Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 आवेदन कैसे करें ?

Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 के लिए KVS के तरफ से एक Notification जारी किया गया है | इसमे बताया गया है की केन्द्रीय विद्यालय में आवेदन 01 मार्च से लिया जा सकता है |

अगर आप Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 में शामिल होना चाहते हो  तो KVS के ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन submit करें |

Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 में सभी update जानने के लिए विभाग  ने एंड्राइड application का feature प्रदान की है | आप स्मार्ट फ़ोन पर भी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हो |

शैक्षणिक सत्र Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 में कक्षा – 1 में नामांकन करवाने के लिए दिनांक 01/03/2019  से 19/03/2019 तक ऑनलाइन आवेदन माँगा जा रहा है | आवेदन submission के लिए ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.in पर विजिट करें |

अगर आप कक्षा – 2 की ऊपर के कक्षाओं में एडमिशन लेना चाहते हो तो offline पंजीकरण दिनांक 02/04/2019 से 09/04/2019 शाम 4 बजे तक आवेदन किया जायेगा | Notification में काहा गया है की सभी कक्षाओं के आयु का गणना 31 / 03 / 2019 को किया जायेगा |

आवेदन करने के लिए जरुरत दस्तवेज

आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित दस्तवेज पास में रख ले |

  • Otp कोड प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर
  • एक ईमेल आयडी
  • आवेदक का डिजिटल फोटोग्राफ
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पात्र का स्कैन कॉपी
  • सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तवेज जैसे – बी.पी.एल प्रमाण पत्र
  • माता / पिता के स्तनान्त्रण का विवरण

वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा – निर्देश को जरुर पढ़ें |

bstc क्या है ?

Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 के लिए आवेदन कैसे करें ?

केन्द्रीय विद्यालय में आवेदन करने के लिए इन सभी बातों पर ध्यान देना अति आवश्यक है |

  • सबसे पहले दिशा निर्देश को पढना |

इस पेज पर फॉर्म भरने से संबंधित सभी निर्देश दिया है | आपको सभी निर्देश को पढने के बाद ही आवेदन भरने है |

  • केन्द्रीय विद्यालय के वेबसाइट पर पंजीकरण करना |

Kvsonlineadmission.in पर आने के बाद स्वयं के डिटेल्स ( नाम , ईमेल , मोबाइल  नंबर ) से रजिस्ट्रेशन करना होता है |

  • आवेदन पात्र भरना और दस्तवेज को अपलोड करना |

यहाँ पर जो फॉर्म खुलता है इसमे application के सभी पार्ट को भरने के बाद दस्तवेज को upload करें |

  • फॉर्म की समीक्षा करना , घोषणा की जाँच करना तथा फॉर्म जमा करना |

फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद गलतियाँ चेक करना अनिवार्य है | घोषणा पत्र को पढ़े और समझें |  preview पर क्लिक करके देखें | अगर आपका आवेदन में कोई कमी नहीं है तो submit बटन पर क्लिक करें |

आवेदन करने के बाद भी डायलोग बॉक्स में पूछता है की क्या आप वास्तव में submit करना चाहते है | अगर हाँ तो yes कर दे |

आवेदन submit करने के बाद register mobile number पर एक submission कोड भेजा जाता है | एक बार आवेदन भरे जाने के बाद कोई भी बदलाव नहीं किया ज सकता है | इसीलिए फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदन को जांचें |

Kendriya Vidyalaya Admission 2019

आवेदन में गलती हो जाने पर क्या करें ?

आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के गलतियाँ हो जाने के बाद पहले वाले आवेदन को रद्द करना होगा | आवेदन रद्द करने के लिए पहले वाला Login code की जरुरत होगी |

सबसे पहले वेबसाइट पर login करें | आवेदन रद्द करने के लिए cancel your submitted application नामक button पर क्लिक करें | ऐसा करने से आपके Register mobile नंबर पर एक otp भेजा जायेगा | otp सबमिट करने के बाद आपका आवेदन रद्द हो जायेगा | आपको email पर भी सूचित किया जाता है | फिर आप new रजिस्ट्रेशन कर सकते हो |

ध्यान रहे आपका पिछला submission code मान्य नही होगा | New Registration करने पर new सबमिशन  कोड प्रदान किया जाता है |

इस तरह से आप Kendriya Vidyalaya Admission 2019 – 20 आवेदन फॉर्म को submit कर सकते हो | इससे संबंधित जानकरी जानने के लिए वेबसाइट पर कमेंट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top