WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Lipstick लिपस्टिक लगाने का फायदा और नुकसान

Last updated on July 26th, 2023 at 07:48 pm

Lipstik लगाने का फायदा और नुकसान : – लिपस्टिक तो सभी लड़कियां और औरतें लगाती है । तो क्या जानती है लिपस्टिक लगाने से क्या फायदा होते है ?

Lipstik (लिपस्टिक ) आजकल लड़कियों का सबसे बड़ा श्रृंगार हो गया है । बाजार जाओ , कालेज , पिकनिक मनाने , कहीं भी जाने पर थोड़ी सी लाल होठो पर लगा लेना बहुत पसंद करती है । करेगी क्यों नही लड़की और औरतो का लगाने का चीज है ।

कहा जाता है की औरतें श्रृंगार के बिना अधूरा लगती है । उसी श्रृंगार में से लिपस्टिक एक है । जिसको औरतों के होठो पर लगने से चार चाँद लग जातें है । औरते सुन्दर तो होती ही है । अपने होठो पर लाली लगाने से लडको को आकर्षित करती है ।

Lipstik लगाने का फायदा

  • लिपस्टिक लगाने से औरते पहले से और खूबसूरत लगती है ।
  • सभी श्रृंगारों में से Lipistik एक है । जिसके कारण चेहरे पर तेज दिखाई देता है । इसको लगाने से मन में आलस नहीं होतें हैं ।
  • लाल रंग वाली लिपस्टिक लगाने से मंगल ग्रहः का प्रभाव दिखाई देने लगता है ।
  • सभी रंगो का प्रभाव अलग अलग पड सकते है । गुलाबी रंग का लिपस्टिक लगाने से शुक्र का आपके ऊपर प्रभाव पड़ सकता है।
  • अधिकतर लड़कियो का होठ फटे हुए होते है । अच्छा ब्रांड का लिपस्टिक लगाने से होठ सॉफ्ट और चमकीला हो जाता है।
  • लिपस्टिक पैरावैगनी किरणों से बचाती है । यहाँ तक की धूल मिटटी से बचाती है ।
  • लिपस्टिक लगाने से महिलाये खुश और चंचल दिखती है। और उनका दिमाग भी तेज चलता है।
  • औरतें को चाहिए की लिपस्टिक ठंठी स्थान पर रखें इससे लिपस्टिक लंबे समय तक चलेंगे ।

लिपस्टिक लगाने से हानि क्या है।

लोकल लिपस्टिक का यूज करने से होठ खराब हो सकता है । और लोकल लिपस्टिक का रंग अच्छा नहीं होता है । इससे ईनफेक्सन होने का खतरा रहता है।

लिपस्टिक का जब भी यूज करे अच्छे ब्रांड ही खरीदे । मार्किट में ऐसे बहुत सी लिपस्टिक है । जिससे हानि ही हानि हो सकती है ।

लिपस्टिक जब भी खरीदे जाँच परख कर ही खरीदे । नही तो अच्छे के चक्कर में डुप्लीकेट प्रोडक्ट मिल सकता है।

Also read

ugc विश्वविद्यालय अनुदान आयोग क्या है ?

जानिये IGNOU / इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top