-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 21, 2026
होमHealthलिवर खराब होने पर 10 लक्षण जो आपको नहीं पता !

लिवर खराब होने पर 10 लक्षण जो आपको नहीं पता !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

10 symptoms you don’t know when liver is bad

लिवर खराब होने के 10 लक्षण :- लिवर खराब होना मतलब शारीर के बड़े हिस्से कोई काम का नहीं रहा क्यूंकि मानव शरीर में लिवर सबसे बड़ा अंग होता है |

हम जितने प्रकार का खाघ पदार्थ खाने में यूज करते हैं उन सभी को पोषक तत्वों में बदलने का काम लिवर ही करता है | इस अंक में खराबी आने के बाद शरीर में तरह – तरह के बीमारियाँ उत्पन होती है | हम यह भी कह सकते है की लिवर हमारे हानिकारक पदार्थों को रक्त में से filter करता है |

जब किसी व्यक्ति का लिवर खराब होने का पता चले तो तुरंत डॉक्टर से बेहतर इलाज कराना चाहिए | यह एक ऐसा बीमारी है जिसके चलते संक्रमण से लड़ने का क्षमता कम हो जाता है |

liver failure in hindi
liver failure in hindi

लिवर फेल होने के 10 लक्षण – 10 symptoms of liver failure in hindi

लिवर खराब होने पर दस संकेत निम्नलिखित है |

भूख न लगना

रोगी को गैस और एसिडिटी   की समस्या होने के साथ सिने में जलन और भारीपन की परेशानी बढ़ जाती है | जिसके वजह से भूख नहीं लगता |

बुखार

अगर रोगी के शारीर में लिवर की शिकायत है तो मुहं से बदबू आने लगती है | शारीर में   कभी ठंडा कभी गर्मी लगना | मतलब की गोगी को बुखार भी लगता है | जिससे स्वाद भी बिगड़ जाता है |

नींद न आना

लिवर खराब होने से रोगी सुस्त और थका हुआ महसूस करता है | उन्हें कभी भी चैन से नींद नहीं आता |

पीलिया का होना

पीलिया होने का कारण बिलीरुबिन नामक पदार्थ है | जो लिवर खराब होने पर लक्षण दिखाई देता है | अगर आपको पीलिया हुआ है तो बुखार, थकन, सर दर्द , कब्ज, पेट दर्द, शारीर में जलन भूख की कमी, खुजली इत्यादि जैसे लक्षण दिखाई देंगे |

वजन घटना

यकृत खराब होने से पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं करने का बहुत बड़ा समस्या है | शारीर में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिलने से वजन घटने लगता है |

खुजली होना

अगर आप खाना भरपूर नही खा रहें है और पाचन क्रिया सही नहीं है तो त्वचा का नमी गायब हो जाता है | इस स्थिति शरीर के किसी भी भाग में खुजली होना तय है |

दस्त होना

कुछ स्थिति में लिवर के रोगी को दस्त होने लगता है | रोगी को मेडिसिन देने के बाद भी वह बार – बार लूज मोशन की वजह से शौचालय जाये तो यह लिवर के लिए बहुत बड़ा लक्षण हो सकता है |

मितली आना

जब रोगी को लिवर का प्रॉब्लम होती है तो बार-बार मितली आने जैसा लगता है |  जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए |

पेट के उपरी हिस्से में दर्द होना

जैसा की आप जानते होंगे पेट दर्द किसी भी समय हो सकता है लेकिन पेट के उपरी भाग में दर्द करने का मतलब लिवर खराब होने का संकेत भी होता है | कभी – कभी पेट पर सुजन भी आ जाती है |

मल-मूत्र में परिवर्तन

अगर रोगी का लिवर से सिकायत है तो मल का काला तथा मूत्र का रंग गहरा  पीला होना तय है |

इस पोस्ट में लिवर खराब होने पर 10 मुख्य लक्षण (10 symptoms of liver failure in hindi) बताया गया है | अगर आपको इन सभी में से पुराना लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें | इससे संबंधित सुझाव के लिए कमेंट कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

देसीविड (DESIVID) ऐप पर वीडियो कैसे अपलोड करें?

अपने नाम का बर्थडे सोंग कैसे बनाये ?

वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? जानिए

सैनिटाइजर क्या है ? और यह किस प्रकार उपयोगी है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US