ज्वाइन इंडियन आर्मी Join Indian Army एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 47 वाँ पाठ्यक्रम 2020

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

ज्वाइन इंडियन आर्मी (Join Indian Army) के अंतर्गत एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 47 वाँ पाठ्यक्रम (NCC Special Entry Scheme 47Th Course (अप्रैल 2020) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता है तो वह ऑनलाइन आवेदन भर सकता है | आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना अवश्य पढ़ें |

विभाग में कुल 55 शीट रिक्त है | इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को कसी भी स्ट्रीम से 50 % अंको के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए | कैंडिडेट को फिजिकल योग्यता को भी पूरा करना होगा |

ज्वाइन इंडियन आर्मी एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 47 वाँ पाठ्यक्रम 2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 10 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2019

आयु सीमा

उम्मीदवार का उम्र 01 जनवरी 2020 तक 19 से 25 वर्ष के बिच होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

  अनारक्षित Battle Casualties
एन.सी.सी. पुरुष 45 05
एन.सी.सी महिला 04 01

शारीरिक मानक

ऊंचाई पुरुष 157.5 CMS
ऊंचाई महिला 155 CMS
दौड़ (दौड़ना) 2.4 किलोमीटर मात्र 15 मिनट में |

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सबसे पहले पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | वेबसाइट पर जाने के बाद Officers Entry Apply / Login पर क्लिक करें | इसके बाद Registration पर क्लिक करें |

अब आप Candidates का पंजीकरण कर सकते है |

ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

अब आप ज्वाइन इंडियन आर्मी के अंतर्गत एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 47 वाँ पाठ्यक्रम का फॉर्म पूर्ण रूप से Filled कर सकते है |

आंध्र प्रदेश स्टेट सीओ -ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड vacancy

बिहार आंगनवाडी सुपरवाइजर भर्ती 2019-20

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top