-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 6, 2026
होमInternetLipstick लिपस्टिक लगाने का फायदा और नुकसान

Lipstick लिपस्टिक लगाने का फायदा और नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lipstik लगाने का फायदा और नुकसान : – लिपस्टिक तो सभी लड़कियां और औरतें लगाती है । तो क्या जानती है लिपस्टिक लगाने से क्या फायदा होते है ?

Lipstik (लिपस्टिक ) आजकल लड़कियों का सबसे बड़ा श्रृंगार हो गया है । बाजार जाओ , कालेज , पिकनिक मनाने , कहीं भी जाने पर थोड़ी सी लाल होठो पर लगा लेना बहुत पसंद करती है । करेगी क्यों नही लड़की और औरतो का लगाने का चीज है ।

कहा जाता है की औरतें श्रृंगार के बिना अधूरा लगती है । उसी श्रृंगार में से लिपस्टिक एक है । जिसको औरतों के होठो पर लगने से चार चाँद लग जातें है । औरते सुन्दर तो होती ही है । अपने होठो पर लाली लगाने से लडको को आकर्षित करती है ।

Lipstik लगाने का फायदा

  • लिपस्टिक लगाने से औरते पहले से और खूबसूरत लगती है ।
  • सभी श्रृंगारों में से Lipistik एक है । जिसके कारण चेहरे पर तेज दिखाई देता है । इसको लगाने से मन में आलस नहीं होतें हैं ।
  • लाल रंग वाली लिपस्टिक लगाने से मंगल ग्रहः का प्रभाव दिखाई देने लगता है ।
  • सभी रंगो का प्रभाव अलग अलग पड सकते है । गुलाबी रंग का लिपस्टिक लगाने से शुक्र का आपके ऊपर प्रभाव पड़ सकता है।
  • अधिकतर लड़कियो का होठ फटे हुए होते है । अच्छा ब्रांड का लिपस्टिक लगाने से होठ सॉफ्ट और चमकीला हो जाता है।
  • लिपस्टिक पैरावैगनी किरणों से बचाती है । यहाँ तक की धूल मिटटी से बचाती है ।
  • लिपस्टिक लगाने से महिलाये खुश और चंचल दिखती है। और उनका दिमाग भी तेज चलता है।
  • औरतें को चाहिए की लिपस्टिक ठंठी स्थान पर रखें इससे लिपस्टिक लंबे समय तक चलेंगे ।

लिपस्टिक लगाने से हानि क्या है।

लोकल लिपस्टिक का यूज करने से होठ खराब हो सकता है । और लोकल लिपस्टिक का रंग अच्छा नहीं होता है । इससे ईनफेक्सन होने का खतरा रहता है।

लिपस्टिक का जब भी यूज करे अच्छे ब्रांड ही खरीदे । मार्किट में ऐसे बहुत सी लिपस्टिक है । जिससे हानि ही हानि हो सकती है ।

लिपस्टिक जब भी खरीदे जाँच परख कर ही खरीदे । नही तो अच्छे के चक्कर में डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिल सकता है।

Also read

ugc विश्वविद्यालय अनुदान आयोग क्या है ?

जानिये IGNOU / इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post