WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) में कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती

Last updated on February 10th, 2021 at 06:31 pm

मद्रास हाई कोर्ट (High Court Of Madras) में विभिन्न पद जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर , टाइपिस्ट , असिस्टेंट , रीडर एग्जामिनर , ज़ेरॉक्स ऑपरेटर  लिए आवेदन आमंत्रित है | इस पोस्ट में रुची रखने वाला उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता है तो वह ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ सकता है |

विभाग में 573 पद रिक्त है | इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री तथा कंप्यूटर में डिप्लोमा होना आवश्यक है | इसके बाद कैंडिडेट ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है |

मद्रास हाई कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि01 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 जुलाई 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि31 जुलाई 2019

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति को आवेदन शुल्क 300 रुपये | अन्य वर्ग को कोई शुल्क नही भुगतान करना है |

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आयु 01 जुलाई 2019 तक 18 से 30 वर्ष होना चाहिए | आयु में छुट के लिए पूर्ण ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ें |

रिक्ति विवरण

पद का नाम पद की संख्या
कंप्यूटर ऑपरेटर76
टाइपिस्ट229
असिस्टेंट119
रीडर / एग्जामिनर142
ज़ेरॉक्स ऑपरेटर07

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा, कौशल टेस्ट और मौखिक टेस्ट से होगा |

आवेदन करने का तरीका

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ें | सबसे पहले Register पर क्लिक करके पंजीकरण करें |

इसके बाद Login फिर फॉर्म को Filled कर सकते है |

पंजीकरण यहाँ क्लिक करें |
कंप्यूटर ऑपरेटर , टाइपिस्ट अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
असिस्टेंट , ज़ेरॉक्स , रीडर/एग्जामिनर अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |

सरकारी जॉब से संबंधित सूचनाएं जानने के लिए  वेबसाइट पर जाये | यहाँ पर नौकरी के बारे में सभी पोस्ट अपडेट किये जाते है |

EPFO में सहायक पदों पर भर्ती |

M.ed में नामांकन हेतु बिहार ने सूचनाएं जारी कर दी

इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में एयरमैन ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top