-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetआईआरसीटीसी एप से टिकट कैंसिल कैसे करें?

आईआरसीटीसी एप से टिकट कैंसिल कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IRCTC app se ticket cancel kaise karen: आईआरसीटीसी एप से टिकट कैंसिल करना बहुत ही आसान है, क्योंकि आईआरसीटीसी एप में मात्र 2 मिनट में टिकट कैंसिल करने का ऑप्शन मौजूद है |

टिकट कैंसिल करने के बाद हुए रिफंड मनी आपके अकाउंट में रिसीव हो जाते हैं, लेकिन टिकट कैंसिल करने से पहले रिफंड के नियमों के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है |

यदि आप टिकट कैंसिल करते हैं तो टिकट का पैसा तभी रिफंड होंगे जब आप Chart Prepared होने के 24 घंटा पहले टिकट कैंसिल करेंगे |

यदि आप टिकट कैंसिल के नियमों को पढ़ना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के कैंसिल पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं |

irctct-app-ticket-cancel
IRCTC app se ticket cancel

IRCTC app se ticket cancel kaise karen

आईआरसीटीसी एप से टिकट कैंसिल करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं |

आईआरसीटीसी एप डाउनलोड करें व लॉगिन करें |

Login करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड और एमपी का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अकाउंट में Login होने के बाद ट्रांजैक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर अनेको ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें My Bookings के ऑप्शन पर क्लिक करें |

यहां पर सभी टिकट का लिस्ट दिखाई देगा, जो पहले से बुक किया रहेगा |

जीस टिकट को आप कैंसिल करना चाहते हैं उस टिकट को सेलेक्ट करें |

ऐप के टॉप में राइट साइड 3 बिंदु पर क्लिक करें |

कैंसिल टिकट कैप्शन पर क्लिक करें |

जीस टिकट को कैंसिल करना चाहते हैं उस टिकट को सेलेक्ट करें |

नीचे दिए गए कैंसिल टिकट के बटन पर क्लिक करें |

यहां पर एक पॉपअप पेज ओपन होगा और Confirm बटन पर क्लिक करें|

आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा |

यह भी पढ़े: वोटर कार्ड का डिटेल्स निकलने का तरीका

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post