WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मास्टर ऑफ आर्ट्स में इग्नोऊ (IGNOU) द्वारा एडमिशन इस तरह करायें

मास्टर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन लेने का प्रक्रियां (Ignou MA Admission Apply Online Full Process) : प्रत्येक वर्ष इग्नोऊ द्वारा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट , डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसी कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन लिया जाता है | इग्नोऊ द्वारा एडमिशन लेने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है |

यदि आप घर बैठे फाइनल तक पढाई करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | इस पोस्ट में बताऊंगा की इग्नोऊ से मास्टर ऑफ आर्ट्स में नामांकन कैसे कराएँ | अगर आप BA, Bsc, MA, Post Graduate, Diploma Course में एडमिशन लेना चाहते है तो इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी आपके लिए Best University हो सकता है |

आज के समय में इग्नोऊ से एडमिशन कराने के लिए होड़ लगी हुई है, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा नौकरी करने वाले लोग एडमिशन कराते है | यदि आपके पास समय नहीं है, Collage में जाने के लिए तो इग्नोऊ से एडमिशन करा सकते है |

मास्टर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कैसे कराए

मास्टर ऑफ आर्ट्स master of arts ignou admission
मास्टर ऑफ आर्ट्स

मास्टर ऑफ आर्ट्स (Master Of Arts) में नामांकन कराने के लिए इग्नोऊ वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले पंजीकरण करें | रजिस्ट्रेशन करने के बाद पासवर्ड और यूजर आइडी मिल जाता है |

यूजर आइडी और पासवर्ड से Login करते ही 8 स्टेप में फॉर्म भरकर कम्प्लीट करना पड़ता है | पर्सनल इनफार्मेशन भरने के साथ डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होता है |

सभी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म का Preview दिखाई देगा | अब आप आसानी से नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट भुगतान कर सकते है | इस आर्टिकल में Youtube Video भी अपलोड किया हूँ जिसको देखकर MA (MASTER OF ARTS) में एडमिशन करा सकते है |

इसे भी पढ़िए |

इग्नोऊ में एडमिशन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

इग्नोऊ से एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है |

मोबाइल नंबर

ईमेल आइडी

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

हस्ताक्षर

एजुकेशन क्वालिफिकेशन (मार्कशीट / सर्टिफिकेट)

एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र / क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट

पेमेंट भुगतान कैसे करें

इग्नोऊ द्वारा एडमिशन लेते समय पेमेंट भुगतान करना आवश्यक है | यदि आप पैसे भुगतान करना चाहते है तो पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते है |

इग्नोऊ एडमिशन हेतु पैसे भुगतान करना चाहते है तो आपको बता दू एडमिशन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में इग्नोऊ से “मास्टर ऑफ आर्ट्स” में एडमिशन (Ignou MA Admission Apply Online Full Process) कराने का पूरा प्रक्रिया बताया हूँ | इस आर्टिकल में लगे Video को देखकर घर बैठे लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे |

MA Admisison online Youtube Video


B.SC IGNOU Admisison Youtube Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top