कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (KARTET) पद हेतु बम्पर भर्ती 2020

स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department, Karnataka) के अंतर्गत कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Karnataka Teachers Eligibility Test (KARTET) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)  में रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Karnataka Teachers Eligibility Test

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि25 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2020
शुल्क भुगतान करने की तिथि25 फरवरी 2020
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि07 मार्च 2020
पेपर – I और II परीक्षा की तिथि15 मार्च 2020

 

 

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीपेपर  – I or II onlyI & II
सामान्य , 2A, 2B, 3A and 3B700 रुपये |1000 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /CI only350 रुपये |500 रुपये |

 

 

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

पेपर – 1: – कम से कम 50% अंकों के साथ पीयूसी / सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष), 2- साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (जो भी नाम से जाना जाता है), (बी.एल.एड)

पेपर – I और II: – कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक, प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा, (बी.एड), (बी.एल.एड)

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के लिए फॉर्म भर सकते है |

Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2020 पद पर बम्पर भर्ती 2020

पश्चिम मध्य रेलवे Jabalpur के अंतर्गत Apprentice हेतु 1273 भर्ती 2020

Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentice पदों पर भर्ती 2019

लघु जल संसाधन विभाग (MHRD) के अंतर्गत Junior Engineer पद हेतु भर्ती 2020

Maharashtra Teachers Eligibility Test 2019-2020 हेतु आवेदन करने का मौका

कर्नाटक बैंक लिमिटेड (KBL) के अंतर्गत Probationary Officer (Scale-I) हेतु आवेदन आमंत्रित भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top