Is Airport Ground Staff In Hindi)

(5.) Health Care Management

अस्पताल प्रशासक, चिकित्सा प्रबंधक, स्वास्थ्य देखभाल अथवा बीमा-कंपनी के अधिकारी में interest रखने वाले अभ्यर्थी Health Care Management की ओर जा सकते है |

Entrance Exam (MBA) की तैयारी कैसे करें?

एम बी ए में एडमिशन लेने से पहले एमबीए एंट्रेस एग्जाम पर ज्यादा फोकस करना होता है | बाजार और ऑनलाइन Shopping साईट पर बहुत सारे किताबे मौजूद है जिससे आप वस्तुनिष्ठ प्रश्न, मौखिक क्षमता, तर्क, रीजनिंग जैसे सवालों से परिचित हो सकते है |

इसके साथ हर वर्ष के पुराने पेपर्स को देखना जरुरी है इससे आपको अनुमान लगेगा की परीक्षा में कीस टाइप के प्रश्न पूछे जातें है |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में MBA Course क्या है? What Is MBA In Hindi? एमबीए कोर्स कैसे करें के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है तथा यह भी बताया गया है की एम बी ए में दाखिला लेने के लिए योग्यता और सैलरी कितना होना चाहिए |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी MBA Kaise Kare? MBA Course क्या है? तथा स्ट्रीम का चुनाव कैसे करें के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | इससे संबंधित सुझाव के लिए कमेंट करें |

TAG

MBA Kya Hai Puri Jankari,MBA Kya Hai Kaise Kare In Hindi,MBA Kya Hai Puri Jankari Hindi,Bba MBA Kya Hai,Distance MBA Kya Hai,MBA Ka Full Form Kya Hai,MBA Ka Full Form Kya Hota Hai,MBA Se Kya Job Milti Hai,MBA Karne Se Kya Hota Hai,Kya MBA Hindi Me Hota Hai,MBA Course Kya Hai,MBA Course Kya Hai In Hindi,MBA Ka Matlab Kya Hai,MBA Ki Fees Kya Hai,MBA Finance Kya Hai,MBA Degree Kya Hai,MBA Ka Scope Kya Hai,MBA Marketing Kya Hai,MBA Full Form Kya Hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top